कोरोना वायरस: लगातार दूसरे दिन नए मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि, पहली बार 13 हज़ार के पार हुए

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 380,532 हो गए और मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,573 हो गई है. भारत मौत की संख्या के लिहाज़ से विश्व में आठवें नंबर पर है. पूरे विश्व में इस महामारी से 4.54 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

//
(फोटो: रॉयटर्स)

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 380,532 हो गए और मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,573 हो गई है. भारत मौत की संख्या के लिहाज़ से विश्व में आठवें नंबर पर है. पूरे विश्व में इस महामारी से 4.54 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के नए मामलों ने एक बार फिर रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की है. शुक्रवार सुबह तक बीते 24 घंटे के दौरान अब तक के सर्वाधिक 13,586 मामले सामने आए हैं.

इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 380,532 हो गए और एक दिन में 336 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 12,573 हो गई है.

अब एक दिन या 24 घंटे में संक्रमण नए मामलों की बात करें तो बीते 18 जून को बीते 24 घंटे के दौरान 12,881 मामले दर्ज किए गए थे, 17 जून को 10,974, 16 जून को 10,667, 15 जून को 11,503 और 14 जून को बीते 24 घंटे में 11,929 नए मामले सामने आए थे.

13 जून को 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 11,458 मामले सामने आए थे. इस दिन पहली बार नए मामलों की संख्या ने 11 हजार का आंकड़ा पार किया था. 12 जून को पहली बार 10 हजार को आंकड़ा पार करते हुए इनकी संख्या 10,956 दर्ज की गई थी. इस तरह से बीते आठ दिनों में नए मामलों की संख्या 10 हजार से 13 हजार के पार हो गए.

इससे पहले चार जून से 11 जून तक इनकी संख्या लगातार आठ दिन नौ हजार से अधिक रही थी.

अब एक दिन या 24 घंटे में कोरोना वायरस से मरने वालों की बात करें तो 18 जून को यह आंकड़ा 334 लोगों का था.

17 जून को यह आंकड़ा 2,003 था. हालांकि इसमें अचानक हुई वृद्धि महाराष्ट्र और दिल्ली द्वारा अपने यहां मौत के आंकड़ों में संशोधन किए जाने की वजह से हुई. महाराष्ट्र ने अपने यहां मौत के आंकड़ों में 1,300 से अधिक और दिल्ली ने 400 से अधिक मौतों को शामिल किया था, जो जून और उससे पहले के महीनों में मारे गए थे. इस तरह से 17 जून को भी 300 से अधिक लोगों की मौत दर्ज हुई.

इसी तरह 16 जून को 24 घंटे में 380 लोगों की मौत, 15 जून को 325, 14 जून को 311, 13 जून को दौरान 386 और 11 जून को 357 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. 11 जून को मरने वालों की संख्या पहली बार 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से यह लगातार नौवां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

बहरहाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए आंकड़ों के अनुसार, राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या दो लाख के आंकड़े के पार कर 204,710 हो गई है. फिलहाल 163,248 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘इस तरह अब तक करीब 53.79 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.’

कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल है.

भारत में लगातार आठवें दिन 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. देश में एक से 19 जून के बीच 189,997 मामले सामने सामने आए हैं, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश उन शीर्ष राज्यों में शामिल हैं, जहां मामले तेजी से बढ़े हैं.

आईसीएमआर के अनुसार, 18 जून तक 6,426,627 लोगों की जांच की गई है. इनमें से बृहस्पतिवार को एक दिन में सबसे अधिक 176,959 लोगों की जांच की गई.

आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह तक जिन 336 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 100 लोग महाराष्ट्र के और उसके बाद दिल्ली के 65, तमिलनाडु के 49, गुजरात के 31, उत्तर प्रदेश के 30, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के 12-12, राजस्थान के 10, जम्मू कश्मीर के छह, पंजाब के पांच, हरियाणा और मध्य प्रदेश के चार-चार, तेलंगाना के तीन, आंध्र प्रदेश के दो और असम, झारखंड तथा केरल के एक-एक व्यक्ति शामिल है.

अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोविड-19 महामारी से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के मामले में भारत आठवें नंबर पर है.

आंकड़ों के अनुसार, देशभर में जान गंवाने वाले 12,573 लोगों में से सबसे अधिक 5,751 लोग महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद दिल्ली में 1969, गुजरात में 1591, तमिलनाडु में 625, पश्चिम बंगाल में 518, मध्य प्रदेश में 486, उत्तर प्रदेश में 465, राजस्थान में 323 और तेलंगाना में 195 लोगों की जान गई है.

