पंजाब के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने लोगों से देश न छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि बेरोज़गारी से लेकर खेती तक, व्यवसाय से लेकर स्कूल तक से जुड़ीं सभी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा.
पंजाब में आम आदमी पार्टी की झाड़ू ऐसी चली है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री समेत 5 पूर्व मंत्री, 54 भाजपा उम्मीदवार, 30 कांग्रेस उम्मीदवार और 27 शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार अपनी जमानत तक जब्त होने से बचा नहीं सके.
कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों समेत कई बड़े नाम आम आदमी पार्टी के लगभग अनजान से चेहरों से चुनाव हारे हैं. वहीं, भाजपा भी अपनी दो ही सीटें बचा सकी.
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर जीत दर्ज कर आम आदमी पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है. कांग्रेस को इनमें से 18 सीटों पर जीत मिली है. अकाली दल ने 3 सीटें हासिल की हैं, जबकि भाजपा के खाते में 2 सीटें आई हैं. निवर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दोनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा.
बीते दिनों आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल राज्य के मुख्यमंत्री बनने के लिए पंजाब में अलगाववादी तत्वों से ‘समर्थन लेने के लिए तैयार’ हैं. केजरीवाल ने इस आरोप का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस जनादेश से जनता ने साफ़ कर दिया है कि केजरीवाल ‘आतंकवादी’ नहीं, बल्कि देश का सच्चा सपूत और देशभक्त है.
वीडियो: उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर 10 फरवरी से लेकर सात मार्च के बीच सात चरणों में मतदान होने हैं. पंजाब में 20 फरवरी को एक चरण में वोट पड़ेंगे. यूपी में आम आदमी पार्टी के प्रभारी और राज्यसभा संसद संजय सिंह से दोनों राज्यों में पार्टी की रणनीति पर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी ने बातचीत की.