पुलिस ने बताया कि घटना असम के होजई ज़िले के लंका थाना क्षेत्र के बामुनगांव में हुई. मृतक के पहचान बामुनगांव निवासी हिफ़ज़ुर रहमान के रूप में हुई. स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि बीते 12 अगस्त की देर रात एक घर से दो भैंस चोरी करने की कोशिश करते समय उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया.
पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी ज़िले के एक सीमावर्ती गांव का मामला. मृतक की पहचान मोहम्मद सलमान के रूप में हुई, जो उत्तरी बांग्लादेश के रंगपुर मंडल के पंचगढ़ ज़िले के निवासी थे. घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
सिपहीजाला ज़िले की घटना. पुलिस ने बताया कि सोनामुरा उपसंभाग में जात्रापुर थानाक्षेत्र में ग्रामीणों ने एक युवक को मवेशी चोर समझकर बुरी तरह पीटा. हालत गंभीर होने के चलते स्थानीय अस्पताल ने उसे अगरतला रेफर किया, जहां ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया. मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
घटना खोवई ज़िले की है, जहां ग्रामीणों ने रविवार सुबह पांच मवेशी ले जा रहे एक मिनी ट्रक को अगरतला की तरफ जाते देखा और पीछा कर उसमें सवार तीनों लोगों की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार जांच जारी है और अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िले में हुई घटना. पुलिस ने इस संबंध में अब तक छह लोगों को गिरफ़्तार किया है. मृतक सहित सभी पीड़ित मध्य प्रदेश के अमरकंटक थाना क्षेत्र के मेढ़हाखार गांव के निवासी हैं.
यह घटना रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत डाक हरिपुर गांव की है. मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.