कोरोना वायरस: भारत में कुल मामले 60 लाख के पार, विश्व में मृतक संख्या 10 लाख के क़रीब

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,074,702 हो गई, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 95,542 है. वहीं, विश्व में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3.31 करोड़ से ज़्यादा हो गई है और 9.98 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

//
Chennai: Members of the transgender community take part in an awareness rally on coronavirus pandemic after authorities eased restrictions, in Chennai, Thursday, July 23, 2020. Credit: PTI Photo

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,074,702 हो गई, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 95,542 है. वहीं, विश्व में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3.31 करोड़ से ज़्यादा हो गई है और 9.98 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

Chennai: Members of the transgender community take part in an awareness rally on coronavirus pandemic after authorities eased restrictions, in Chennai, Thursday, July 23, 2020. Credit: PTI Photo
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 82,170 नए मामले सामने आने से सोमवार को संक्रमितों की कुल तादाद 60 लाख का आंकड़ा पार कर 60,74,702 हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में संक्रमण से 1,039 लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 95,542 हो गई है.

आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि दो सितंबर से यह लगातार 27वां दिन है, जब 24 घंटे में मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक रही है.

इसके अलावा 74,893 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के साथ देश में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 5,016,520 लाख हो गई है.

इसके साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 82.58 प्रतिशत तक पहुंच गई तथा मृत्यु दर घटकर 1.57 प्रतिशत रह गई है.

इस तरह महामारी को शिकस्त देने वालों की संख्या इलाज कराने वाले लोगों के मुकाबले पांच गुना से भी अधिक हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एक जून तक देश में केवल एक लाख लोग संक्रमणमुक्त हुए थे जिसमें अब काफी वृद्धि हुई है और आखिरी 10 लाख लोग केवल 11 दिन में ठीक हुए हैं.

मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के 962,640 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 15.85 प्रतिशत है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, देश में अब तक 7.20 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है. रविवार को 7.09 लाख नमूनों की जांच हुई थी.

भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख के पार और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी. 16 सितंबर को यह आंकड़ा 50 लाख के पार चला गया.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है. वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे.

देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

वायरस के मामले और मौतें

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 27 सितंबर को 88,600, 26 सितंबर को 85,362, 25 सितंबर को 86,052, 24 सितंबर को 86,508, 23 सितंबर को 83,347, 22 सितंबर को 75,083, 21 सितंबर को 86,961, 20 सितंबर को 92,605, 19 सितंबर को 93,337, 18 सितंबर को 96,424, 17 सितंबर को 97,894 मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

इसके अलावा 16 सितंबर को 90,123, 15 सितंबर को 83,809, 14 सितंबर को 92,071, 13 सितंबर को 94,372, 12 सितंबर को 97,570, 11 सितंबर को 96,551, 10 सितंबर को 95,735, नौ सितंबर को 89,706, आठ सितंबर को 75,809 और सात सितंबर को 90,802 नए मामले दर्ज किए गए थे.

छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 27 सितंबर को 1,124, 26 सितंबर को 1,089, 25 सितंबर को 1,141, 24 सितंबर को 1,129, 23 सितंबर को 1,085, 22 सितंबर को 1,053, 21 सितंबर को 1,130, 20 सितंबर को 1,133, 19 सितंबर को 1,247, 18 सितंबर को 1,174, 17 सितंबर को 1,132, 16 सितंबर को 1,290 लोगों की मौत हुई, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

15 सितंबर को 1,054, 14 सितंबर को 1,136, 13 सितंबर को 1,114, 12 सितंबर को 1,201, 11 सितंबर को 1,209, 10 सितंबर को 1,172, नौ सितंबर को 1,115 और आठ सितंबर को 1,133, सात सितंबर को 1,016, छह सितंबर को 1,065, पांच अगस्त को 1,089, चार सितंबर को 1,096, तीन सितंबर को 1,043, दो सितंबर को 1,045, एक सितंबर को 819 लोगों की मौत हुई.

