उत्तर प्रदेश: पंचायत में दलित महिला और उनके बेटे की पिटाई, दो लोगों पर मुक़दमा

उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले का मामला. एक दलित युवती ने स्वजातीय युवक से दोनों परिवारों की सहमति से कोर्ट मैरिज की थी. इसी बात को लेकर गांव के प्रधान प्रतिनिधि और उसके साथी ने 28 अगस्त को पंचायत बुलाकर युवती की मां और नाबालिग भाई को कथित तौर पर सार्वजनिक रूप से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपशब्द कहे और मारपीट की थी.

/
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले का मामला. एक दलित युवती ने स्वजातीय युवक से दोनों परिवारों की सहमति से कोर्ट मैरिज की थी. इसी बात को लेकर गांव के प्रधान प्रतिनिधि और उसके साथी ने 28 अगस्त को पंचायत बुलाकर युवती की मां और नाबालिग भाई को कथित तौर पर सार्वजनिक रूप से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपशब्द कहे और मारपीट की थी.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक पंचायत के दौरान ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि द्वारा एक दलित महिला और उसके नाबालिग बच्चे के साथ कथित रूप से मारपीट किए जाने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बुधवार को बताया कि जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के कल्लापुर सरायहर्रा गांव के निवासी दलित व्यक्ति हनुमान की बेटी ने पिछली 16 अगस्त को गांव के ही स्वजातीय युवक विनेश कुमार से दोनों परिवारों की सहमति से कोर्ट मैरिज की थी. हालांकि लड़की की दादी इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थीं.

उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर गांव के प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव और उसके साथी संत कुमार यादव ने गत 28 अगस्त को ग्राम सभा में पंचायत बुलाई और हनुमान की पत्नी जयश्री को कथित तौर पर सार्वजनिक रूप से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपशब्द कहे और मारपीट की.

साथ ही महिला के नाबालिग पुत्र शिव की भी पिटाई की और महिला के घर में ताला लगवा दिया.

तोमर ने बताया कि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया.

उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर नवाबगंज थाने में मंगलवार (30 अगस्त) की शाम को संतोष और संत कुमार के खिलाफ भारतीय दंड विधान और अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला को उसके घर का ताला खुलवा कर वहां भेज दिया गया है. प्रभारी निरीक्षक को पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है.

मालूम हो कि इसी महीने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान और पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा एक दलित युवक की कथित रूप से चप्पल से पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया था.

आरोप है कि जिले के ताजपुर गांव में दलित युवक द्वारा वॉट्सऐप ग्रुप में टिप्पणी किए जाने को लेकर ग्राम प्रधान ने उन्हें चप्पल से पीटा और जान से मारने की धमकी दी थी.

इसी तरह राजस्थान में जालोर जिले के एक निजी स्कूल में कथित तौर पर एक शिक्षक ने पेयजल का मटका छूने पर नौ वर्षीय एक दलित बच्चे को बीते 20 जुलाई को बुरी तरह से पीट दिया था, जिसके बाद बीते 13 अगस्त को उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी.

इसके बाद राजस्थान बाड़मेर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते 24 अगस्त को एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षक द्वारा सवालों का जवाब नहीं देने पर सातवीं कक्षा के एक दलित छात्र की कथित रूप से पिटाई करने का मामला सामने आया था.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)