गुजरात सरकार ने विधानसभा में बताया कि गुजरात शिक्षा विभाग में प्रशासनिक अधिकारियों के 1,400 से अधिक पद दिसंबर 2023 तक खाली पड़े थे. अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक पटेल ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा के तहत राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता तेज़ी से गिर रही है और यह अन्य राज्यों की तुलना में कहीं नहीं खड़ा है.
राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा ने यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य बचपन से छात्रों के बीच देशभक्ति को बढ़ावा देना है.