कोरोना वायरस: लगातार तीसरे दिन नए मामलों की संख्या 11 हज़ार से अधिक, अब तक 9,520 की मौत

कोरोना वायरस से चौथे सर्वाधिक प्रभावित देश भारत में संक्रमण के अब तक 332,424 मामले सामने आ चुके हैं. मृतकों की संख्या के लिहाज़ से भारत विश्व में नौवें स्थान पर है. पूरे विश्व में अब तक 4.33 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

//
Bengaluru: A CISF personnel checks the ID of a passenger at Kempegowda International airport after authorities eased restrictions, during the ongoing COVID-19 nationwide lockdown, in Bengaluru, Tuesday, June 2, 2020. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI02-06-2020_000209B)

कोरोना वायरस से चौथे सर्वाधिक प्रभावित देश भारत में संक्रमण के अब तक 332,424 मामले सामने आ चुके हैं. मृतकों की संख्या के लिहाज़ से भारत विश्व में नौवें स्थान पर है. पूरे विश्व में अब तक 4.33 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

Bengaluru: A CISF personnel checks the ID of a passenger at Kempegowda International airport after authorities eased restrictions, during the ongoing COVID-19 nationwide lockdown, in Bengaluru, Tuesday, June 2, 2020. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI02-06-2020_000209B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 11,000 से ज्यादा यानी 11,503 मामले सामने आए हैं और सोमवार सुबह तक संक्रमण के मामले बढ़कर 332,424 हो गए. इसके अलावा संक्रमण से 24 घंटे के दौरान 325 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 9,520 पर पहुंच गई है.

अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश है.  अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, भारत संक्रमण से मौत के मामले में नौवां देश है.

यह लगातार तीसरा दिन है, जब भारत में नए मामलों की संख्या 11 हजार से अधिक रही है और लगातार चौथा दिन है, जब नए मामलों की संख्या 10 हजार से अधिक रही है.

बीते 14 जून को बीते 24 घंटे में 11,929 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक का सर्वाधिक है. 13 जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 11,458 मामले सामने आए थे. इस दिन पहली बार नए मामलों की संख्या ने 11 हजार का आंकड़ा पार किया था. 12 जून को पहली बार 10 हजार को आंकड़ा पार करते हुए इनकी संख्या 10,956 दर्ज की गई थी.

इससे पहले चार जून से 11 जून तक इनकी संख्या लगातार आठ दिन नौ हजार से अधिक रही है. 11 जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 9,996 मामले, 10 जून को कुल 9,985 मामले,  नौ जून को 9,987 मामले, आठ जून को 9,983 मामले, सात जून को 9,971 मामले, छह जून को 9,887 मामले, पांच जून को 9,851 मामले और चार जून को इनकी संख्या 9,304 थी.

इससे पहले 31 मई से लेकर तीन जून यानी लगातार चार दिनों तक नए मामलों की कुल संख्या आठ हजार के पार रही थी. 31 मई को यह आंकड़ा 8,380, एक जून को 8,392, दो जून को 8,171 था और तीन जून को बीते 24 घंटे के दौरान 8,909 नए मामले सामने आए थे.

इसी तरह एक दिन या 24 घंटे में मरने वालों की संख्या की बात करें तो 12 जून को पहली बार ऐसा हुआ, जब यह संख्या 400 के करीब यानी 397 पहुंच गई थी. 13 जून की सुबह तक 386 लोगों की मौत का आंकड़ा एक दिन में मरने वालों का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. 14 जून को 311 लोगों की मौत हुई थी.

11 जून को 24 घंटे के दौरान 357 लोगों की जान गई थी. इस दिन मरने वालों की संख्या पहली बार 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से लगातार पांच दिन से बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

इससे पहले 10 जून को बीते 24 घंटे के दौरान 279 लोगों की मौत हुई थी. नौ जून को 266, आठ जून को 206, सात जून को 287, छह जून को 294 लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले पांच जून को 24 घंटे के दौरान 273 और चार जून को 260 लोगों की मौत दर्ज की गई थी.

बहरहाल स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 153,106 लोगों कर इलाज चल रहा है वहीं 169,797 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि इस हिसाब से 51.07 फीसद मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.

बीते 24 घंटे में संक्रमण से मरने वाले 325 लोगों में से 120 लोग महाराष्ट्र से, 56 दिल्ली से, गुजरात से 29 और तमिलनाडु से 38 लोग शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश में 14 और लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में 12-12, राजस्थान और हरियाणा में दस-दस लोगों की मौत हुई है.

कर्नाटक में पांच लोगों की, जम्मू कश्मीर में चार, तेलंगाना और पुदुचेरी में तीन-तीन, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब में दो-दो लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश ओर ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

कोरोना वायरस से अब तक कुल 9,520 लोग जान गंवा चुके हैं. इसमें से महाराष्ट्र में अब तक 3,950 लोगों की, गुजरात में 1,477 लोगों की और दिल्ली में 1,327 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

पश्चिम बंगाल में 475, मध्य प्रदेश में 459, तमिलनाडु में 435 और उत्तर प्रदेश में 399 लोगों की मौत हो गई है. राजस्थान में 292, तेलंगाना में 185, हरियाणा में 88 ,कर्नाटक में 86 ,आंध्र प्रदेश में 84, पंजाब में 67, जम्मू कश्मीर में 59, बिहार में 39, उत्तराखंड में 24 और केरल में 19 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

ओडिशा में अब तक 11, झारखंड, छत्तीसगढ़ और असम में आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश में सात लोगों की मौत हो चुकी है.

मंत्रालय के अनुसार चंडीगढ़ और पुदुचेरी में पांच, मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

संक्रमण के सर्वाधिक 107,958 मामले महाराष्ट्र में है. तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 44,661, दिल्ली में 41,182, गुजरात में 23,544, उत्तर प्रदेश में 13,615, राजस्थान में 12,694, पश्चिम बंगाल में 11,087 और मध्य प्रदेश में 10,802 मामले सामने आए हैं.

आंध्र प्रदेश में 6,163, जम्मू कश्मीर में 5,041, तेलंगाना में 4,974, ओडिशा में 3,909 और असम में 4,049 मामले सामने आए हैं.

पंजाब में 3,140, केरल में 2,461, उत्तराखंड में 1,819 और झारखंड में1,745 मामले सामने आए हैं.

छत्तीसगढ़ में 1,662, त्रिपुरा में 1,076, गोवा में 564, हिमाचल प्रदेश में 518, मणिपुर में 549, लद्दाख और चंडीगढ़ में 352 मामले हैं.

पुदुचेरी में 194, नगालैंड में 168, मिजोरम में 112, अरुणाचल प्रदेश में 91, सिक्किम में 68, मेघालय में 44 और अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 38 मामले हैं.

दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में कुल 36 मामले सामने आए हैं.

पूरी दुनिया में अब तक 4.33 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 433,930 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,935,698 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,094,069 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 115,732 हो चुकी है.

ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 43,332 लोगों की मौत हो चुकी है और यहां संक्रमण के 867,624 मामले सामने आए हैं.

रूस में संक्रमण के कुल मामले 536,484 हो गए हैं और यहां अब तक 7,081 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

ब्रिटेन में संक्रमण 297,342 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 41,783 है.

ब्रिटेन के बाद स्पेन में संक्रमण के 243,922 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 27,136 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 236,989 मामले आए हैं और 34,345 लोगों की मौत हुई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)