भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बनीं शिवांगी

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर की रहने वाली शिवांगी नौसेना के डॉर्नियर निगरानी विमान उड़ाएंगी. वह पिछले साल नौसेना में शामिल हुई थीं.

New Delhi: In this undated photo, Sub-lieutenant Shivangi gives thumbs up. Shivangi on Monday, Dec. 2, 2019, became the first woman pilot to join the Indian Navy on completion of operational training. Hailing from Muzzafarpur in Bihar, Shivangi joined operational duties at Kochi naval base and will be flying the Naval Dornier surveillance aircraft. (PTI Photo)(PTI12_2_2019_000192B)

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर की रहने वाली शिवांगी नौसेना के डॉर्नियर निगरानी विमान उड़ाएंगी. वह पिछले साल नौसेना में शामिल हुई थीं.

New Delhi: In this undated photo, Sub-lieutenant Shivangi gives thumbs up. Shivangi on Monday, Dec. 2, 2019, became the first woman pilot to join the Indian Navy on completion of operational training. Hailing from Muzzafarpur in Bihar, Shivangi joined operational duties at Kochi naval base and will be flying the Naval Dornier surveillance aircraft. (PTI Photo)(PTI12_2_2019_000192B)
नौसेना की पहली महिला पायलट शिवांगी. (फोटो: पीटीआई)

कोच्चि: सब लेफ्टिनेंट शिवांगी अपना प्रशिक्षण पूरा कर सोमवार को भारतीय नौसेना में शामिल होने वाली पहली महिला पायलट बन गई हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली शिवांगी नौसेना के डॉर्नियर निगरानी विमान को उड़ाएंगी. शुरुआती प्रशिक्षण के बाद पिछले साल शिवांगी नौसेना में शामिल हुई थीं.

रक्षा प्रवक्ता ने कोच्चि में बताया कि नौसेना दिवस के दो दिन पहले बल में शामिल होने वाली शिवांगी प्रशिक्षण पूरा कर भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बन गयी हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोच्चि नेवल बेस पर पत्रकारों से बातचीत में शिवांगी ने कहा, ‘यह मेरे और मेरे माता-पिता कि लिए गर्व की बात है. यह एक अलग तरह की अनुभूमि है. मैं काफी लंबे समय से इसका इंतजार कर रही थी और अब मैं यहां हूं. मैं इसे बता नहीं सकती… यह एक महान अनुभूति है. अब मुझे तीसरे चरण के प्रशिक्षण का इंतजार है.’

उन्होंने कहा, ‘नौसेना में हमेशा से महिलाएं रही हैं. हालांकि उन्होंने यहां कभी विमान नहीं उड़ाया है. यह कुछ अलग है. पहली बार कोई महिला विमान उड़ाएगी. यह उन महिलाओं के लिए अवसर बनाएगा जो रक्षा सेवाओं में शामिल होना चाहती हैं.’

मालूम हो कि बीते अगस्त में महीने में एस. धामी भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट बनीं. धामी गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में चेतक हेलीकॉप्टर यूनिट की फ्लाइट कमांडर हैं. कमांडिग ऑफिसर के बाद फ्लाइट कमांडर किसी यूनिट में दूसरे नंबर का अधिकारी होता है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)