‘ब्लैक पैंथर’ का किरदार निभाने वाले अमेरिकी अभिनेता चाडविक बोसमैन का कैंसर से निधन

अमेरिका की फिल्म निर्माण कंपनी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 2018 में आई फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ में अभिनेता चाडविक बोसमैन ने पहले अश्वेत सुपर हीरो का किरदार निभाया था, जिसने दुनिया भर में एक अरब डॉलर से ज़्यादा का कारोबार किया था.

/
चाडविक बोसमैन. (फोटो: रॉयटर्स)

अमेरिका की फिल्म निर्माण कंपनी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 2018 में आई फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ में अभिनेता चाडविक बोसमैन ने पहले अश्वेत सुपर हीरो का किरदार निभाया था, जिसने दुनिया भर में एक अरब डॉलर से ज़्यादा का कारोबार किया था.

चाडविक बोसमैन. (फोटो: रॉयटर्स)
चाडविक बोसमैन. (फोटो: रॉयटर्स)

लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड की सुपर हीरो आधारित फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ में मुख्य किरदार निभाने वाले अमेरिकी अभिनेता चाडविक बोसमैन का मलाशय (कोलोन) के कैंसर से निधन हो गया. वह 43 वर्ष के थे.

अभिनेता के परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी करके बताया कि उन्हें 2016 में स्टेज थ्री के कैंसर का पता चला था, जो बाद में स्टेज फोर पर पहुंच गया था. उन्होंने इससे चार साल तक संघर्ष किया.

उनके अंतिम क्षणों में उनकी पत्नी और परिवार साथ में था.

बयान में कहा गया, ‘एक वास्तविक योद्धा की तरह चाडविक इसमें डटे रहे और ऐसी कई फिल्में आपके लिए लाए जिन्हें आपने खूब पसंद किया.’

उन्होंने कहा, ‘मार्शल से लेकर डा 5 ब्लड्स तक, ऑगस्ट विल्सन के नाटक पर आधारित फिल्म मा रायनी ब्लैक बॉटम और भी बहुत सारी- ये सभी फिल्में अनगिनत सर्जरी और कीमोथेरेपी के दौरान फिल्माई गईं. ब्लैंक पैंथर के किंग टी’शैला का किरदार निभाना उनके करिअर के लिए सम्मान की बात थी.’

परिवार की ओर से जारी बयान के अनुसार, उन्होंने इस बीमारी के संबंध में सार्वजनिक तौर पर कभी कुछ नहीं कहा और अनगिनत ऑपरेशन तथा कीमोथेरेपी के बीच लगातार काम करते रहे.

परिवार ने उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और ‘मुश्किल वक्त’ में परिवार की निजता बनाए रखने का अनुरोध किया.

अमेरिका की फिल्म निर्माण कंपनी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 2018 में आई फिल्म ब्लैक पैंथर में उन्होंने पहले अश्वेत सुपर हीरो का किरदार निभाया था. यह फिल्म एक काल्पनिक साम्राज्य वकांडा की कहानी है, जो आलोचकों और दर्शकों द्वारा काफी सराही गई थी.

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, यह पहली कॉमिक बुक आधारित फिल्म थी, जो ऑस्कर फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकित हुई और दुनिया भर एक अरब डॉलर से ज्यादा का कारोबार किया था.

तकनीकी रूप से उन्नत वकंडा के राजा और रक्षक के रूप में उनका चरित्र टी’शैला मुख्यधारा के अमेरिकी कॉमिक्स में पहला अश्वेत सुपरहीरो था, जिसे 1966 में आई फिल्म ‘द फैंटास्टिक फोर’ में चित्रित किया गया था.

अपने करिअर की शुरुआत में बोसमैन में अश्वेत लोगों के प्रतीक जैकी रॉबिनसन को किरदार फिल्म ‘42’ में और जेम्स ब्राउन का किरदार फिल्म ‘गेट ऑन अप’ में निभाया था.

