फिल्म निर्देशक और अभिनेता निशिकांत कामत को पिछले दो साल से लिवर सिरोसिस बीमारी थी. कामत ने साल 2005 में ‘डोंबिवली फास्ट’ से फिल्म निर्देशन का सफ़र शुरू किया था. इस फिल्म को मराठी भाषा में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है.
हैदराबाद: रहस्य-रोमांच से भरी फिल्म ‘दृश्यम’ का निर्देशन करने वाले फिल्मकार निशिकांत कामत का सोमवार को निधन हो गया. हैदराबाद के एआईजी अस्पताल ने बताया कि वह पिछले दो साल से लिवर सिरोसिस बीमारी का सामना कर रहे थे. वह 50 साल के थे.
कामत के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. उन्हें बुखार और भारी थकान की शिकायत के बाद 31 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल ने बताया, ‘पिछले दो साल से वह लिवर सिरोसिस बीमारी का सामना कर रहे थे. शुरुआत में हमने उन्हें एंटीबायोटिक और कुछ अन्य दवाइयां दी गईं, जिससे उनमें कुछ सुधार हुआ लेकिन बाद में लिवर के निष्क्रिय होने और बेहोशी के बाद उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई.’
इसके बाद कामत को तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया, जहां उनकी स्थिति धीरे-धीरे खराब होने लगी. श्वसन संबंधी दिक्कतें भी बढ़ गईं और इसके बाद उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया. शाम चार बजकर 24 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.
कामत ने ‘फोर्स’ और इरफान खान अभिनीत ‘मदारी’ भी बनाई थी.
अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट किया, ‘निशिकांत के साथ मेरा जुड़ाव केवल ‘दृश्यम’ तक का ही नहीं था. उनके साथ मेरे अच्छे संबंध थे. वह शानदार व्यक्ति थे, जो हमेशा मुस्कुराते रहते थे. बहुत जल्दी उन्होंने साथ छोड़ दिया. उनकी आत्मा को शांति मिले.’
My equation with Nishikant was not just about Drishyam, a film which he directed with Tabu and me. It was an association that I cherished. He was bright; ever-smiling. He has gone too soon.
RIP Nishikant 🙏— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 17, 2020
कामत ने 2005 में मराठी फिल्म ‘डोंबिवली फास्ट’ से फिल्म निर्देशन का सफर शुरू किया था. इस फिल्म ने मराठी भाषा में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.
बॉलीवुड में उन्होंने ‘मुंबई मेरी जान’ से शुरुआत की. इस फिल्म में भी इरफान थे.
साल 2004 में हिंदी फिल्म ‘हवा आने दे’ से उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. कामत ने 2016 में ‘रॉकी हैंडसम’ में नकारात्मक भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने किया था. इसके अलावा वह फिल्म ‘डैडी’, ‘जूली 2’ और ‘भावेश जोशी’ में भी अभिनय कर चुके थे.
अजय देवगन और तब्बू अभिनीत ‘दृश्यम’ उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म थी.
You’ve gone too soon, Nishikant!
There were still so many stories that needed to be told!You will be remembered through your creations!
Especially #MumbaiMeriJaan which is sheer brilliance!Your CINEMA will be missed!
Farewell #NishikantKamatCondolences to the family! 🙏 pic.twitter.com/D1XebTBAZS
— Ashutosh Gowariker (@AshGowariker) August 17, 2020
निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने ट्वीट कर कहा, ‘आप जल्दी चले गए निशिकांत. अभी बहुत सी कहानियां थीं, जो कही जानी बाकी थीं. आप अपने शाहकारों के लिए याद किए जाएंगे. खासकर मुंबई मेरी जान के लिए, जो एक शानदार फिल्म है. आपके सिनेमा को मिस किया जाएगा. आपके परिवार के प्रति संवेदनाएं.’
उनके साथ काम कर चुकी सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से उनके साथ की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘निशिकांत कामत के निधन से हैरान और दुखी हूं. मैंने 12 साल पहले उनकी पहली हिंदी फिल्म मुंबई मेरी जान में उनके साथ काम किया था और यह एक ऐसा अनुभव था तो हमेशा महत्वपूर्ण रहेगा. उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति दिल से मेरी संवेदनाएं.’
He's left us. Will miss you Nishi. This year is a nightmare that doesn't seem to end.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) August 17, 2020
निर्देशक हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा है, ‘वह हमें छोड़कर चले गए. निशी आपको हम मिस करेंगे. यह साल एक ऐसा बुरा सपना साबित हुआ है, जो ख़त्म होता नहीं लगता.’
अभी तो निशी सर का फ़ोन आया था,लम्बी बात हुई।लग रहा था मैं हमेशा की तरह उनकी ऑफ़िस में बैठा हूँ और वो मुझे अपने पैरों पे खड़ा होता देख ख़ुश हो रहे हैं।हमें साथ काम करना था..कहानी अधूरी रह गयी।
निशी सर ने बहुत प्यार और सम्मान दिया, जिसे मैं भूल नहीं पाऊँगा।#RIPNishikantKamat
🙏💔 pic.twitter.com/npEU3EbLRn— Vineet Kumar Singh (@vineetkumar_s) August 17, 2020
अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘अभी तो निशी सर का फोन आया था, लंबी बात हुई. लग रहा था मैं हमेशा की तरह उनकी ऑफिस में बैठा हूं और वो मुझे अपने पैरों पे खड़ा होता देख खुश हो रहे हैं. हमें साथ काम करना था. कहानी अधूरी रह गई. निशी सर ने बहुत प्यार और सम्मान दिया, जिसे मैं भूल नहीं पाऊंगा.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)