नगालैंड विधानसभा चुनाव में 60 में से 37 सीटें जीतने वाले नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और सहयोगी भाजपा ने नेफ्यू रियो के नेतृत्व ने राज्य में अपनी दूसरी गठबंधन सरकार बना ली है. यह लगातार दूसरी बार है कि जीते हुए सभी विधायक सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं.
भाजपा की एस. फांगनोन कोन्याक नगालैंड से राज्यसभा पहुंचने वाली पहली महिला होंगी. कोन्याक दूसरी नगा महिला सांसद भी होंगी. साल 1963 में राज्य के गठन के बाद से नगालैंड को केवल एक महिला सांसद रानो एम. शैज़ा मिली थीं, जो 1977 में लोकसभा के लिए चुनी गई थीं.