नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (10 मई) शाम सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के कुछ ही घंटों बाद जम्मू-कश्मीर और पंजाब में संघर्षविराम उल्लंघन की खबरें आईं.
शनिवार रात जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में सवाल किया, ‘सीजफ़ायर का क्या हुआ? श्रीनगर में चारों ओर धमाकों की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं.’
What the hell just happened to the ceasefire? Explosions heard across Srinagar!!!
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025
वहीं, गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने भी कहा, ‘कच्छ ज़िले में कई ड्रोन देखे गए हैं. अभी पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू किया जाएगा.’
Several drones have been spotted in the Kutch district. A complete blackout will be implemented now. Please stay safe,Don’t panic.
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) May 10, 2025
अमृतसर में भी डिप्टी कमिश्नर ने एक बयान जारी कर लोगों से कहा कि एहतियात के तौर पर ब्लैकआउट लागू किया गया है. सभी अपील कि वे बाहर न निकलें, घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें. कृपया शांत रहें और सभी निर्देशों का पालन करें.
Dear Citizens,
The blackout has already been implemented as a precautionary measure. We request everyone to stay indoors, away from windows, and remain calm.
Please avoid spreading any unverified or false information. Your cooperation is appreciated.
Regards,
DC Amritsar— Deputy Commissioner Amritsar (@dc_amritsar) May 10, 2025
इस पूरे मामले को लेकर शनिवार देर रात भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने एक विशेष प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि जिस समझौते पर हम पहुंचे हैं उसका लगातार उल्लंघन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से हो रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था. पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तान की तरफ़ से इस समझौते का घोर उल्लंघन हो रहा है. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है. ये अतिक्रमण अत्यंत ही निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए ज़िम्मेदार है.’
क़रीब ढाई मिनट की इस प्रेस ब्रीफिंग में विक्रम मिसरी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे.’
उन्होंने कहा कि सेना ने इस स्थिति पर कड़ी नज़र रखी हुई है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख़्त कदम उठाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं.
Repeated violations of the Understanding reached today between the DGsMO of India & Pakistan have occurred. These breaches are being met with an adequate and appropriate response. Pakistan must act responsibly and prevent further violations. Our Armed Forces remain vigilant and… pic.twitter.com/znEfrmYXJW
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) May 10, 2025
मालूम हो कि शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम क़रीब 5.30 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फ़ायर की जानकारी दी थी.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 10, 2025
इसके बाद विदेश मंत्री मार्को रुबियो, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इसहाक़ डार और भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से इस ख़बर की पुष्टि की गई.
हालांकि, भारतीय सेना ने सीज़फ़ायर की घोषणा के साथ ही कहा, ‘सेना सीज़फ़ायर को लेकर बनी सहमति का पालन करेगी, लेकिन भारत की संप्रभुता बनाए रखने के लिए सेना ‘सतर्क’ रहेगी.’
Watch | Special Briefing by Ministry of Defence on Operation Sindoor | May 10, 2025 | 🇮🇳
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) May 10, 2025
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, ‘आतंकवाद के सभी रूपों के ख़िलाफ़ भारत ने लगातार कठोर और न झुकने वाला रुख़ अपनाया है. वो ऐसा करना जारी रखेगा.’
India and Pakistan have today worked out an understanding on stoppage of firing and military action.
India has consistently maintained a firm and uncompromising stance against terrorism in all its forms and manifestations. It will continue to do so.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 10, 2025
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की शुरुआत बीते महीने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हुई थी. इस हमले में 26 लोगों मारे गए थे, जिसमें से ज्यादातर पर्यटक थे.
भारत ने इस हमले की जवाबी कार्रवाई के रूप में छह और सात मई की दरमियानी रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. पाकिस्तान ने इस हमले में कई लोगों की मौत के साथ बड़े नुक़सान को स्वीकार किया था.
मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान दोनों पड़ोसी देश हैं और बीते कुछ दिनों में दोनों के बीच गंभीर तनाव देखने को मिला. करीब चार दिनों तक दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सैन्य अभियान चलाए, जिसके बाद शनिवार को सीज़फ़ायर की घोषणा की गई.
