क्या चाइनीज़ सामान का विरोध करने वाले चीनी निवेश का विरोध करेंगे?

चीन के साथ कारोबारी रिश्तों को सरकार और अर्थव्यवस्था की कामयाबी के रूप में पेश किया जाता है लेकिन जब कभी दोनों देशों में विवाद होता है तब लड़ियों-फुलझड़ियों का विरोध शुरू हो जाता है.

/

चीन के साथ कारोबारी रिश्तों को सरकार और अर्थव्यवस्था की कामयाबी के रूप में पेश किया जाता है लेकिन जब कभी दोनों देशों में विवाद होता है तब लड़ियों-फुलझड़ियों का विरोध शुरू हो जाता है.

boycott-chinese-products-in-india
(फोटो साभार : www.dilsedeshi.com)

चीन से जब भी विवाद होता है वॉट्सएप यूनिवर्सिटी के कुंठा प्रमुख की तरफ से एक मैसेज घुमाया जाने लगता है कि चीन की चीज़ों का बहिष्कार करें. इसके बहाने राष्ट्रवाद का आह्वान किया जाता है.

अब एक और मैसेज घुमाया जा रहा है कि चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील करने वालों, झोला लेकर हम गए थे क्या ख़रीदने. सोचा कि चीन को लेकर थोड़ा रिसर्च करता हूं ताकि विरोध करने वाले थोड़ा बड़ा सोच सकें. कब तक हर दीवाली में लड़ियां-फुलझड़ियां न ख़रीदकर चीन का विरोध करेंगे. लक्ष्य बड़ा होना चाहिए कि चीन को भारत से ही भगा देना है.

2011 में भारत में विदेशी निवेश करने वाले मुल्कों में चीन का स्थान 35 वां था. 2014 में 28 वां हो गया. 2016 मे चीन भारत में निवेश करने वाला 17 वां बड़ा देश है.

विदेश निवेश की रैकिंग में चीन ऊपर आता जा रहा है. बहुत जल्दी चीन भारत में विदेश निवेश करने वाले चोटी के 10 देशों में शामिल हो जाएगा. भारत के लिए राशि बड़ी है मगर चीन अपने विदेश निवेश का मात्र 0.5 प्रतिशत ही भारत में निवेश करता है. (10 अप्रैल, 2017, हिंदुस्तान टाइम्स ने रेशमा पाटिल इंडिया स्पेंड की रिपोर्ट छापी है)

2011 में चीन ने कुल निवेश 102 मिलियन डॉलर का किया था, 2016 में एक बिलियन का निवेश किया, जो कि एक रिकार्ड है. जबकि इंडस्ट्री के लोग मानते हैं कि 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया होगा चीन ने. एक अन्य आंकड़े के अनुसार चीन और चीन की कंपनियों का निवेश 4 बिलियन डॉलर है. (10 अप्रैल 2017, हिंदुस्तान टाइम्स)

कई चीनी कंपिनयों के रीजनल ऑफिस अहमदाबाद में है. अब महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और हरियाणा की तरफ जाने लगे हैं. फरवरी 2017 के चीनी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन की सात बड़ी फोन निर्माता कंपनियां भारत में फैक्ट्री लगाने जा रही हैं.

चीन की एक कंपनी है चाइना रेलवे रोलिंग स्टॉक, इसे नागपुर मेट्रो के लिए 851 करोड़ का ठेका मिला है. चीनी मेट्रो के बहिष्कार को सफल बनाने के लिए नागपुर से अच्छी जगह क्या हो सकती है! ( 15 अक्टूबर 2016 के बिजनेस स्टैंडर्ड सहित कई अख़बारों में यह ख़बर छपी है)

whatsapp china
वॉट्सएप पर प्रसारित हुई एक तस्वीर

चाइना रोलिंग स्टॉक कंपनी को गांधीनगर-अहमदाबाद लिंक मेट्रो में ठेका नहीं मिला तो इस कंपनी ने मुकदमा कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अब इस कंपनी को 10,733 करोड़ का ठेका मिल गया है.

