एमपी: वेब सीरीज़ ‘अ सूटेबल बॉय’ को लेकर नेटफ्लिक्स के दो अधिकारियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज

नेटफ्लिक्स पर प्रसारित वेब सीरीज़ ‘अ सूटेबल बॉय’ को प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक मीरा नायर ने बनाया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव गौरव तिवारी ने आरोप लगाया है कि सीरीज़ का एक किसिंग सीन मध्य प्रदेश के महेश्वर क़स्बे के मंदिर में फिल्माया गया है, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.

//
वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय के एक दृश्य में अभिनेत्री तान्या मानिकतला. (फोटो साभार: फेसबुक/नेटफ्लिक्स)

नेटफ्लिक्स पर प्रसारित वेब सीरीज़ ‘अ सूटेबल बॉय’ को प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक मीरा नायर ने बनाया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव गौरव तिवारी ने आरोप लगाया है कि सीरीज़ का एक किसिंग सीन मध्य प्रदेश के महेश्वर क़स्बे के मंदिर में फिल्माया गया है, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.

वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय के एक दृश्य में अभिनेत्री तान्या मानिकतला. (फोटो साभार: फेसबुक/नेटफ्लिक्स)
वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय के एक दृश्य में अभिनेत्री तान्या मानिकतला. (फोटो साभार: फेसबुक/नेटफ्लिक्स)

भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिस ने सोमवार को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के दो अधिकारियों के खिलाफ वेब सीरीज ‘अ सूटेबल बॉय’ में कथित रूप से एक मंदिर में किसिंग सीन दिखाकर लोगों की भावनाएं आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.

पुलिस ने यह प्राथमिकी भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय सचिव गौरव तिवारी की शिकायत पर दर्ज की है. मध्य प्रदेश के रीवा शहर के सिविल लाइंस पुलिस थाने में नेटफ्लिक्स के दो अधिकारियों मोनिका शेरगिल (वाइस प्रेसीडेंट, कंटेंट) तथा अंबिका खुराना (डायरेक्टर, पब्लिक पॉलिसीज) के नाम से प्राथमिकी दर्ज की गई है.

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘मैंने अधिकारियों को इस बात की जांच करने के निर्देश दिए थे कि सीरीज ‘अ सूटेबल बॉय’ में दिखाए जा रहे किसिंग सीन क्या किसी मंदिर में फिल्माए गए हैं और क्या इससे धार्मिक भावनाओं को चोट लगी है. जांच में प्राथमिक तौर पर यह पाया गया है कि इन दृश्यों से एक विशेष धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची है.’

मिश्रा ने कहा, ‘गौरव तिवारी की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं के आहत होने संबंधी धारा) के तहत रीवा में नेटफ्लिक्स के अधिकारियों मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ दर्ज की जा रही है.’

इस बीच, खरगोन की जिलाधिकारी अनुग्रह पी. ने बताया कि विवादास्पद किसिंग सीन जिले में महेश्वर कस्बे में एक मंदिर के अंदर फिल्माया गया प्रतीत नहीं हो रहा है.

इससे पहले शिकायतकर्ता गौरव तिवारी ने बीते 21 नवंबर को रीवा के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर नेटफ्लिक्स और सीरीज के निर्माताओं से माफी मांगने तथा आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की थी.

तिवारी का आरोप है कि सीरीज के कुछ हिस्सों को मध्य प्रदेश के महेश्वर में नर्मदा किनारे एक शिव मंदिर में फिल्माया गया है तथा मंदिर के अंदर किसिंग सीन से हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है.

उन्होंने एसपी को अपनी शिकायत में नेटफ्लिक्स के दो अधिकारियों मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना को नामित किया था.

बीते 21 नवंबर को एक ट्वीट में गौरव तिवारी ने कहा था, ‘मंदिर का प्रांगण, बैकग्राउंड में आरती और अश्लील दृश्य. क्या मस्जिद में अजान के समय ऐसा शूट करने की ‘क्रिएटिव फ्रीडम’ है आपको नेटफ्लिक्स इंडिया?’

