सांसद लिंडा सांचेज ने महिला शौचालय नहीं होने का ज़िक्र करते हुए कहा, ये नियम बहुत पुराने समय के हैं. अगर हम परंपरा का पालन करते तो यहां महिला शौचालय भी नहीं होता.
वॉशिंगटन: अमेरिका में कम से कम 30 महिला सांसदों ने बिना बाजू वाले कपड़े पहनकर खुले बाजू के अधिकार के लिए प्रदर्शन किया. सांसदों ने हाउस चेंबर की सीमा से सटी स्पीकर की लॉबी में शुक्रवार को प्रदर्शन किया. यह वह स्थान है जहां रिपोर्टर साक्षात्कार लेते हैं.
सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यहां महिला रिपोर्टरों और सांसदों को ढकी बाजू वाले कपड़े पहन कर आना अनिवार्य है. पुरुषों के लिए जैकेट और टाई पहनना अनिवार्य है.
कांग्रेस सदस्य चिली पिन्ग्री ने ट्वीट किया, यह 2017 है और महिलाएं वोट डाल रही हैं, कार्यालय चला रहीं हैं और अपने तरीके से रह रहीं हैं. सदन के नियम बदलने का वक़्त आ गया है.
…But it’s 2017 and women vote, hold office, + choose their own style. Time to update House Rules to reflect the times! #SleevelessFriday pic.twitter.com/hSJarEsKKy
— Congresswoman Chellie Pingree 🇺🇸 🇺🇦 (@chelliepingree) July 14, 2017
कैलिफोर्निया में डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद लिंडा सांचेज ने कुछ वर्षों पूर्व तक महिला शौचालय नहीं होने का जिक्र करते हुए कहा, ये नियम पुरातन काल के हैं. अगर हम परंपरा का पालन करते तो इस फ्लोर में महिला शौचालय नहीं होता.
खुले बाजू वाले कपड़े पहनने की मांग को लेकर महिला सांसद स्लीवलेस फ्राइडे नाम का अभियान चला रही हैं.
हाल ही में सीबीएस न्यूज़ रिपोर्ट में एक युवा महिला पत्रकार के बिना बाजू के कपड़े पहनने के कारण उसे कमरे में नहीं जाने देने की रिपोर्ट ने खूब सुर्ख़ियां बटोरी थीं और साथ ही एक नई बहस को जन्म दिया था.
Calling on all Members of Congress to join me tomorrow on the House Floor for #SleevelessFriday because women have the right to bare arms! pic.twitter.com/OK4JKgXIH1
— Jackie Speier (@RepSpeier) July 13, 2017
बुधवार को रिपब्लिकन सांसद मार्था मैकसेली ने कहा था, इससे पहले कि मैं वापस जाऊं मैं कहना चाहती हूं कि मैं यहां अपने प्रोफेशनल ड्रेस में हूं जो कि बिना बाजू की है और शूज आगे से खुले हुए हैं. इसके साथ ही स्पीकर महोदय मैं वापस जाती हूं.
मैकसेली की इस टिप्पणी ने ही प्रदर्शन की शुरुआत की.
(समाचार एजेंसी भाषा से सहयोग के साथ)