यह ठेका इसलिए रद्द किया गया था कि चाइना रोलिंग स्टाक चीन की दो सरकारी कंपनियों के विलय से बनी है. विशेषज्ञों ने कहा है कि जब हम इतनी आसानी से चीन को निर्यात नहीं कर सकते तो उनकी कंपनियों को क्यों इतना खुलकर बुला रहे हैं. (4 जुलाई 2017 के बिजनेस स्टैंडर्ड में यह ख़बर है)

22 अक्तूबर 2016 के इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर है कि गुजरात सरकार ने चीनी कंपनियों से निवेश के लिए 5 बिलियन डॉलर का क़रार किया है.

अहमदाबाद में क्या इसका कोई विरोध हुआ, क्या होगा? कभी नहीं.

15 दिसंबर 2008 के डीएनए में बंगलुरू से जोसी जोज़फ़ की रिपोर्ट छपी है कि चीन भारत की बड़ी आईटी कंपनियों की जासूसी कर रहा है. भारत की एक बड़ी कंपनी को 8 मिलियन डॉलर की चपत लग गई क्योंकि जिस कंपनी के बिजनेस डेलिगेशन को भारत आना था, वो चीन चली गई.

जब भारतीय कंपनी ने इसका पता किया तो यह बात सामने आई कि चीन की जासूसी के कारण उसके हाथ से ये ठेका चला गया. चीनी हैकरों ने भारतीय कंपनी के सारे डिटेल निकाल लिये थे. उस समय अख़बार ने लिखा था कि खुफिया विभाग मामले की पड़ताल कर रहा है. क्या हुआ पता नहीं.

हां ये हुआ है. 8 जुलाई 2015 के हिंदू में ख़बर छपी है कि कर्नाटक सरकार चीनी कंपनियों के लिए 100 एकड़ ज़मीन देने के लिए सहमत हो गई है.

5 जनवरी 2016 के इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर कहती है कि महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने चीन की दो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी को 75 एकड़ ज़मीन देने का फैसला किया है. ये कंपनियां 450 करोड़ का निवेश लेकर आएंगी.

22 जनवरी 2016 की ट्रिब्यून की ख़बर है कि हरियाणा सरकार ने चीनी कंपनियों के साथ 8 सहमति पत्र पर दस्तख़त किये हैं. ये कंपनियां 10 बिलियन का इंडस्ट्रियल पार्क बनाएंगी, स्मार्ट सिटी बनाएंगी.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की तरह हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर भी चीन का दौरा कर चुके हैं. 24 जनवरी 2016 की डीएनए की ख़बर है कि चीन का सबसे अमीर आदमी हरियाणा में साठ हज़ार करोड़ निवेश करेगा.

समझ नहीं आता है. एक समय इन्हीं कारोबारी रिश्तों को सरकार और अर्थव्यवस्था की कामयाबी के रूप में पेश किया जाता है और जब विवाद होता है तब इन तथ्यों की जगह लड़ियों-फुलझड़ियों का विरोध शुरू हो जाता है.

क्या चीनी सामान का विरोध करने वाले भारत में चीन के निवेश का विरोध करके दिखा देंगे?

संदेश यह है कि ठीक है सीमा पर विवाद है. उसे समझना भी चाहिए लेकिन उससे भावुक होकर घर के गमले तोड़ने से कोई लाभ नहीं है. विवाद सुलझते रहते हैं, धंधा होता रहता है.

मैंने जो डिटेल दी है वो संपूर्ण नहीं है. मीडिया में भारत-चीन के कारोबारी रिश्ते की अनेक कहानियां हैं. आप खुद भी कुछ मेहनत कीजिए.

बाकी चीन का विरोध भी कीजिए, उसमें कुछ ग़लत नहीं है लेकिन जो आपके घर में घुस गया है उससे शुरू कर सकते हैं.

चीन की लड़ियां तो वैसे भी दीवाली के बाद बेकार हो जाती हैं. विरोध कीजिए मगर उसका लक्ष्य बड़ा कर लीजिए.

मैंने यह इसलिए लिखा कि हो सकता है चीनी सामान का विरोध करने वाले पढ़ते नहीं हों या सरकार से पता न चला हो लेकिन अब वो अपनी जानकारी अपडेट कर इस मैसेज को वॉट्सएप यूनिवर्सिटी के कुंठा काका को दे सकते हैं ताकि वहां से सर्टिफाई होकर ये जल्दी ही देश भर में घूमने लगे.

(यह लेख मूलत: रवीश कुमार के ब्लॉग कस्बा पर प्रकाशित हुआ है.)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa pkv games pkv games bandarqq bandarqq dominoqq dominoqq