एमपी: पुलवामा हमले पर आपत्तिजनक वीडियो साझा करने पर कश्मीरी छात्र पर राजद्रोह का केस दर्ज

मामला नीमच का है. पुलिस ने बताया कि केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति योजना के तहत पढ़ने वाले एक नाबालिग कश्मीरी छात्र द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में कथित तौर पर 2019 के पुलवामा आतंकी हमले को बाबरी विध्वंस और कुछ अन्य घटनाओं का बदला लेने का कृत्य बताया गया था.

//
2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद घटनास्थल पर तैनात सुरक्षाबल. (फाइल फोटो: पीटीआई)

मामला नीमच का है. पुलिस ने बताया कि केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति योजना के तहत पढ़ने वाले एक नाबालिग कश्मीरी छात्र द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में कथित तौर पर 2019 के पुलवामा आतंकी हमले को बाबरी विध्वंस और कुछ अन्य घटनाओं का बदला लेने का कृत्य बताया गया था.

2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद घटनास्थल पर तैनात सुरक्षाबल. (फाइल फोटो: पीटीआई)

नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच में केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति योजना के तहत पढ़ने वाले एक नाबालिग कश्मीरी छात्र द्वारा पुलवामा आतंकी हमले के संबंध में आपत्तिजनक वीडियो साझा करने के आरोप में पुलिस ने छात्र के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि छात्र द्वारा वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में उसने कथित तौर पर 2019 के पुलवामा आतंकी हमले को बाबरी विध्वंस और कुछ अन्य घटनाओं का बदला लेने का कृत्य बताया है. पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) सूरज कुमार वर्मा ने कहा कि नीमच स्थित पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य और अन्य विद्यार्थियों ने सोमवार को यह आपत्तिजनक वीडियो देखा. आरोपी इसी कॉलेज में पढ़ता है.

उन्होंने कहा कि मामले का संज्ञान लेने के बाद नीमच सिटी थाना प्रभारी ने छात्र का मोबाइल फोन व अन्य उपकरण जब्त किए हैं और अन्य आपत्तिजनक सामग्री की जांच की जा रही है.

वर्मा ने कहा कि छात्र की उम्र 18 वर्ष से कम है. छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ 124ए (राजद्रोह), 153ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और भादवि की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य वीके जैन ने कहा कि जम्मू कश्मीर के रहने वाले छात्र को केंद्र सरकार की विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया गया है.

उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक वीडियो के बारे में पता चलने पर कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. इसके साथ ही प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला कलेक्टर को भी इस मुद्दे से अवगत कराया गया है.

जैन ने कहा कि कॉलेज में किसी तरह के तनाव की स्थिति नहीं है.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, नीमच के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने कहा कि कॉलेज अधिकारियों द्वारा पुलिस को इसके बारे में सूचित करने के बाद छात्र को हिरासत में ले लिया गया. उसका मोबाइल फोन और लैपटॉप भी जांच के लिए जब्त कर लिया गया है.

उन्होंने कहा, ‘हम वीडियो और फोटो का स्रोत जानने के लिए उससे पूछताछ कर रहे हैं.’

वर्मा ने कहा, ‘छात्र ने इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर पुलवामा हमले की एक तस्वीर और वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दावा किया गया कि यह बाबरी मस्जिद के विध्वंस का बदला था.’

मालूम हो कि 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आत्मघाती हमलावर द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले में विस्फोटकों से भरे वाहन से टक्कर मारने के बाद 40 जवानों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)