यूपी: धार्मिक उन्माद भड़काने के आरोप में भाजपा व हिंदू संगठन के नेताओं पर मामला दर्ज

मेरठ ज़िले के कंकरखेड़ा में कथित तौर पर विवादित ज़मीन पर शव दफनाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद भाजपा और हिंदू संगठन के कुछ नेताओं के ख़िलाफ़ धार्मिक उन्माद भड़काने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

/
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

मेरठ ज़िले के कंकरखेड़ा में कथित तौर पर विवादित ज़मीन पर शव दफनाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद भाजपा और हिंदू संगठन के कुछ नेताओं के ख़िलाफ़ धार्मिक उन्माद भड़काने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कंकरखेड़ा में कथित तौर पर विवादित जमीन पर शव दफनाने को लेकर कल रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और हिंदू संगठन के कुछ नेताओं के खिलाफ धार्मिक उन्माद भड़काने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

थाना कंकरखेड़ा के प्रभारी सुबोध कुमार ने शुक्रवार को बताया कि थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में राजमार्ग में कैलाशी अस्पताल से 100 मीटर आगे दिल्ली की ओर कब्रिस्तान है. गुरुवार को नंगलाताशी निवासी खैरुन्निसा (40) का इंतकाल हो गया था और परिजन शव को कब्रिस्तान में दफनाने पहुंचे.

उन्होंने बताया कि परिजन शव दफनाने की तैयारी कर रहे थे कि इस बीच डॉ. सागर तोमर नामक व्यक्ति ने मौके पर पहुंच कर उन्हें रोका और बताया कि यह जमीन एमडीए के रिकार्ड में उनके नाम पर दर्ज है. उन्होंने कहा कि यह प्लॉट उन्होंने एमडीए से अक्टूबर में खरीदा है.

कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने दावा किया कि यह जमीन 1973 से कब्रिस्तान के नाम पर है. इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.

उन्होंने बताया कि सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया.

इस बीच भाजपा के स्थानीय नेता दुष्यंत रोहटा, हिंदू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही व तीन अन्य लोग वहां पहुंचे और उनकी मृतक के परिजन के साथ कथित तौर पर हाथापाई हो गई.

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों को काबू में किया. उन्होंने बताया कि मारपीट में एक नेता मामूली रूप से चोटिल हुआ है.

थाना प्रभारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने दुष्यंत रोहटा, सचिन सिरोही और संजय निवासी ब्रह्मपुरी के खिलाफ धार्मिक उन्माद भड़काने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

दूसरी ओर से घटना में चोटिल हुए नवाब लखवाया के परिजन की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अमर उजाला के मुताबिक, भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा, हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष सचिन सिरोही और उनके कार्यकर्ताओं को पुलिस के सामने ही लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. हमले में भाजपा नेता नवाब सिंह लखवाया गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस ने दुष्यंत रोहटा, नवाब सिंह लखवाया और सचिन सिरोही को हिरासत में ले लिया.

भाजपा नेताओं को पीटने के मामले में देर रात हिंदू संगठन ने कंकरखेड़ा थाने में हंगामा किया और मारपीट करने वाले दूसरे समुदाय के लोगों पर कार्रवाई की मांग की.

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के सामने ही भाजपा नेताओं को पीटा गया और वह तमाशबीन बनकर देखती रही. पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)