कोरोना वायरस: नए मामलों की संख्या पहली बार 18 हज़ार के पार, लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी

कोरोना वायरस महामारी से भारत में मरने वालों की संख्या 15,685 हो गई है, जबकि संक्रमण के कुल मामले पांच लाख के पार हो गए हैं. संक्रमण के नए मामले बढ़ने पर अमेरिका के कुछ राज्यों ने फिर लगाए प्रतिबंध. ​चीन की राजधानी बीजिंग में स्कूलों को फिर से बंद कर कुछ हिस्सों में लॉकडाउन लगा दिया गया है.

//
(फोटो: रॉयटर्स)

कोरोना वायरस महामारी से भारत में मरने वालों की संख्या 15,685 हो गई है, जबकि संक्रमण के कुल मामले पांच लाख के पार हो गए हैं. संक्रमण के नए मामले बढ़ने पर अमेरिका के कुछ राज्यों ने फिर लगाए प्रतिबंध. चीन की राजधानी बीजिंग में स्कूलों को फिर से बंद कर कुछ हिस्सों में लॉकडाउन लगा दिया गया है.

Kolkata: A notice on No Entry Without Mask is placed next to a mannequin with a face mask on it at a shop, during Unlock 1.0, in Kolkata, Saturday, June 27, 2020. (PTI Photo/Ashok Bhaumik)
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की एक दुकान पर बिना मास्क के प्रवेश न करने से संबंधित लगा नोटिस. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली/ऑस्टिन(अमेरिका)/बीजिंग: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों ने एक बार फिर से रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की है. शनिवार को पहली बार ये आंकड़े 18 हजार के पार हो गए. बीते 24 जून में 27 जून तक चार दिनों के दौरान संक्रमण के नए मामलों में हर दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

शनिवार सुबह आठ बजे तक स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में इस महामारी के संक्रमण के कुल सर्वाधिक 18,552 नए मामले सामने आए.

इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या का आंकड़ा पार कर 508,953 हो गई. इसके अलावा बीते एक दिन में 384 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 15,685 हो गई है.

एक दिन पहले 26 जून को संक्रमण के नए मामलों की की संख्या पहली बार 17 हजार का आंकड़ा पार कर 17,296 हो गई थी. बीते 25 जून को बीते 24 घंटे के दौरान पहली बार 16 हजार का आंकड़ा पार करते हुए नए मामलों की संख्या 16,922 दर्ज की गई थी.

इसी तरह बीते 24 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 15,968 थी, जो उस दिन का सर्वाधिक आंकड़ा था.

बीते 23 जून को 14,933, 22 जून को 14,821 और 21 जून को 15,413 नए मामले सामने आए थे. इस दिन पहली बार नए मामलों की संख्या ने 15 हजार का आंकड़ा पार किया था. 20 जून को इनकी संख्या रिकॉर्ड 14,516 थी. 19 जून को रिकॉर्ड 13,586 थी. बीते 18 जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 12,881 मामले दर्ज किए गए थे.

इस तरह 18 जून को नए मामलों की संख्या ने 12 हजार का आंकड़ा पार किया था और हर दिन रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज करते हुए 21 जून को चार दिन में रिकॉर्ड 15 हजार का आंकड़ा पार हो गया था. इतना ही नहीं 20 जून के बाद से यह लगातार आठवां दिन है, जब नए मामलों की संख्या 14 हजार से अधिक रही है और 24 जून से लगातार चौथा दिन है, जब संक्रमण के नए मामले हर दिन 15,000 से अधिक रहे हैं.

अब एक दिन या 24 घंटे में कोरोना वायरस से मरने वालों की बात करें तो शनिवार को 384 लोगों की मौत हुई है. 24 जून के बाद से यह पहली बार है, जब एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 से कम रही है.

बीते 26 जून को 407, 25 जून को 418 और बीते 24 जून को 24 घंटे के दौरान 465 लोगों की मौत हुई थी, जो एक दिन में मरने वालों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

इससे पहले 23 जून को 312 लोगों और 22 जून को कुल 445 लोगों की मौत हुई थी. इस दिन पहली बार एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के आंकड़े को पार हुई थी. इससे पहले 12 जून को ऐसा पहली बार हुआ था जब एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के करीब यानी 396 हो गई थी.

