‘दृश्यम’ और ‘मदारी’ जैसी फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत का निधन

फिल्म निर्देशक और अभिनेता निशिकांत कामत को पिछले दो साल से लिवर सिरोसिस बीमारी थी. कामत ने साल 2005 में ‘डोंबिवली फास्ट’ से फिल्म निर्देशन का सफ़र शुरू किया था. इस फिल्म को मराठी भाषा में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है.

/
निशिकांत कामत. (फोटो साभार: ट्विटर)

फिल्म निर्देशक और अभिनेता निशिकांत कामत को पिछले दो साल से लिवर सिरोसिस बीमारी थी. कामत ने साल 2005 में ‘डोंबिवली फास्ट’ से फिल्म निर्देशन का सफ़र शुरू किया था. इस फिल्म को मराठी भाषा में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है.

निशिकांत कामत. (फोटो साभार: ट्विटर)
निशिकांत कामत. (फोटो साभार: ट्विटर)

हैदराबाद: रहस्य-रोमांच से भरी फिल्म ‘दृश्यम’ का निर्देशन करने वाले फिल्मकार निशिकांत कामत का सोमवार को निधन हो गया. हैदराबाद के एआईजी अस्पताल ने बताया कि वह पिछले दो साल से लिवर सिरोसिस बीमारी का सामना कर रहे थे. वह 50 साल के थे.

कामत के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. उन्हें बुखार और भारी थकान की शिकायत के बाद 31 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल ने बताया, ‘पिछले दो साल से वह लिवर सिरोसिस बीमारी का सामना कर रहे थे. शुरुआत में हमने उन्हें एंटीबायोटिक और कुछ अन्य दवाइयां दी गईं, जिससे उनमें कुछ सुधार हुआ लेकिन बाद में लिवर के निष्क्रिय होने और बेहोशी के बाद उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई.’

इसके बाद कामत को तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया, जहां उनकी स्थिति धीरे-धीरे खराब होने लगी. श्वसन संबंधी दिक्कतें भी बढ़ गईं और इसके बाद उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया. शाम चार बजकर 24 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

कामत ने ‘फोर्स’ और इरफान खान अभिनीत ‘मदारी’ भी बनाई थी.

अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट किया, ‘निशिकांत के साथ मेरा जुड़ाव केवल ‘दृश्यम’ तक का ही नहीं था. उनके साथ मेरे अच्छे संबंध थे. वह शानदार व्यक्ति थे, जो हमेशा मुस्कुराते रहते थे. बहुत जल्दी उन्होंने साथ छोड़ दिया. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

कामत ने 2005 में मराठी फिल्म ‘डोंबिवली फास्ट’ से फिल्म निर्देशन का सफर शुरू किया था. इस फिल्म ने मराठी भाषा में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.

बॉलीवुड में उन्होंने ‘मुंबई मेरी जान’ से शुरुआत की. इस फिल्म में भी इरफान थे.

साल 2004 में हिंदी फिल्म ‘हवा आने दे’ से उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. कामत ने 2016 में ‘रॉकी हैंडसम’ में नकारात्मक भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने किया था. इसके अलावा वह फिल्म ‘डैडी’, ‘जूली 2’ और ‘भावेश जोशी’ में भी अभिनय कर चुके थे.

अजय देवगन और तब्बू अभिनीत ‘दृश्यम’ उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म थी.

निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने ट्वीट कर कहा, ‘आप जल्दी चले गए निशिकांत. अभी बहुत सी कहानियां थीं, जो कही जानी बाकी थीं. आप अपने शाहकारों के लिए याद किए जाएंगे. खासकर मुंबई मेरी जान के लिए, जो एक शानदार फिल्म है. आपके सिनेमा को मिस किया जाएगा. आपके परिवार के प्रति संवेदनाएं.’

उनके साथ काम कर चुकी सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से उनके साथ की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘निशिकांत कामत के निधन से हैरान और दुखी हूं. मैंने 12 साल पहले उनकी पहली हिंदी फिल्म मुंबई मेरी जान में उनके साथ काम किया था और यह एक ऐसा अनुभव था तो हमेशा महत्वपूर्ण रहेगा. उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति दिल से मेरी संवेदनाएं.’

निर्देशक हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा है, ‘वह हमें छोड़कर चले गए. निशी आपको हम मिस करेंगे. यह साल एक ऐसा बुरा सपना साबित हुआ है, जो ख़त्म होता नहीं लगता.’

अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘अभी तो निशी सर का फोन आया था, लंबी बात हुई. लग रहा था मैं हमेशा की तरह उनकी ऑफिस में बैठा हूं और वो मुझे अपने पैरों पे खड़ा होता देख खुश हो रहे हैं. हमें साथ काम करना था. कहानी अधूरी रह गई. निशी सर ने बहुत प्यार और सम्मान दिया, जिसे मैं भूल नहीं पाऊंगा.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq