कोविड-19: बीते एक दिन में 60,753 नए मामले आए और 1,647 लोगों की मौत हुई

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29,823,546 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 385,137 है. विश्व में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 17.78 करोड़ से ज़्यादा है और अब तक 38.51 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

//
Kolkata: A customer at a shopping mall that reopened after authorities eased restrictions of Covid-induced lockdown, in Kolkata, Wednesday, June 16, 2021. (PTI Photo/Swapan Mahapatra)(PTI06 16 2021 000113B)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29,823,546 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 385,137 है. विश्व में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 17.78 करोड़ से ज़्यादा है और अब तक 38.51 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

Kolkata: A customer at a shopping mall that reopened after authorities eased restrictions of Covid-induced lockdown, in Kolkata, Wednesday, June 16, 2021. (PTI Photo/Swapan Mahapatra)(PTI06 16 2021 000113B)
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद लागू लॉकडाउन के बाद पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मॉल दोबारा खुल गए हैं. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में एक दिन में कोविड-19 के 60,753 नए मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29,823,546 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या 760,019 हो गई है, जो 74 दिनों में सबसे कम है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते एक दिन में 1,647 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 385,137 हो गई है.

उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 2.55 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 96.16 प्रतिशत है.

मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कुल 1,902,009 नमूनों की जांच की गई और इसके साथ ही देश में अब तक कुल 389,207,637 नमूनों की जांच हो चुकी है. संक्रमण की दैनिक दर 2.98 प्रतिशत दर्ज की गई. यह लगातार 12वें दिन पांच प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी गिरकर 3.58 प्रतिशत हो गयी है.

आंकड़ों के मुताबिक, स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 37वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक है. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 28,678,390 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.29 प्रतिशत है. देश में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी 27,23,88,783 खुराक दी जा चुकी है.

इस महामारी से बीते 24 घंटे या एक दिन में जिन 1,647 और लोगों ने जान गंवाई है, उनमें से 648 की महाराष्ट्र, 287 की तमिलनाडु और 168 लोगों की मौत कर्नाटक में हुई.

देश में अब तक कुल 385,137 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे अधिक 116,674 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 33,602 की कर्नाटक, 30,835 की तमिलनाडु, 24,900 की दिल्ली, 22,081 की उत्तर प्रदेश, 17,240 की पश्चिम बंगाल, 15,771 की पंजाब और 13,368 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (5 सितंबर 2020) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख (16 सितंबर 2020) की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख (28 सितंबर 2020 को) होने में 12 दिन लगे थे. 60 से 70 लाख (11 अक्टूबर 2020) होने में इसे 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख (29 अक्टूबर को 2020) होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख (20 नवंबर 2020 को) होने में 13 दिन लगे. 90 लाख से एक करोड़ (19 दिसंबर 2020 को) होने में 29 दिन लगे.

इसके 107 दिन बाद यानी पांच अप्रैल को मामले सवा करोड़ से अधिक हो गए, लेकिन संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ से अधिक होने में महज 15 दिन (19 अप्रैल को) का वक्त लगा और फिर सिर्फ 15 दिनों बाद चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए आंकड़ा 1.5 करोड़ से दो करोड़ के पार चला गया.

मई रहा अब तक का सबसे घातक महीना

भारत में अकेले मई में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के 88.82 से अधिक मामले सामने आए, जो देश में अब तक संक्रमित 2.8 करोड़ से अधिक लोगों का 31.67 फीसदी है. इस तरह यह इस महामारी के दौरान सबसे खराब और घातक महीना रहा.

मई में इस बीमारी के चलते 117,247 लोगों की जान भी गई, जो अब तक इस संक्रमण से हुई 3.30 लाख से अधिक मौतों का करीब 35.63 प्रतिशत है.

सात मई को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 414,188 मामले सामने आए थे और 19 मई को सबसे अधिक 4,529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई.