बोसमैन के निधन से हॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है और डेंजल वॉशिंगटन, मार्क रफेलो, क्रिस इवांस और सैमुअल एल. जैक्सन जैसे अभिनेताओं और राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

हॉलीवुड की एक अन्य सुपर हीरो फिल्म में कैप्टन अमेरिका का किरदार निभाने वाले क्रिस इवांस ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं टूट गया हूं. यह दिल तोड़ने वाली बात है. चाडविक खास थे. वह एक प्रतिबद्ध और जिज्ञासु कलाकार थे. उनके द्वारा अभी बहुत सा कमाल का काम किया जाना बाकी था. मैं हमारी दोस्ती के लिए बेहद आभारी हूं. रेस्ट इन पावर, किंग.’

हल्क नाम के एक अन्य सुपर हीरो का किरदार निभाने वाले मार्क रफेलो ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे सिर्फ इतना कहना है कि इस साल अब तक घटीं शोकपूर्ण घटनाओं के दुख को चाडविक बोसमैन का निधन ने और गहरा कर दिया है.’

मार्वल की तमाम सुपर फिल्मों में निक फ्यूरी नाम का प्रसिद्ध किरदार निभाने वाले अभिनेता सैमुअल एल. जैक्सन ने लिखा, ‘चाडविक बोसमैन आपने हमें जो कुछ भी दिया उसके लिए शुक्रिया. हमें इसकी आवश्यकता है और हमेशा हम इससे खुश होंगे! एक प्रतिभाशाली कलाकार और भाई जिसकी कमी बहुत खलेगी.’

उन्होंने कहा, ‘क्या कमाल के व्यक्ति और क्या कमाल की प्रतिभा. भाई, आप सर्वकालिक महान लोगों में एक थे और आपकी महानता सिर्फ एक शुरुआत थी. प्रभु आपसे प्यार करते हैं. रेस्ट इन पावर किंग.’

मार्वल स्टूडियो के अध्यक्ष फीगे और डिज्नी के अध्यक्ष बॉब इगर ने भी अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ट्वीट किया, अथाह नुकसान. ‘ब्लैक पैंथर’ से ‘डा 5 ब्लड्स’ तक चाडविक बोसमैन हर बार स्क्रीन पर ताकत और रोशनी लाए.

बोसमैन हाल ही में स्पाइक ली की वियतनाम युद्ध पर आधारित फिल्म ‘डा 5 ब्ल्ड्स’ में नजर आए थे और साल 2022 में आ रही ‘ब्लैक पैंथर’ फिल्म के सीक्वेल में भी नजर आने वाले थे.

मार्वल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा है, ‘हमारे दिल टूट गए हैं और हमारी संवेदनाएं चाडविक के परिवारवालों के प्रति हैं. आपकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी. रेस्ट इन पीस.’

डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने बोसमैन के निधन पर शोक व्यक्त किया.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘चाडविक बोसमैन की असली ताकत स्क्रीन पर दिखाई गई चीजों से कहीं बड़ी थीं. ब्लैक पैंथर से लेकर जैकी रॉबिन्सन तक, उन्होंने पीढ़ियों को प्रेरित किया और उन्हें दिखाया कि वे कुछ भी बन सकते हैं जो वे चाहते हैं- यहां तक कि सुपर हीरो भी.’

डेमोक्रेटिक पार्टी से उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार एवं भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस ने कहा कि बोसमैन की मौत के बारे में सुनकर उनका दिल टूट गया.

हैरिस ने ट्वीट किया, ‘दिल टूट गया. मेरे दोस्त और साथी चाडविक बोसमैन शानदार, दयालु, विद्वान और विनम्र थे. वह बहुत जल्दी चले गए लेकिन उनकी जिंदगी से बदलाव आया.’

अभिनेता डेंजल वॉशिंगटन ने एक बयान में कहा, ‘वह एक महान आत्मा और एक शानदार कलाकार थे, जो अपने छोटे लेकिन शानदार करिअर के जरिये अनंत काल तक हमारे साथ रहेंगे. ईश्वर चाडविक बोसमैन को आशीर्वाद दे.’

लोकप्रिय टीवी प्रस्तोता ओपरा विन्फ्रे ने बोसमैन ने निधन पर दुख व्यक्त किया.

उन्होंने कहा, ‘सर्जरी और कीमोथेरेपी के बीच पूरी तरह से धीरज दिखाया. इससे करने के लिए साहस, ताकत और शक्ति चाहिए. इसी को गरिमा कहते हैं.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa pkv games pkv games bandarqq bandarqq dominoqq dominoqq bandarqq pkv games dominoqq