नई दिल्ली: उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से कम से कम लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य श्रद्धालु घायल हैं.
मीडिया खबरों के मुताबिक, ये भगदड़ मुख्य मंदिर की ओर जाने वाले मंदिर मार्ग पर बनी सीढ़ियों पर हुई.
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि बिजली का करंट लगने की अफवाह के कारण यह हादसा हुआ.
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि भगदड़ से पहले मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा हो गई थी.
इस घटना से जुड़ी तस्वीरों में घायल श्रद्धालुओं को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते और कई लोगों का इलाज करते हुए देखा जा सकता है. इस हादसे में कुल 55 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट करके इस घटना पर दुख जताया है.
सोशल मीडिया मंच एक्स पर उन्होंने लिखा, ‘हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. उत्तराखंड एसडीआरएफ़, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौक़े पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.’
हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। @uksdrf, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 27, 2025
इस बीच उत्तराखंड सरकार ने भगदड़ की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के लिए 2 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है. वहीं घायलों को 50 हज़ार रुपये की सहायता दी जाएगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि भगदड़ की घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं.
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 27, 2025
इस हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने शुरुआत में छह मौतों की पुष्टि करते हुए कहा, ‘पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया गया. लगभग 35 घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से छह की मौत की पुष्टि हो चुकी है. भगदड़ का मुख्य कारण बिजली के करंट की अफवाह से फैली दहशत प्रतीत होता है.’
VIDEO | Mansa Devi Temple Stampede: Pramendra Singh Dobal, SSP Haridwar, says, “The police force reached the spot immediately and began the rescue operation. Around 35 injured were admitted to the hospital, out of which the deaths of six people have been confirmed.”
(Full video… pic.twitter.com/cP5oVEjRx9
— Press Trust of India (@PTI_News) July 27, 2025
मालूम हो कि यह हादसा ऐसे समय में हुआ है, जब सावन के महीने में शहर के सभी तीर्थस्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. हरिद्वार शिवभक्तों, कांवड़ियों के लिए भी एक प्रमुख स्थल है, जो इस दौरान गंगा जल लेने शहर आते हैं.
इस घटना में घायल बिहार के एक घायल श्रद्धालु ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मंदिर में अचानक भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके कारण भगदड़ मच गई. जैसे ही लोगों ने भीड़ से बाहर निकलने की कोशिश की, वे गिर गए और उनका हाथ टूट गया.
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से गहरा दुख हुआ है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है.’
“Deeply saddened by loss of lives”: PM Modi on Mansa Devi Temple stampede
Read @ANI Story |https://t.co/HE1dHAekh7#PMModi #MansaDeviTemple #HaridwarStampede pic.twitter.com/nwpCm3niZz
— ANI Digital (@ani_digital) July 27, 2025
गौरतलब है कि अभी बीते महीने ही 15 जून को केदारनाथ मंदिर के पास एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई थी.
इससे पहले 8 मई को उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम जा रहे एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोगों की मौत हो गई थी.
