कोरोना: देश में संक्रमण के मामले 10 लाख के पार, एक दिन में आए क़रीब 35 हज़ार मामले

तीन दिन के भीतर ही देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या नौ लाख से बढ़कर दस लाख के पार हो गई है. वहीं दुनियाभर में कोरोना के मामलों में दूसरे स्थान पर बने हुए ब्राज़ील में संक्रमण के मामलों की संख्या 20 लाख से ऊपर पहुंच गई है.

//
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

तीन दिन के भीतर ही देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या नौ लाख से बढ़कर दस लाख के पार हो गई है. वहीं दुनियाभर में कोरोना के मामलों में दूसरे स्थान पर बने हुए ब्राज़ील में संक्रमण के मामलों की संख्या 20 लाख से ऊपर पहुंच गई है.

(फोटो: पीटीआई)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली:  भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 34,956 मामले आने के साथ शुक्रवार को संक्रमण के मामलों की संख्या 10 लाख को पार कर गई. महज तीन दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या नौ लाख के पार हुई थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 10,03,832 हो गए जबकि एक दिन में 687 लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 25,602 हो गया है.

संक्रमण से 687 लोगों की मौत एक दिन में कोरोना वायरस से मरने वालों का तीसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. इससे पहले एक दिन में क्रमशः 606 और 613 लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले 24 घंटों में कुल 22,942 लोग स्वस्थ हुए हैं जो एक दिन में स्वस्थ लोगों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही भारत में 6,35,756 लोग इस संक्रामक रोग से स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3,42,473 मरीजों का अब भी कोविड-19 का इलाज चल रहा है.

एक अधिकारी ने बताया, ‘अभी तक करीब 63.33 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’

देश में कोविड-19 के मामलों को एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का वक्त लगा था और अब महज 59 दिनों में ही संक्रमण के मामले नौ लाख के पार चले गए.

12 जुलाई के बाद से यह लगातार छठा दिन है जब कोरोना वायरस के 28,000 से अधिक मामले आए हैं. 10 जुलाई से यह लगातार आठवां दिन है, जब देश में कोविड-19 के 26,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और चार जुलाई से यह लगातार 14वां दिन है, जब संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा रहे हैं.

अब बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 16 जुलाई को 32,695 से अधिक मामले सामने आए थे, वहीं 15 जुलाई को इनकी संख्या 29,429 थी, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था. 14 जुलाई को इनकी संख्या 28,498, 13 जुलाई को 28,701, 12 जुलाई को 28,637, 11 जुलाई को 27,114, 10 जुलाई को 26,506, नौ जुलाई को 24,879, आठ जुलाई को 22,752, सात जुलाई को 22,252, छह जुलाई को 24,248 और पांच जुलाई को 24,850 थी.

इसी तरह इसी तरह चार जुलाई को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 22 हजार के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 28 जून को पहली बार 19 हजार के पार, 27 जून को पहली बार 18 हजार के पार, 26 जून को पहली बार 17 हजार के पार, 25 जून को पहली बार 16 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

आईसीएमआर के अनुसार 16 जुलाई तक कुल 1,30,72,718 लोगों की कोरोना वायरस के लिए जांच की गई जिनमें से 3,33,228 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई.

भारत प्रति 10 लाख लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के 658 मामलों के साथ 106वें नंबर पर है. भारत में हर दस लाख लोगों पर मामलों की संख्या यूरोपीय देशों से चार से आठ गुना कम है.

मंत्रालय ने एक ट्वीट में बताया है कि यूरोपीय रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अनुसार 15 जुलाई तक रूस और अमेरिका में प्रति 10 लाख कोविड-19 के मामले भारत के मुकाबले क्रमश: आठ और 16 गुना अधिक हैं.

पिछले 24 घंटों में जिन 687 लोगों की मौत हुई है उनमें से 266 की महाराष्ट्र, 104 की कर्नाटक, 69 की तमिलनाडु, 58 की दिल्ली, 40 की आंध्र प्रदेश, 34 की उत्तर प्रदेश, 23 की पश्चिम बंगाल, 17 की बिहार, 16 की जम्मू कश्मीर, 10-10 की तेलंगाना और गुजरात तथा नौ की मौत पंजाब में हुई है.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ, मध्य प्रदेश में सात, झारखंड में चार, हरियाणा में तीन, असम, केरल और ओडिशा में दो-दो जबकि छत्तीसगढ़, गोवा और पुडुचेरी में एक-एक शख्स ने जान गंवाई.

