राजस्थान में फिर शिक्षक द्वारा दलित छात्र की पिटाई का मामला सामने आया, आरोपी हिरासत में

राजस्थान के बाड़मेर शहर के सरकारी स्कूल का मामला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. कुछ दिन पहले राज्य के जालोर ज़िले में कथित तौर पर शिक्षक की पिटाई से नौ वर्षीय एक दलित बच्चे की मौत का मामला सामने आया था.

/
(प्रतीकात्मक फोटो: विकिमीडिया कॉमन्स)

राजस्थान के बाड़मेर शहर के सरकारी स्कूल का मामला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. कुछ दिन पहले राज्य के जालोर ज़िले में कथित तौर पर शिक्षक की पिटाई से नौ वर्षीय एक दलित बच्चे की मौत का मामला सामने आया था.

(प्रतीकात्मक फोटो: विकिमीडिया कॉमन्स)

बाड़मेर: बाड़मेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षक ने सवालों का जवाब नहीं देने पर सातवीं कक्षा के एक दलित छात्र की कथित रूप से पिटाई कर दी.

विभिन्न दलित संगठनों ने इस मामले में अपना विरोध दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, मामला बाड़मेर स्थित सरकारी स्कूल नंबर-4 का है. 7वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे ने टेस्ट में पूरे सवाल नहीं किए तो शिक्षक अशोक माली ने कथित तौर पर पिटाई कर दी. बच्चे ने जब शिक्षक से मारने की वजह पूछी तो धक्का देकर गिरा दिया. इससे उसके सिर में चोट आई.

थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि आरोपी शिक्षक अशोक माली को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है.

पुलिस ने बताया कि मामला बाड़मेर शहर के सरकारी स्कूल का है, जहां बच्चा सातवीं कक्षा में पढ़ता है. उसके अनुसार मारपीट के बाद बच्चा स्कूल में ही बेहोश हो गया, जिसे इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया.

अस्पताल के चिकित्सक डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया, ‘बच्चा पेट और सिर में दर्द की शिकायत कर रहा है, लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं है, बच्चे की हालत ठीक है. एहतियातन सिटी स्कैन और सोनोग्राफी कार्रवाई जा रही हैं.’

उल्लेखनीय है कि इससे पहले राज्य के जालोर जिले में नौ वर्षीय दलित छात्र इंद्र कुमार को 20 जुलाई को स्कूल में उच्च जाति के लोगों के लिए रखे गए पेयजल के मटका छूने पर एक शिक्षक ने कथित तौर पर पीटा था. बाद में 13 अगस्त को अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

जालोर के आरोपी शिक्षक छैल सिंह (40) को गिरफ्तार कर लिया गया था और राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार के सदस्यों के लिए 5 लाख रुपये की राहत की घोषणा की थी.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)