वेस्ट जयंतिया हिल्स ज़िले में शनिवार को छह कीद्वारा पहचाने जाने के बाद एक भीड़ ने कथित रूप से पीट-पीटकर इनमें से चार की हत्या कर दी. इस बीच ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में जोवाई जेल के पांच कर्मचारियों को गिरफ़्तार किया गया है.
शिलांग: मेघालय के वेस्ट जयंतिया हिल्स जिले में जेल से भागे चार विचाराधीन कैदियों की भीड़ ने कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 10 सितंबर को छह कैदियों का एक समूह जोवाई जेल में कर्मचारियों को चकमा देकर भाग गया और उनमें से पांच रविवार को लगभग 70 किलोमीटर दूर शांगपुंग गांव पहुंच गए.
5 UTP & 1 Convict escaped from District Prison Jowai today:
1.I Love You Talang
2.Rikmenlang Lamare
3.Lodestar Tang
4.Marsanki Tariang
5.Shidorki Dkhar
6.Ramesh Dkhar@CMO_Meghalaya @LahkmenR @sniawbhadhar @WailadmikiS @lrbishnoiips @digp_er_meg @MeghalayaPolice pic.twitter.com/AY4EMUtYfQ— West Jaintia Hills Police (@Jowai_Police) September 10, 2022
ग्राम प्रधान आर. राबोन ने बताया कि रविवार दोपहर करीब तीन बजे जब एक कैदी खाने का सामान लेने एक चाय की दुकान पर गया, तो स्थानीय लोगों ने उसे पहचान लिया और पूरे इलाके को इसकी खबर दे दी.
उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में एकत्र लोगों ने कैदियों का नजदीकी जंगल तक पीछा किया. घटना का कथित वीडियो सामना आया है, जिसमें आक्रोशित ग्रामीण कैदियों को डंडे आदि से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं.
राबोन ने बताया कि हमले में चार कैदियों की मौत हो गई जबकि एक कैदी भाग गया.
जेल महानिरीक्षक जे.के. मराक ने कहा, ‘यह सच है कि ग्रामीणों के एक समूह ने चार फरार कैदियों को पकड़कर पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी. अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा मैं और जानकारी की प्रतीक्षा कर रहा हूं.’
अधिकारियों ने कहा कि रमेश डीखर नामक कैदी भीड़ से बचकर भाग गया जबकि छठा कैदी हमले के दौरान कहीं नजर नहीं आया.
पुलिस ने कहा, ‘दो व्यक्तियों को अगस्त में टैक्सी चालक की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था.’
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस बीच पुलिस ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में जोवाई जिला कारागार के पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.
प्रारंभिक जांच से संकेत मिला है कि गिरफ्तार जेल स्टाफ- हेड वॉर्डन राजेश स्वेर, वॉर्डन पिंडपबोर बामोन और चमिलन किनजिंग के अलावा दो अस्थायी वॉर्डन- दमेलाहुन सुन्न और एलेक्सियस इवरम- ने कैदियों को भगाने की साजिश रची थी.
वेस्ट जयंतिया हिल्स के पुलिस अधीक्षक बीके मराक ने बताया, ‘जोवाई थाने में जेल कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और अब तक उनमें से पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार किए गए जेल कर्मियों में एक मुख्य वॉर्डन और चार अन्य वॉर्डन शामिल हैं.’
रिपोर्ट के अनुसार, भागने वालों में दो हत्या के आरोपी- आई लव यू तलांग और रमेश डाखर शामिल हैं – जिन्हें हाल ही में पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले और पश्चिमी जयंतिया हिल्स जिले में पिछले महीने दो टैक्सी ड्राइवरों के अपहरण और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृत कैदियों की पहचान की जानी बाकी है और उनके शवों को सत्यापन के लिए इलोंग सिविल अस्पताल ले जाया गया है.
मराक ने आगे बताया, ‘हम शवों की पहचान के बाद ही मृत कैदियों के नाम साझा कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि फरार दो अन्य लोगों के ठिकाने का पता लगाने के लिए तलाश जारी है.
एक ग्रामीण ने कहा कि घटना रविवार दोपहर को हुई जब खबर फैली कि भागने वालों में से एक की पहचान रमेश डाखर के रूप में हुई है, जो इलाके की एक दुकान से खाना लेने आया था, जिसके बाद वे अन्य जेल से भागने वालों की तलाश में निकल गए, जो जंगल में थे.
बताया जा रहा है कि तलांग के अलावा पांच अन्य- रमेश डाखर, मार्संकी तारियांग (हत्या का दोषी) रिकामेनलांग लामारे, शिदोरकी डाखर और लोदेस्टार तांग शनिवार दोपहर जोवाई जेल से भागे थे.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)