तेलंगाना: राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए असम के मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ केस दर्ज

उत्तराखंड में हाल ही में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा था कि जब भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की, तो राहुल गांधी ने इसका सबूत मांगा था. क्या हमने कभी आपसे इस बात का सबूत मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं? 

///
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा (फोटो: पीटीआई)

उत्तराखंड में हाल ही में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा था कि जब भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की, तो राहुल गांधी ने इसका सबूत मांगा था. क्या हमने कभी आपसे इस बात का सबूत मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं?

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा (फोटो: पीटीआई)

हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) के प्रमुख और पार्टी सांसद एआर रेड्डी की शिकायत पर जुबली हिल्स थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘कानूनी राय लेने के बाद भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.’ ‘’

रेड्डी ने शिकायत में शर्मा पर राहुल गांधी के खिलाफ (11 फरवरी को उत्तराखंड में एक जनसभा में) राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए पूर्व नियोजित तरीके से आपत्तिजनक भाषण देने का आरोप लगाया और असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी.

सरमा ने उत्तराखंड में चुनावी रैली में सितंबर 2016 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के शिविरों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक (लक्षित हमलों) का सबूत मांगने और कोविड रोधी टीके की प्रभावकारिता पर सवाल करने पर राहुल गांधी की आलोचना की थी.

सितंबर 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगे जाने और कोविड टीकों की प्रभाव क्षमता पर राहुल गांधी द्वारा सवाल उठाने को लेकर उत्तराखंड में बीते 11 फरवरी को एक चुनावी रैली में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार आतंकवादियों के खिलाफ 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक पर कथित तौर पर सवाल उठाने के लिए उन पर निशाना साधा था.

भाजपा नेता ने कहा था, ‘भारत ने उनके (जनरल बिपिन रावत के) नेतृत्व में पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. राहुल गांधी ने इसका सबूत मांगा था. क्या हमने कभी आपसे इस बात का सबूत मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं?’

असम के मुख्यमंत्री की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ कई राज्यों में शिकायत दर्ज कराई जा रही है. विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित विपक्ष के कई नेताओं ने उक्त टिप्पणी को लेकर हिमंता की आलोचना की है.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से शर्मा को बर्खास्त करने का आग्रह किया है.

हालांकि, मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा शर्मा ने कहा कि वह केवल कांग्रेस से सेना के प्रति अनादर के लिए सवाल कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी भारतीय सेना की आलोचना कर सकते हैं, लेकिन हम गांधी परिवार के खिलाफ कुछ नहीं कह सकते. क्यों? इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है.’

असम कांग्रेस ने सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई

गुवाहाटी: असम की कांग्रेस इकाई ने पार्टी के नेता राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा के खिलाफ मंगलवार को पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई.

पार्टी ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता का बयान भारतीय सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ है.

असम कांग्रेस प्रवक्ता बसंत कुमार शर्मा और भवानी कलिता ने गुवाहाटी में हटीगांव पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई और अधिकारियों से मुख्यमंत्री के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें (मुख्यमंत्री के खिलाफ) एक शिकायत प्राप्त हुई है.

असम कांग्रेस ने एक बयान में यह भी दावा किया कि दिसपुर पुलिस थाने में पार्टी के नेता एक और शिकायत दर्ज कराना चाहते थे, लेकिन वहां के थाना प्रभारी ने शिकायत नहीं ली और कोई कारण भी नहीं बताया.

कांगेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मंजीत महंत ने बयान में कहा, ‘इससे यह प्रदर्शित होता है कि राज्य में क्या कुछ हो रहा है और मुख्यमंत्री अपने निजी बल के रूप में पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं. असम पुलिस आजकल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा को छोड़कर किसी अन्य की जिम्मेदारी नहीं लेती है.’

असम में कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने ट्वीट किया, ‘यह भाषा नहीं है जो असम की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती है, बल्कि हत्या, सिंडिकेट और माफिया से जुड़े लोगों के लिए यह आम है.’

एक अन्य ट्वीट में गोगोई ने कहा, ‘क्या कोई हिमंता बिस्वा शर्मा जी को डेटॉल माउथवॉश भेज सकता है? उनके बयान आरएसएस और संघ के दोहरे मापदंड को दिखाते हैं, जो भारतीय मूल्यों और हिंदू संस्कृति की बात करते हैं लेकिन जब वे अपना मुंह खोलते हैं तो केवल गंदगी और गालियां निकलती हैं.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)