असम: ‘जिहादी गतिविधियों’ का हवाला देते हुए स्थानीयों ने मदरसा ढहाया

गोआलपाड़ा ज़िले के एसपी ने बताया कि उक्त मदरसा और उससे सटे दो मकानों का दो बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा कथित रूप से जिहादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने मदरसा ध्वस्त कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और ज़िला प्रशासन इस घटना में शामिल नहीं हैं.

/
**EDS: VIDEO GRAB** Goalpara: Locals demolish a madarsa and a house adjacent to it in protest against the alleged use of the institute's premises for 'jihadi' activities, in Goalpara district, Tuesday, Sept. 6, 2022. (PTI Photo)

गोआलपाड़ा ज़िले के एसपी ने बताया कि उक्त मदरसा और उससे सटे दो मकानों का दो बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा कथित रूप से जिहादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने मदरसा ध्वस्त कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और ज़िला प्रशासन इस घटना में शामिल नहीं हैं.

गोआलपाड़ा में ढहाया गया मदरसा और उससे जुड़ा मकान. (फोटो: पीटीआई)

गुवाहाटी/गोवालपारा: असम के गोआलपाड़ा जिले में स्थानीय लोगों ने एक मदरसे और उससे सटे एक मकान को कथित रूप से ‘जिहादी गतिविधियों ‘के लिए इस्तेमाल किए जाने के विरोध में मंगलवार को ढहा दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

गोआलपाड़ा के पुलिस अधीक्षक वीवी राकेश रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि मटिया थानाक्षेत्र के पखिउरा चार में इस मदरसे और उससे सटे मकान का दो बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा कथित रूप से जिहादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.

उनके अनुसार दोनों बांग्लादेशी नागरिक फिलहाल फरार हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘स्थानीय लोगों ने मदरसे को ध्वस्त करने की पहल की है. पुलिस और जिला प्रशासन इस घटना में शामिल नहीं हैं.’

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि राज्य सरकार को शिक्षण संस्थानों पर बुलडोजर नहीं चलाना चाहिए.

राज्य प्रशासन द्वारा मदरसों को ढहाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘शैक्षणिक संस्थानों को ध्वस्त करना सही नहीं है, चाहे वह मदरसा हो या कोई अन्य शैक्षणिक या धार्मिक संस्थान.’

बदरुद्दीन अजमल ने कहा, ‘यदि कोई ‘जिहादी’ पाया जाता है, तो राज्य को मामले की उचित जांच करनी चाहिए और देश के कानून के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए. अगर कोई अदालत विध्वंस का आदेश देती है, तो यह ठीक है लेकिन अचानक किसी भी संस्थान को ढहाना स्वीकार नहीं किया जा सकता है.’

मदरसे के मौलवी जलालुद्दीन शेख की गिरफ्तारी के बाद ही राष्ट्र विरोधी गतिविधि के लिए मदरसा परिसर के इस्तेमाल के बारे में पता चला था.

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार मौलवी जलालुद्दीन शेख ने कथित तौर पर दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को दरोगर अलगा पखिउरा चार मदरसा के शिक्षकों के रूप में नियुक्त किया था. उनके मुताबिक, हाल ही में मौलवी को दोनों बांग्लादेशी नागरिकों के साथ संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

यह मदरसा असम में ढहा दिया जाने वाला चौथा मदरसा है. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘स्थानीय लोगों ने जिहादी गतिविधियों के प्रति तीखी नाराजगी जताते हुए स्वेच्छा से मदरसे और उससे सटे मकान को ढहा दिया.’

उन्होंने बताया कि फरार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान अमीनुल इस्लाम उर्फ उस्मान उर्फ मेहदी हसन और जहांगीर आलम के रूप में की गई है तथा दोनों भारतीय उपमहाद्वीप में सक्रिय अल कायदा के संगठन एक्यूआईएस/अंसारुल बांग्ला टीम (एबीटी) के सदस्य हैं.

नॉर्थईस्ट टुडे के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि दोनों ने 2020-22 के बीच अलग-अलग समय पर मदरसे में पढ़ाया था.

वहीं, इस साल अगस्त के बाद से मोरीगांव, बारपेटा और बोंगाईगांव ज़िलों में तीन अन्य मदरसों को संबंधित अधिकारी ढहा चुके हैं.

4 अगस्त को मोरीगांव ज़िले में, 29 अगस्त को बारपेटा ज़िले में, और 31 अगस्त को बोंगाईगांव ज़िले में कार्रवाई हुई थी.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने दावा किया था कि असम जिहादी गतिविधियों का केंद्र बन गया है, क्योंकि पिछले चार महीनों में बांग्लादेश में अल कायदा से जुड़े आतंकी संगठनों से जुड़े पांच जिहादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है.

बीते 22 अगस्त को उन्होंने घोषणा की थी कि राज्य के बाहर के इमामों और मदरसा शिक्षकों के लिए जल्द ही पुलिस सत्यापन और ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य हो जाएगा.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)