बिहार चुनाव: महागठबंधन ने तेजस्वी को सीएम, मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया

महागठबंधन ने बिहार के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव और उपमुख्यमंत्री का चेहरा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को घोषित किया है. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. नेताओं ने एकजुट होकर बिहार में बदलाव और एनडीए सरकार को हटाने का आह्वान किया.

बिहार चुनाव में कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करते हुए कहा, 'यह फैसला कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता विपक्ष राहुल गांधी और अन्य सभी नेताओं की सहमति से लिया गया है.'

नई दिल्ली: बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है. यह जानकारी कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को होटल मौर्य (पटना) में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) प्रमुख मुकेश सहनी को महागठबंधन का उप मुख्यमंत्री का चेहरा बताया गया है. महागठबंधन में तरकार की खबरों के बीच इस प्रेस वार्ता के माध्यम से तमाम वरिष्ठ नेताओं ने एकजुट होकर बिहार में बदलाव लाने का आह्वान किया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा:

महागठबंधन के सभी नेताओं ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर खरा उतरुंगा. हम साथ मिलकर ‘डबल इंजन’ वाली भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. हम सभी ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर दी, लेकिन एनडीए में नीतीश कुमार जी के साथ अन्याय हो रहा है. उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा भी घोषित नहीं किया जा रहा है. सच यही है कि भाजपा, नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. अमित शाह खुद इस बात पर मुहर लगा चुके हैं कि विधायक दल की संख्या मुख्यमंत्री तय करेगी. सवाल है- हर बार तो मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाता रहा है, लेकिन इस बार ऐसी बात क्यों कही जा रही है?

मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को महागठबंधन का उपमुख्यमंत्री चेहरा बनाया गया है, यह जानकारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने दी.

गहलोत ने कहा, ‘उनकी यात्रा संघर्ष और धैर्य से भरी रही है. उन्होंने हमेशा गरीबों के लिए खड़ा रहकर अपने समुदाय की सेवा की है.’ उन्होंने यह भी बताया कि महागठबंधन का दूसरा उप मुख्यमंत्री चेहरा बाद में घोषित किया जाएगा.

‘जनता बदलाव चाहती है’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अन्याय हो रहा है. एनडीए ने अभी तक मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस या पुष्टि नहीं की है. हम लंबे समय से कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को अगला मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा. खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसकी पुष्टि की है.’

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, ‘देश और राज्य की स्थिति देखकर चिंतित होना स्वाभाविक है. जिस तरह से एनडीए सरकार काम कर रही है, वह देश और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के लिए खतरा है. लोग चिंतित हैं. अगर आप इसकी निंदा करेंगे, तो चाहे आप पत्रकार हों, सेलिब्रिटी हों या कोई और, जेल जा सकते हैं. पूरी जनता बिहार की ओर देख रही है, लोग बदलाव चाहते हैं.’

तेजस्वी यादव के साथ अशोक गहलोत, बिहार कांग्रेस इंचार्ज कृष्णा अल्लावरु, भाकपा (माले) नेता दीपंकर भट्टाचार्य और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद थे.

भट्टाचार्य ने कहा, ‘बिहार का ये चुनाव- नौजवानों के लिए है, जो नौकरी मांगने पर लाठी खाते हैं. महिलाओं के लिए है, जिन्हें कर्जदार बना दिया गया है. किसानों के लिए है, जिनकी जमीनें छीनी जा रही हैं. ऐसे में हम पूरे देश को आश्वस्त करना चाहेंगे कि बिहार, ये भ्रष्ट सरकार बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है.’