नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने शुक्रवार सुबह संसद तक मार्च निकालने की घोषणा की थी. हालांकि उन्हें विश्वविद्यालय के पास में ही रोक लिया गया.
नई दिल्ली: केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिलिया इस्लामिया में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर दिल्ली पुलिस ने बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया और उन पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.
सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें पुलिस द्वारा छात्रों को पीटने और आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए देखा जा सकता है.
Delhi: Students of Jamia Millia Islamia University stage protest against #CitizenshipAmendmentAct. pic.twitter.com/hONNY2A2Pb
— ANI (@ANI) December 13, 2019
इसके चलते कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले छात्रों ने बीते गुरुवार की देर रात इस विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन किया और जामिया की सड़क को जाम कर दिया था.
आज सुबह से वहां पर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे था. हालांकि बाद में मामला हिंसक हो गई और पत्थरबाजी की भी कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं. इसके जवाब में पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.
Visuals from Jamia Millia Islamia's protests against #CitizenshipAmmendmentBill2019.
There was lathicharge and stones pelted. pic.twitter.com/rMs1PkikNp
— Aaqib Raza Khan ⚡ (@aaqibrk) December 13, 2019
पुलिस ने हिंसा की आशंका के चलते कैंपस के बाहर भारी बैरिकेड्स लगाकर विरोध मार्ग को बंद कर दिया और उन लोगों को हिरासत में ले लिया जिन्होंने बैरिकेड्स से कूदने की कोशिश की.
छात्रों ने नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ आज सुबह संसद तक मार्च निकालने की घोषणा की थी. हालांकि उन्हें विश्वविद्यालय के पास में ही रोक लिया गया.