रोजाना नये मामले 17 मई से तीन लाख से नीचे रहे और देश में पिछले चार दिनों से प्रतिदिन दो लाख से कम मामले सामने आ रहे हैं. देश में 10 मई को सर्वाधिक 3,745,237 मरीज उपचाररत थे.

वायरस के मामले और मौतें

24 घंटे में सामने आए संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 18 जून को 62,480, 17 जून को 67,208, 16 जून को 62,224, 15 जून को 60,471, 14 जून को 70,421, 13 जून को 80,834, 12 जून को 84,332, 11 जून को 91,702, दस जून को 94,052, नौ जून को 92,596, आठ जून को 86,498, सात जून को 100,636, छह जून को 114,460, पांच जून को 120,529, चार जून को 132,364, तीन जून को 134,154, दो जून को 132,788 और एक जून को 127,510 केस सामने आए थे.

एक दिन या 24 घंटे में जान गंवाने वाले लोगों की बात करें तो बीते 18 जून को 1,587, 17 जून को 2,330, 16 जून को 2,542, 15 जून को 2,726, 14 जून को 3,921, 13 जून को 3,303, 12 जून को 4,002, 11 जून को 3,403, दस जून को अब तक के सर्वाधिक 6,148 (बिहार द्वारा आंकड़ों में संशोधन किए जाने के बाद), नौ जून को 2,219, आठ जून को 2,123, सात जून को 2,427, छह जून को 2,677, पांच जून को 3,380, चार जून को 2,713, तीन जून को 2,887, दो जून को 3,207 और एक जून को 2,795 लोगों की मौत हुई थी.

अप्रैल महीने में बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 386,452 नए मामले 30 तरीख को दर्ज किए गए थे, जबकि सबसे अधिक 3,645 लोगों की मौत 29 तारीख को हुई थी.

मार्च में 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 68,020 मामले 29 मार्च को सामने आए थे और महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या 31 मार्च को दर्ज की गई. इस दिन 354 लोगों की मौत हुई थी, जो साल 2021 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) का सर्वाधिक आंकड़ा है.

फरवरी माह में 24 घंटे में संक्रमण के सर्वाधिक 16,738 मामले 25 फरवरी को सामने आए थे और इस महीने सर्वाधिक 138 लोगों की मौतें भी इसी तारीख में दर्ज है.

जनवरी में 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 20,346 मामले बीते सात जनवरी को दर्ज किए गए थे. वहीं इस अवधि में सबसे अधिक 264 लोगों की मौत छह जनवरी को हुई थी.

पिछले साल छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह पिछले साल 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

दुनियाभर में मामले 17.78 करोड़ से ज़्यादा, 38.51 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 177,831,575 हो गए हैं और अब तक 3,851,667 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में महामारी से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 33,516,213 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 601,571 हो चुकी है.

संक्रमण से दूसरा प्रभावित देश भारत है. भारत के बाद तीसरे संक्रमण प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 17,801,462 मामले मिले हैं और 498,499 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद चौथे सर्वाधिक प्रभावित देश फ्रांस में संक्रमण के 5,814,648 मामले आए हैं और 110,864 लोगों ने जान गंवा दी है. फ्रांस के बाद पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश तुर्की में संक्रमण के 5,359,728 मामले आए हैं, जबकि 49,071 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

तुर्की के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश रूस में संक्रमण 5,220,168 के नए मामले दर्ज हुए हैं और 126,300 लोग जान गंवा चुके हैं.

रूस बाद सातवें सर्वाधिक प्रभावित देश ब्रिटेन में संक्रमण के 4,626,915 मामले सामने आए हैं और 128,220 मौतें हुई हैं. ब्रिटेन के बाद आठवें सर्वाधिक प्रभावित देश इटली में संक्रमण 4,250,902 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 127,225 मौतें हुई हैं.

इटली के बाद 9वें सर्वाधिक प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 4,242,763 मामले सामने आए हैं और 88,247 मौतें हुई हैं.

अर्जेंटीना के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में संक्रमण के 3,888,614 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 98,746 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)