बीते 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 15,823 नए मामले आए और 226 लोगों की मौत हुई

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर बुधवार को 3,40,01,743 हो गई और इस महामारी के कारण 4,51,189 लोग दम तोड़ चुके हैं. विश्व में संक्रमण के 23.87 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं और अब तक 48.65 लाख से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

//
North Dinajpur: A community puja pandal based on the theme of Fight Against Coronavirus during the Durga Puja festival, at Raiganj in North Dinajpur district, Tuesday, Oct. 12, 2021. (PTI Photo(PTI10 12 2021 000227B)

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर बुधवार को 3,40,01,743 हो गई और इस महामारी के कारण 4,51,189 लोग दम तोड़ चुके हैं. विश्व में संक्रमण के 23.87 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं और अब तक 48.65 लाख से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई पर आधारित थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल सजाया गया. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,823 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर बुधवार को 3,40,01,743 हो गई. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.06 प्रतिशत हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 226 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,51,189 हो गई.

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,87,16,605 हो गए हैं और अब तक 48,65,730 लोगों की जान जा चुकी है.

भारत में लगातार 19 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम और 108 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं.

देश में उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या भी कम होकर 2,07,653 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.61 प्रतिशत है. देश में 214 दिन में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम है.

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 7,247 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.06 प्रतिशत हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत है, जो पिछले 44 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.46 प्रतिशत है, जो पिछले 110 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है.

देश में अभी तक कुल 58,63,63,442 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 13,25,399 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.

अभी तक कुल 3,33,42,901 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि वैश्विक महामारी से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 96.43 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 226 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से केरल के 106 और महाराष्ट्र के 43 लोग थे.

देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,51,189 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,39,621, कर्नाटक के 37,906, तमिलनाडु के 35,814, केरल के 26,448, दिल्ली के 25,089, उत्तर प्रदेश के 22,896 और पश्विम बंगाल के 18,924 लोग थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (5 सितंबर 2020) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख (16 सितंबर 2020) की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख (28 सितंबर 2020 को) होने में 12 दिन लगे थे. इसे 60 से 70 लाख (11 अक्टूबर 2020) होने में 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख (29 अक्टूबर को 2020) होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख (20 नवंबर 2020 को) होने में 13 दिन लगे. 90 लाख से एक करोड़ (19 दिसंबर 2020 को) होने में 29 दिन लगे थे.

इसके 107 दिन बाद यानी पांच अप्रैल को मामले सवा करोड़ से अधिक हो गए, लेकिन संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ से अधिक होने में महज 15 दिन (19 अप्रैल को) का वक्त लगा और फिर सिर्फ 15 दिनों बाद चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए आंकड़ा 1.5 करोड़ से दो करोड़ के पार चला गया. चार मई के बाद करीब 50 दिनों में 23 जून को संक्रमण के मामले तीन करोड़ से पार चले गए थे.

मई रहा अब तक का सबसे घातक महीना

भारत में अकेले मई में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के 92,87,158 से अधिक मामले सामने आए थे, जो एक महीने में दर्ज किए गए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. इस तरह यह महीना इस महामारी के दौरान सबसे खराब और घातक महीना रहा था.

मई में इस बीमारी के चलते 1,20,833 लोगों की जान भी गई थी.

सात मई को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 4,14,188 मामले सामने आए थे और 19 मई को सबसे अधिक 4,529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.

रोजाना नए मामले 17 मई से 24 मई तक तीन लाख से नीचे रहे और फिर 25 मई से 31 मई तक दो लाख से नीचे रहे थे. देश में 10 मई को सर्वाधिक 3,745,237 मरीज उपचाररत थे.

वायरस के मामले और मौतें

अक्टूबर महीने में बीते एक दिन या 24 घंटे के दौरान सामने आए संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 12 अक्टूबर को 14,313, 11 अक्टूबर को 18,132, 10 अक्टूबर को 18,166, नौ अक्टूबर को 19,740, आठ अक्टूबर को 21,257, सात अक्टूबर को 22,431, छह अक्टूबर को 18,833, पांच अक्टूबर को 18,346, चार अक्टूबर को 20,799, तीन अक्टूबर को 22,842, दो अक्टूबर को 24,354 और एक अक्टूबर को 26,727 नए मामले आए थे.

सितंबर महीने में बीते एक दिन या 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 47,092 मामले दो सितंबर को सामने आए, जबकि दो सितंबर को ही सर्वाधिक 509 लोगों की जान गई थी.

अगस्त महीने में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 46,759 मामले 28 अगस्त को दर्ज किए गए और इस अवधि में सर्वाधिक 648 लोगों की मौत 25 अगस्त को दर्ज की गई थी.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa pkv games pkv games bandarqq bandarqq dominoqq dominoqq bandarqq pkv games dominoqq