उन्होंने कहा था, ‘हिंदुओं की सहिष्णुता को उनकी कमजोरी मत समझिए, ये मध्य प्रदेश का नहीं, भगवान शिव और करोड़ों शिवभक्तों का भी अपमान है. माफी मांगनी पड़ेगी.’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था, ‘अपने ‘अ सूटेबल बॉय’ कार्यक्रम में नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक ही एपिसोड में तीन बार मंदिर प्रांगण में चुंबन दृश्य फिल्माए. पटकथा के अनुसार मुस्लिम युवक को हिंदू महिला प्रेम करती है, पर सभी किसिंग सीन मंदिर प्रांगण में क्यूं शूट किए गए? मैंने रीवा में इस मामले पर एफआईआर दर्ज करा दी है.’

तिवारी ने लव जिहाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया है, ‘एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था, रानी अहिल्याबाई होल्कर ने महेश्वर घाट को शिवभक्तों के लिए समर्पित किया. पाषाण युग के हजारों शिवलिंग उसकी पहचान है. पर नेटफ्लिक्स इंडिया ने इस पावन धरा का उपयोग लव-जिहाद को बढ़ावा देने और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए कर रहा है. आज मैं अपने फोन से नेटफ्लिक्स हटा रहा हूं और आप?’

उधर, एसपी राकेश कुमार ने सोमवार को कहा कि तिवारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आगे जांच की जा रही है.

नेटफ्लिक्स पर छह भागों में प्रसारित सीरीज ‘अ सूटेबल बॉय’ को प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक मीरा नायर ने रचा है. नायर ‘सलाम बॉम्बे’, ‘मॉनसून वेडिंग’ और ‘द नेमसेक’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, जिन्हें समीक्षकों ने सराहा था.

खरगोन की जिलाधिकारी ने बताया, ‘हमें हालांकि नेटफ्लिक्स सीरीज विवाद को लेकर फिलहाल कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मीडिया की खबरों का संज्ञान लेते हुए मैंने एक अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) और तहसीलदार को मौके पर भेजकर महेश्वर के उस किला परिसर का मुआयना कराया है, जहां संबंधित वेब सीरीज की शूटिंग की गई थी.’

उन्होंने बताया, ‘महेश्वर में नर्मदा नदी के तट पर स्थित विशाल किला परिसर में मंदिर भी है, लेकिन एसडीएम की रिपोर्ट के मुताबिक पहली नजर में लगता है कि विवादास्पद किसिंग सीन मंदिर के अंदर नहीं फिल्माए गए थे. संभवत: ये दृश्य किला परिसर की किसी अन्य जगह पर कैमरे में कैद किए गए थे.’

जिलाधिकारी ने कहा, ‘फिलहाल इस आरोप की पुष्टि नहीं हो सकी है कि वेब सीरीज के विवादास्पद किसिंग सीन महेश्वर के किसी मंदिर के अंदर फिल्माए गए थे. हालांकि, प्रदेश सरकार हमें आदेश देगी, तो हम मामले की विस्तृत जांच के लिए समिति गठित करेंगे और इसकी रिपोर्ट भेजेंगे.’

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने ‘अ सूटेबल बॉय’ को पिछले साल दिसंबर के दौरान महेश्वर में फिल्माने की अनुमति दी थी.

अ सूटेबल बॉय 1993 में इसी नाम से आई विक्रम सेठ के उपन्यास पर आधारित है. तान्या मानिकतला, तबू, ईशान खट्टर, रसिका दुग्गल और राम कपूर इसमें प्रमुख भूमिकाओं में हैं. किसिंग सीन तान्या मानिकतला और कबीर दुर्रानी के किरदारों के बीच फिल्माया गया है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)