इस वैश्विक महामारी से अब तक कुल 25,602 लोगों की मौत हुई है जिनमें से सबसे अधिक 11,194 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई.

इसके बाद दिल्ली में 3,545, तमिलनाडु में 2,236, गुजरात में 2,089, उत्तर प्रदेश में 1,046, कर्नाटक में 1,032, पश्चिम बंगाल में 1,023, मध्य प्रदेश में 689 और राजस्थान में 538 लोगों की मौत हुई.

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से अभी तक 492, तेलंगाना में 396, हरियाणा में 322, पंजाब में 230, जम्मू कश्मीर में 222, बिहार में 197, ओडिशा में 79, उत्तराखंड में 50, असम में 48, झारखंड में 42 और केरल में 37 लोगों ने जान गंवाई.

पुडुचेरी में इस संक्रमण से 22, छत्तीसगढ़ में 21, गोवा में 19, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में 11-11, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में तीन-तीन, मेघालय और दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो-दो जबकि लद्दाख में एक मरीज की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत किसी न किसी अन्य बीमारी की वजह से हुई.

महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 2,84,281 मामले सामने आए. इसके बाद तमिलनाडु में 1,56,369, दिल्ली में 1,18,645, कर्नाटक में 51,422, गुजरात में 45,481, उत्तर प्रदेश में 43,441 और तेलंगाना में 41,018 लोग संक्रमित पाए गए.

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 38,044, पश्चिम बंगाल में 36,117, राजस्थान में 27,174, हरियाणा में 24,002, बिहार में 21,764 और मध्य प्रदेश में 20,378 हो गया.

असम में संक्रमण के 19,754 मामले सामने आए. इसके बाद ओडिशा में 15,392, जम्मू कश्मीर में 12,156, केरल में 10,275 जबकि पंजाब में 9,094 मामले सामने आए.

छत्तीसगढ़ में 4,932, झारखंड में 4,624, उत्तराखंड में 3,982, गोवा में 3,108, त्रिपुरा में 2,283, मणिपुर में 1,764, पुडुचेरी में 1,743, हिमाचल प्रदेश में 1,377 और लद्दाख में 1,147 लोग संक्रमित पाए गए.

नगालैंड में 916, चंडीगढ़ में 651 और दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में 543 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए.

अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 543, मेघालय में 377, मिजोरम में 272, सिक्किम में 243 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप में 180 मामले सामने आए.

दुनिया में 1.38 करोड़ से ज़्यादा मामले, 5.90 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,832,242 हो गए हैं और अब तक 590,608 लोगों की जान जा चुकी है.

अमेरिका संक्रमण के 3,576,430 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 138,360 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित ब्राजील है, जहां अब संक्रमण के मामले 20 लाख के पार पहुंच गए हैं.

अब तक देश में 2,012,151 मामले सामने आए हैं और 76,688 लोगों की मौत हो चुकी है.

विशेषज्ञों ने इसके लिए राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के वायरस की घातक क्षमताओं को नकारने और राष्ट्रीय तथा राज्य सरकारों के बीच समन्वय की कमी को जिम्मेदार ठहराया है.

उन्होंने कहा कि अंतरिम स्वास्थ्य मंत्री वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पूर्ण प्रशिक्षित नहीं है. वहीं बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के बाद अब बोलसोनारो खुद ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.

ऐसा भी कहा जा रहा है कि जांच में कमी की वजह से इन आंकड़ों के सटीक न होने की आशंका भी है.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां अब तक संक्रमण के 758,001 हो गए हैं और 12,106 लोगों की जान जा चुकी है.

पांचवे नंबर पर पेरू है, जहां संक्रमण के 341,586 मामले सामने आए हैं और 12,615 लोगों की मौत हो चुकी है. पेरू के बाद चिली है, जहां संक्रमण के 323,698 मामले दर्ज हुए हैं और 7,290 लोगों ने जान गंवा दी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa pkv games pkv games bandarqq bandarqq dominoqq dominoqq bandarqq pkv games dominoqq