11 जून से 21 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 400 के अंदर रही है. 11 जून को 24 घंटे के दौरान 357 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, इस दिन पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से यह लगातार 17वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का समय लगा जबकि 27 जून को पांच लाख का आंकड़ा छूने में मात्र 39 और दिन लगे. देश में एक जून से 27 जून तक 318,418 नए मामले सामने आए हैं.

देश में 197,387 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है और 295,880 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इसके अलावा, एक मरीज विदेश चला गया है.

मरीजों के स्वस्थ होने की दर के बारे में एक अधिकारी ने कहा, ‘अब तक करीब 58.13 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’

जिन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उनमें विदेशी भी शामिल हैं.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 26 जून तक कुल 7,996,707 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 220,479 नमूनों की जांच की गई.

पिछले 24 घंटे में शनिवार सुबह तक 384 लोगों की मौत हुई. इनमें से महाराष्ट्र में 175, दिल्ली में 63 और तमिलनाडु में 46 लोगों की मृत्यु हुई.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 19, गुजरात में 18, हरियाणा में 13, आंध्र प्रदेश में 12, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में 10-10, तेलंगाना में सात, मध्य प्रदेश में चार, पंजाब में दो, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

देश में महामारी से अब तक कुल 15,685 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जिनमें से महाराष्ट्र में 7,106, दिल्ली में 2,492, गुजरात में 1,771 और तमिलनाडु में 957 लोगों की जान जा चुकी है.

उत्तर प्रदेश में 630, पश्चिम बंगाल में 616, मध्य प्रदेश में 546, राजस्थान में 380 और तेलंगाना में 237 लोगों की मौत हुई है.

कोविड-19 से हरियाणा में 211, कर्नाटक में 180, आंध्र प्रदेश में 148, पंजाब में 122, जम्मू-कश्मीर में 91, बिहार में 58, उत्तराखंड में 37, केरल में 22 और ओडिशा में 17 लोगों की जान गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से छत्तीसगढ़ में 13 और झारखंड में 12, असम, हिमाचल और पुदुचेरी में नौ-नौ, चंडीगढ़ में छह, गोवा में दो और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोग किसी न किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 1,52,765 मामले सामने आ चुके हैं.

इसके अलावा दिल्ली में 77,240, तमिलनाडु में 74,622, गुजरात में 30,095, उत्तर प्रदेश में 20,943, राजस्थान में 16,660 और पश्चिम बंगाल में 16,190 मामले सामने आ चुके हैं.

हरियाणा में कोविड-19 के मामले बढ़कर 12,884 हो गए हैं और मध्य प्रदेश में अब तक 12,798 मामले सामने आए हैं.

तेलंगाना में 12,349, आंध्र प्रदेश में 11,489 और कर्नाटक में 11,005 मामले सामने आ चुके हैं. बिहार में अब तक कुल 8,716, जम्मू-कश्मीर में 6,762, असम में 6,607 और ओडिशा में 6,180 मामले आए हैं.

पंजाब में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 4,957 और केरल में 3,876 मामले सामने आ चुके हैं. उत्तराखंड में 2,725 , छत्तीसगढ़ में 2,545 , झारखंड में 2,290, त्रिपुरा में 1,325, मणिपुर में 1,075 , गोवा में 1,039, लद्दाख में 946 और हिमाचल प्रदेश में 864 मामले सामने आ चुके हैं.

पुदुचेरी में कोविड-19 के 502, चंडीगढ़ में 425, नगालैंड में 371 और अरुणाचल प्रदेश में 172 मामले सामने आ चुके हैं. दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में कुल मिलाकर अब तक कोविड-19 के 163 मामले सामने आए हैं.

अब तक मिजोरम में 145, सिक्किम में 86, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 72 और मेघालय में 47 मामले सामने आए हैं.

मंत्रालय ने कहा कि वे आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ अपने आंकड़ों का मिलान कर रहे हैं. राज्यवार आंकड़ों में परिवर्तन हो सकता है.

