कोरोना वायरस: भारत में कुल मामले 81 लाख के क़रीब, विश्व में 4.5 करोड़ के पार

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,088,851 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 121,090 है. विश्व में संक्रमण के कुल मामले 45,029,008 और अब तक 1,181,108 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

/
(फोटो: रॉयटर्स)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,088,851 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 121,090 है. विश्व में संक्रमण के कुल मामले 45,029,008 और अब तक 1,181,108 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

FILE PHOTO: A Junior Doctor holds his stethoscope during a patient visit on Ward C22 at The Royal Blackburn Teaching Hospital in East Lancashire, following the outbreak of the coronavirus disease (COVID-19), in Blackburn, Britain, May 14, 2020. REUTERS/Hannah McKay/Pool/File Photo
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के एक दिन में 48,648 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण की कुल मामलों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 8,088,851 हो गई. वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या छह लाख से कम होने के साथ ही संक्रमण से ठीक होने की दर देश में 91 प्रतिशत के पार पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 563 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 121,090 हो गई है.

मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल 7,373,375 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 91.15 प्रतिशत है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है.

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 594,386 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 7.35 प्रतिशत है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 29 अक्टूबर तक कुल 107,728,088 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 1,164,648 नमूनों का परीक्षण बृहस्पतिवार को ही किया गया.

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 563 लोगों की मौत हुई, उनमें से 156 लोग महाराष्ट्र के थे. इनके अलावा पश्चिम बंगाल के 61, छत्तीसगढ़ के 53, कर्नाटक के 45, तमिलनाडु के 35, दिल्ली के 27 और केरल के 26 लोग थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 121,090 लोगों की मौत हुई है. इनमें से सबसे अधिक 43,710 लोग महाराष्ट्र के थे, उसके बाद कर्नाटक के 11,091, तमिलनाडु के 11,053, उत्तर प्रदेश के 6,983, पश्चिम बंगाल के 6,725, आंध्र प्रदेश के 6,659, दिल्ली के 6,423, पंजाब के 4,168 और गुजरात के 3,705 लोग थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

भारत में कोविड-19 के कुल मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार हो गए.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है. वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे.  मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख होने में 12 दिन लगे थे. 60 से 70 लाख होने में इसे 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख होने में 19 दिन लगे.

देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

वायरस के मामले और मौतें

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 29 अक्टूबर को 49,881, 28 अक्टूबर को 43,893, 27 अक्टूबर को 45,148, 26 अक्टूबर को 45,148, 25 अक्टूबर को 50,129, 24 अक्टूबर को 53,370, 23 अक्टूबर 54,366, 22 अक्टूबर को 55,839, 21 अक्टूबर 54,044, 20 अक्टूबर को 46,790, 19 अक्टूबर को 55,722, 18 अक्टूबर को 61,871, 17 अक्टूबर को 62,212, 16 अक्टूबर को 63,371, 15 अक्टूबर को 67,708, 14 अक्टूबर को 63,509, 13 अक्टूबर को 55,342, 12 अक्टूबर को 66,732, 11 अक्टूबर को 74,383, 10 अक्टूबर को 73,272, नौ अक्टूबर को 70,496, आठ अक्टूबर को 78,524, सात अक्टूबर को 72,049, छह अक्टूबर को 61,267, पांच अक्टूबर को 74,442, चार अक्टूबर को 75,829, तीन अक्टूबर को 79,476, दो अक्टूबर को 81,484, एक अक्टूबर को 86,821 मामले दर्ज किए गए.

सात सितंबर को 90,802 और 30 सितंबर को 80,472 नए मामले दर्ज किए गए थे. सात से 30 सितंबर के बीच नए मामलों की संख्या घटती बढ़ती रही. इस अवधि में 22 सितंबर को 75,083 (न्यूनतम) और 17 सितंबर को 97,894 (अधिकतम) मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा भी है.

छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 29 अक्टूबर को 517, 28 अक्टूबर को 508, 27 अक्टूबर को 480, 26 अक्टूबर को 480, 25 अक्टूबर को 578, 24 अक्टूबर को 650, 23 अक्टूबर को 690, 22 अक्टूबर को 702, 21 अक्टूबर को 717, 20 अक्टूबर 587, 19 अक्टूबर को 579, 18 अक्टूबर को 1,033, 17 अक्टूबर को 837, 16 अक्टूबर को 895, 15 अक्टूबर को 680, 14 अक्टूबर को 730, 13 अक्टूबर को 706, 12 अक्टूबर को 816, 11 अक्टूबर को 918, बीते 10 अक्टूबर को 926, नौ अक्टूबर को 964, आठ अक्टूबर को 971, सात अक्टूबर को 986, छह अक्टूबर को 884, पांच अक्टूबर को 903, चार अक्टूबर 940, तीन अक्टूबर को 1,069, दो अक्टूबर को 1,095, एक अक्टूबर को 1,181,

सितंबर महीने में एक दिन में मरने वालों की बात करें तो एक सितंबर को इनकी संख्या 819 और 29 सितंबर को न्यूनतम 776 थी. इन दो तारीखों के अलाव पूरे महीने हर दिन मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक रही है. 16 सितंबर को 1290 लोगों की जान गई, जो एक दिन में मरने वालों का सर्वाधिक आंकड़ा है.

10 अगस्त से 31 अगस्त तक बीते 24 घंटे या एक दिन में मरने वालों की संख्या 1007 से अधिकतम 1,092 (19 अगस्त का आंकड़ा) के बीच रही. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

दुनियाभर में मामले 4.50 करोड़ से ज़्यादा, 11.81 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 45,029,008 हो गए हैं और अब तक 1,181,108 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 8,946,154 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 228,668 हो चुकी है.

भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश है. भारत के बाद तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 5,494,376 मामले मिले हैं और 158,969 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 1,570,446 मामले मिले हैं और 27,111 लोगों की जान जा चुकी है.

रूस के बाद पांचवें सर्वाधिक प्रभावित फ्रांस में संक्रमण के 1,327,852 मामले आए हैं, जबकि 36,058 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

फ्रांस के बाद छठे प्रभावित देश स्पेन में संक्रमण के 1,160,083 मामले हैं और 35,639 लोगों ने जान गंवा दी है. अर्जेंटीना के बाद सातवें सर्वाधिक प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 1,143,800 मामले सामने आए हैं और 30,442 मौतें हुई हैं.

अर्जेंटीना के बाद आठवें सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में संक्रमण के 1,048,055 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 30,926 मौतें हुई हैं. कोलंबिया के बाद नौवें प्रभावित देश ब्रिटेन में संक्रमण के 968,456 मामले सामने आए हैं और 46,045 मौतें हुई हैं.

ब्रिटेन के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश मैक्सिको में संक्रमण के 912,811 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 90,773 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa pkv games pkv games bandarqq bandarqq dominoqq dominoqq bandarqq pkv games dominoqq