यह लगातार दूसरा दिन है, जब देश में 24 घंटे के दौरान सात हज़ार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,971 हो गई है और संक्रमण के मामलों की संख्या 173,763 पर पहुंच गई है.
नई दिल्ली: देश में शनिवार सुबह आठ बजे तक एक दिन में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 से रिकॉर्ड 265 लोगों की मौत हुई और सर्वाधिक 7,964 नए मामले सामने आए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसके साथ ही अब देश में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,971 हो गई है और संक्रमण के मामलों की संख्या 173,763 पर पहुंच गई है.
भारत कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में नौवें स्थान पर है. कुल मृतकों में से तकरीबन आधे महाराष्ट्र में मारे गए हैं, जो इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित राज्य है. इस राज्य में मरने वालों की संख्या दो हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है.
इससे पहले 29 मई को भी बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 7,466 मामले दर्ज किए गए थे. यह लगातार दूसरा दिन है जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या सात हजार के पार हो गई है.
इतना ही नहीं यह लगातार नौवां दिन हैं, जब संक्रमण के मामलों की कुल संख्या लगातार छह हजार से अधिक रही है.
28 मई को संक्रमण के 6,566 नए मामले सामने आए थे. 27 मई को बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के 6,387 नए मामले सामने आए थे. 26 मई को 6,535 नए मामले सामने आए थे. बीती 25 मई को एक दिन में 6,977 नए मामले दर्ज किए गए थे.
इससे पहले 24 मई को बीते 24 घंटों के दौरान इस महामारी के 6,767 नए मामले सामने आए थे. 23 मई को बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 6,654 मामले मिले थे और 22 मई को बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 6,088 मामले दर्ज किए गए थे.
शनिवार को मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 86,422 लोगों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है, जबकि 82,369 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है. पिछले 24 घंटों में 11,264 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘अब तक करीब 47.40 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.’
कुल संक्रमित मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
शुक्रवार सुबह से लेकर अब तक हुई 265 मौतों में 116 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 82 की दिल्ली में, 20 की गुजरात, मध्य प्रदेश में 13, नौ की तमिलनाडु, सात की पश्चिम बंगाल, चार-चार लोगों की मौत तेलंगाना और राजस्थान, दो की पंजाब और एक-एक व्यक्ति की मौत छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में हुई.
इस वैश्विक महामारी से अब तक मरने वाले 4,971 लोगों में से सबसे अधिक 2,098 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद गुजरात में 980, दिल्ली में 398, मध्य प्रदेश में 334, पश्चिम बंगाल में 302, उत्तर प्रदेश में 198, राजस्थान में 184, तमिलनाडु में 154, तेलंगाना में 71 और आंध्र प्रदेश में 60 लोगों की मौत हुई.
कर्नाटक में इस बीमारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 48, पंजाब में 42, जम्मू कश्मीर में 28, हरियाणा में 19, बिहार में 15, केरल में आठ और ओडिशा में सात है.
हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में कोविड-19 से पांच-पांच लोगों की मौत हुई जबकि चंडीगढ़ और असम में अब तक चार-चार लोगों ने जान गंवाई है.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मेघालय और छत्तीगसढ़ में कोविड-19 से एक-एक शख्स की मौत हुई है.
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, मौत के 70 प्रतिशत मामलों में मरीज किसी न किसी अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में सबसे अधिक 62,228 संक्रमित महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 20,246, दिल्ली में 17,386, गुजरात में 15,934, राजस्थान में 8,365, मध्य प्रदेश में 7,645 और उत्तर प्रदेश में 7,284 लोग इस बीमारी की चपेट में आए.
पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या 4,813, बिहार में 3,376, आंध्र प्रदेश में 3,436, कर्नाटक में 2,781, तेलंगाना में 2,425, पंजाब में 2,197, जम्मू कश्मीर में 2,164 और ओडिशा में 1,723 है.
हरियाणा में कोरोना वायरस के 1,721 मामले सामने आए. वहीं केरल में 1,150, असम में 1,024, झारखंड में 511, उत्तराखंड में 716, छत्तीसगढ़ में 415, हिमाचल प्रदेश में 295, चंडीगढ़ में 289, त्रिपुरा में 251, लद्दाख में 74 और गोवा में 69 मामले सामने आए.
मणिपुर में संक्रमण के 59, पुदुचेरी में 51 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप में 33 मामले सामने आए.
मेघालय में अब तक कोरोना वायरस के 27, नगालैंड में 25, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादर और नागर हवेली में दो मामले जबकि मिजोरम और सिक्किम में अब तक एक-एक मामला सामने आया है.
मंत्रालय ने कहा कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.
दुनिया में 3.65 से अधिक लोगों की मौत, 59 लाख से अधिक मामले दर्ज
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 365,015 हो चुकी है और संक्रमण के मामले बढ़कर 5,930,096 हो गए हैं.
इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका में मरने वालों का आंकड़ा एक लाख से अधिक हो चुका है. अब तक यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 102,836 हो गई है, जबकि संक्रमण के मामले बढ़कर 1,747,087 हो चुके हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)