वहीं हरियाणा में 134, कर्नाटक में 114, आंध्र प्रदेश में 92, पंजाब में 83, जम्मू कश्मीर में 71, बिहार में 44, उत्तराखंड में 26, केरल में 21, ओडिशा तथा झारखंड में 11-11, छत्तीसगढ़ में 10, असम में नौ, हिमाचल प्रदेश में आठ, पुदुचेरी में 7, चंडीगढ़ में छह लोगों ने जान गंवाई.

मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मंत्रालय ने बताया कि जान गंवाने वाले 70 प्रतिशत लोगों को पहले से कोई बीमारी थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण के सर्वाधिक 120,504 मामले महाराष्ट्र में हैं. तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 52,334, दिल्ली में 49,979, गुजरात में 25,601, उत्तर प्रदेश में 15,181, राजस्थान में 13,857 पश्चिम बंगाल में 12,735 और मध्य प्रदेश में 11,426 मामले सामने आए हैं.

हरियाणा में 9,218, कर्नाटक में 7,944, आंध्र प्रदेश में 7518 और बिहार में 7025 मामले हैं. तेलंगाना में 6027, जम्मू कश्मीर में 5,555, असम में 4,777 और ओडिशा में 4512 मामले सामने आए हैं.

पंजाब में 3,615, केरल में 2,794, उत्तराखंड में 2102, छत्तीसगढ़ में 1,946 और झारखंड में 1920 मामले दर्ज किए गए हैं. त्रिपुरा में 1155, गोवा में 705, लद्दाख में 687, मणिपुर में 606 और हिमाचल प्रदेश में 595 और चंडीगढ़ में 374 मामले हैं.

पुदुचेरी में 271, नगालैंड में 193, मिजोरम में 130, अरुणाचल प्रदेश में 103, सिक्किम में 70 मामले हैं.

दादरा एवं नगर हवेली और दमन-दीव में कुल 58 मामले सामने आए हैं. मेघालय और अंडमान निकोबार में अब तक इस वायरस से संक्रमण के 44 मामले सामने आए हैं.

पूरी दुनिया में अब तक 4.54 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 454,513 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,513,725 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,191,200 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 118,435 हो चुकी है.

ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 47,748 लोगों की मौत हो चुकी है और यहां संक्रमण के 978,142 मामले सामने आए हैं.

रूस में संक्रमण के कुल मामले 568,292 हो गए हैं और यहां अब तक 7,831 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

ब्रिटेन में संक्रमण 301,935 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 42,373 है.

ब्रिटेन के बाद स्पेन में संक्रमण के 245,268 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 27,136 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 238,159 मामले आए हैं और 34,514 लोगों की मौत हुई है.

चीन में संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए, कुल 4,634 की मौत

बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 25 मामले देश की राजधानी बीजिंग से हैं. राजधानी में अभी 183 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयेाग (एनएचसी) ने बताया कि देश में बृहस्पतिवार को सामने आए 37 नए मामलों में से 28 घरेलू स्तर पर फैले मामले हैं. इसके अलावा विदेश से आए चार लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पांच लोग बिना किसी लक्षण के संक्रमित पाए गए.

उसने बताया कि घरेलू स्तर पर फैले मामलों में 25 मामले बीजिंग, दो हेबेई प्रांत और एक मामला लियाओनिंग प्रांत में सामने आया है.

आयोग के अनुसार, बृहस्पतिवार को कोविड-19 से किसी की जान नहीं गई.

उसने बताया कि बृहस्पतिवार को बिना किसी लक्षण के पांच लोग संक्रमित पाए गए. ऐसे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 110 हो गई हैं, जिनमें बीमारी के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं. इनमें से 60 लोग विदेश से आए हैं. ये सभी चिकित्सकीय निगरानी में हैं.

नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि बीजिंग के थोक बाजार ‘शिनफादी’ में नए मामले सामने आने के बाद यहां आंशिक लॉकडाउन लागू है. यहां बृहस्पतिवार को घरेलू स्तर पर फैले 25 नए मामले सामने आए हैं और दो लोग बिना किसी लक्षण के संक्रमित पाए गए.

एनएचसी ने बृहस्पतिवार को बताया कि चीन में अभी तक 83,325 पुष्ट मामले सामने आए हैं, जिनमें से 293 लोगों का इलाज जारी है. इनमें से 13 लोगों की हालत गंभीर है.

उसने बताया कि 78,398 ठीक हो चुके हैं और 4,634 लोगों की इससे जान चली गई.

पिछले साल दिसंबर में वुहान से ही यह घातक वायरस फैलना शुरू हुआ था.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)