कोरोना वायरस: 24 घंटे में 86,508 नए मामले आए, 1129 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 5,732,518 हो गए हैं और मृतक संख्या 91,149 हो गई. विश्व में संक्रमण के 3.19 करोड़ से ज़्यादा मामले आए हैं, जबकि 9.77 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

/
A man wearing a protective face mask holds a placard and a candle during a vigil for the people from around the world, who died due to the coronavirus disease (COVID-19), in Kolkata, India, September 23, 2020. REUTERS/Rupak De Chowdhuri

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 5,732,518 हो गए हैं और मृतक संख्या 91,149 हो गई. विश्व में संक्रमण के 3.19 करोड़ से ज़्यादा मामले आए हैं, जबकि 9.77 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

A man wearing a protective face mask holds a placard and a candle during a vigil for the people from around the world, who died due to the coronavirus disease (COVID-19), in Kolkata, India, September 23, 2020. REUTERS/Rupak De Chowdhuri
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में जिन लोगों की मौत हुई कोलकाता में उनके लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. (फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 86,508 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,732,518 हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,129 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 91,149 हो गई.

आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि दो सितंबर से यह लगातार 23वां दिन है, जब 24 घंटे में मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में रोजाना संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों की तुलना में पिछले छह दिन से अधिक बनी हुई है.

मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कुल 87,374 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं, जबकि संक्रमण के 86,508 नए मामले सामने आए हैं.

10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं संक्रमणमुक्त हुए करीब 74 प्रतिशत लोग

इसके साथ ही अब तक कुल 46,74,987 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं, जबकि 37 लाख से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है. देश में मरीजों के ठीक होने की दर 81.55 प्रतिशत हो गई है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.59 प्रतिशत है.

मंत्रालय ने कहा, ‘कोरोना वायरस का इलाज करा रहे लोगों की संख्या कुल संक्रमित लोगों का मात्र 16.86 प्रतिशत है.’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए करीब 74 प्रतिशत लोग 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से हैं.

ये दस राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ हैं.

वायरस के मामले और मौतें

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 23 सितंबर को 83,347, 22 सितंबर को 75,083, 21 सितंबर को 86,961, 20 सितंबर को 92,605, 19 सितंबर को 93,337, 18 सितंबर को 96,424, 17 सितंबर को 97,894 मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

इसके अलावा 16 सितंबर को 90,123, 15 सितंबर को 83,809, 14 सितंबर को 92,071, 13 सितंबर को 94,372, 12 सितंबर को 97,570, 11 सितंबर को 96,551, 10 सितंबर को 95,735, नौ सितंबर को 89,706, आठ सितंबर को 75,809 और सात सितंबर को 90,802 नए मामले दर्ज किए गए थे.

छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 23 सितंबर को 1,085, 22 सितंबर को 1,053, 21 सितंबर को 1,130, 20 सितंबर को 1,133, 19 सितंबर को 1,247, 18 सितंबर को 1,174, 17 सितंबर को 1,132, 16 सितंबर को 1,290 लोगों की मौत हुई, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

15 सितंबर को 1,054, 14 सितंबर को 1,136, 13 सितंबर को 1,114, 12 सितंबर को 1,201, 11 सितंबर को 1,209, 10 सितंबर को 1,172, नौ सितंबर को 1,115 और आठ सितंबर को 1,133, सात सितंबर को 1,016, छह सितंबर को 1,065, पांच अगस्त को 1,089, चार सितंबर को 1,096, तीन सितंबर को 1,043, दो सितंबर को 1,045, एक सितंबर को 819 लोगों की मौत हुई.

10 अगस्त से 31 अगस्त तक बीते 24 घंटे या एक दिन में मरने वालों की संख्या 1007 से अधिकतम 1,092 (19 अगस्त का आंकड़ा) के बीच रही. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

दुनियाभर में मामले 3.19 करोड़ से ज़्यादा, 9.77 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 31,926,175 हो गए हैं और अब तक 977,357 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 6,935,556 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 201,920 हो चुकी है.

भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश है. भारत के बाद तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 4,591,364 मामले (बुधवार तक) मिले हैं और 138,105 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 1,123,976 मामले मिले हैं और 19,867 लोगों की जान जा चुकी है.

रूस के बाद संक्रमण से पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में 784,268 मामले आए हैं, जबकि 24,746 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

कोलंबिया के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश पेरू में संक्रमण के 782,995 मामले हैं और 31,870 लोगों ने जान गंवा दी है. पेरू के बाद सातवें प्रभावित देश मैक्सिको में 710,049 मामले सामने आए हैं और 74,949 मौतें हुई हैं.

मैक्सिको के बाद आठवें प्रभावित देश स्पेन में संक्रमण के 693,556 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 31,034 मौतें हुई हैं. स्पेन के बाद संक्रमण से नौवें सर्वाधिक प्रभावित देश दक्षिण अफ्रीका में 665,188 मामले सामने आए हैं और 16,206 मौतें हुई हैं.

स्पेन के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 664,799 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 14,376 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)