पूरी दुनिया में अब तक 4.94 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 494,841 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,827,925 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,467,837 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 125,039 हो चुकी है.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में संक्रमण के 1,274,974 मामले सामने आए हैं. ब्राजील में संक्रमण के कारण 55,961 लोगों की मौत हो चुकी है.

रूस में मंगलवार तक संक्रमण के कुल मामले 626,779 हो गए थे और यहां अब तक 8,958 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

ब्रिटेन में संक्रमण 310,837 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 43,498 है.

ब्रिटेन के बाद स्पेन में संक्रमण के 247,905 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 28,338 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 239,961 मामले आए हैं और 34,708 लोगों की मौत हुई है.

अमेरिका के कुछ राज्यों ने फिर लगाए प्रतिबंध

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 40,000 नए मामले सामने आए हैं और ऐसे में देश के दो राज्यों ने संक्रमण को काबू करने के लिए फिर से प्रतिबंध लागू कर दिए हैं.

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने सभी बार बंद किए जाने का शुक्रवार को आदेश दिया और फ्लोरिडा ने बार में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया.

अमेरिका के ये दोनों राज्य देश के उन राज्यों की सूची में शामिल हो गए हैं, जो संक्रमण के फिर से जोर पकड़ने के कारण या तो पुन: प्रतिबंध लागू कर रहे हैं या अपनी अर्थव्यवस्थाएं और अधिक खोलने का फैसला फिलहाल टाल रहे हैं.

फ्लोरिडा की मियामी डेड काउंटी के मेयर कार्लोस गिमेनेज ने शुक्रवार रात को घोषणा की कि वह समुद्री तटों पर लोगों के आने पर प्रतिबंध लगाएंगे.

चीन और दक्षिण कोरिया में संक्रमण के मामले बढ़े

चीन में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. इससे एक दिन पहले देश के रोग नियंत्रण केंद्र ने कहा कि उसे बीजिंग में जल्द ही महामारी पर काबू पाने की उम्मीद है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि 24 घंटों में देशभर में 21 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 17 मामले देश की राजधानी में सामने आए हैं.

शहर के अधिकारियों ने एक बड़े थोक खाद्य बाजार को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया जहां बड़े स्तर पर संक्रमण फैल गया था. उन्होंने स्कूलों को फिर से बंद कर दिया है तथा कुछ इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया है.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र की एक खबर के हवाले से बताया कि जांच में ऐसे कुछ ही लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनका बाजार से संबंध नहीं हैं तथा संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिए कदम उठाए गए हैं.

चीन में इस वैश्विक महामारी के 83,483 मामले सामने आए हैं और 4,634 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. जो लोग संक्रमित पाए गए लेकिन उनमें लक्षण नहीं दिखे, उन्हें आधिकारिक संख्या में शामिल नहीं किया गया है.

वहीं, दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 51 नए मामले सामने आए हैं. नए मामले घनी आबादी वाले सियोल इलाके से सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामलों की संख्या 12,653 तक पहुंच गई है, जिनमें से 282 लोगों की मौत हो चुकी है.

सियोल और आसपास के शहरों से 35 नए मामले सामने आए हैं जो मई के बाद से कोविड-19 के फिर से फैलने का केंद्र रहे हैं.

इसके साथ ही 12 अन्य मामले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से जुड़े हैं.

स्वास्थ्य अधिकारी संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

संक्रमण के सैकड़ों मामले गिरजाघर की सभाओं, रेस्तरां, नाइटक्लबों और कम आय वर्ग के लोगों से जुड़े हैं, जैसे कि घर-घर जाकर सामान बेचने वाले लोग.

ऑस्ट्रेलिया में स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड-19 के और मामले आने की आशंका है. विदेश से लौट रहे सैकड़ों नागरिकों ने अनिवार्य रूप से पृथक रहना शुरू कर दिया है.

इस सप्ताहांत भारत से एडीलेड में करीब 300 लोगों के आने की उम्मीद है, जबकि सैकड़ों लोगों के दक्षिण अमेरिका और इंडोनेशिया से आने की उम्मीद है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)