10 अगस्त से 31 अगस्त तक बीते 24 घंटे या एक दिन में मरने वालों की संख्या 1007 से अधिकतम 1,092 (19 अगस्त का आंकड़ा) के बीच रही. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

महाराष्ट्र में सबसे अधिक लोगों की मौत

सोमवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में हुई 1,039 नई मौतों में से 380 महाराष्ट्र में, 80 तमिलनाडु में, 79 कर्नाटक में, 77 उत्तर प्रदेश में, 60 पश्चिम बंगाल में और 50 पंजाब में हुई हैं.

आंध्र प्रदेश में 45 और लोगों की बीमारी के कारण मौत हो गई, इसके बाद दिल्ली में 42, छत्तीसगढ़ में 31, मध्य प्रदेश में 26 और केरल में 21 लोगों की मौत हुई है. असम में 17, हरियाणा में 16, राजस्थान में 15, ओडिशा में 14 और पुदुचेरी में 13 लोगों की मौत हो गई.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 11 लोगों की मृत्यु हो गई, इसके बाद गुजरात और गोवा में 10-10, झारखंड में नौ, उत्तराखंड में आठ और जम्मू कश्मीर और तेलंगाना में सात-सात लोगों की मौत हो गई.

त्रिपुरा ने तीन और मौतें हुईं, जबकि सिक्किम, चंडीगढ़ और बिहार में दो-दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लद्दाख में एक-एक मौत हुई है.

देश में हुई कुल 95,542 मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 35,571 मौतें हुईं, इसके बाद तमिलनाडु में 9,313, कर्नाटक में 8,582, आंध्र प्रदेश में 5,708, उत्तर प्रदेश में 5,594, दिल्ली में 5,235 और पश्चिम बंगाल में 4,781 मौतें हुईं.

गुजरात में वायरस के संक्रमण से 3,416 लोगों की मौत हो गई, इसके बाद पंजाब में 3,238, मध्य प्रदेश में 2,207, राजस्थान में 1,441, हरियाणा में 1307 और जम्मू कश्मीर में 1,132 लोगों की मौत हो चुकी है.

तेलंगाना में अब तक 1,107 मौतें हुई हैं, जबकि बिहार में 888, छत्तीसगढ़ में 848, ओडिशा में 797, झारखंड में 679, केरल में 677, असम में 655 और उत्तराखंड में 574 लोगों की मौत हुई.

पुदुचेरी में 513 मौतें दर्ज की गईं, इसके बाद गोवा में 401, त्रिपुरा में 273, हिमाचल प्रदेश में 175 और चंडीगढ़ में 147 मौतें हुईं.

मणिपुर में 64, लद्दाख में 58, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 53, मेघालय में 43, सिक्किम में 33, नगालैंड में 16, अरुणाचल प्रदेश में 14 और दादरा और नागर हवेली और दमन और दीव में दो लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय ने कहा है कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें अन्य बीमारियों के कारण हुईं.

दुनियाभर में मामले 3.31 करोड़ से ज़्यादा, 9.98 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 33,130,914 हो गए हैं और अब तक 998,145 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 7,116,456 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 204,762 हो चुकी है.

भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश है. भारत के बाद तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 4,732,309 मामले मिले हैं और 141,741 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 1,154,299 मामले मिले हैं और 20,299 लोगों की जान जा चुकी है.

रूस के बाद संक्रमण से पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में 813,056 मामले आए हैं, जबकि 25,488 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

कोलंबिया के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश पेरू में संक्रमण के 800,142 मामले हैं और 32,142 लोगों ने जान गंवा दी है. पेरू के बाद सातवें प्रभावित देश मैक्सिको में 730,317 मामले सामने आए हैं और 76,430 मौतें हुई हैं.

मैक्सिको के बाद आठवें प्रभावित देश स्पेन में संक्रमण के 716,481 मामले (शनिवार तक) दर्ज हुए हैं, जबकि 31,232 मौतें हुई हैं. स्पेन के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित अर्जेंटीना में संक्रमण के 711,325 मामले सामने आए हैं और 15,749 मौतें हुई हैं.

अर्जेंटीना के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के 670,766 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 16,398 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)