तेलंगाना: इलेक्ट्रॉनिक बाइक के शोरूम में आग लगने से आठ लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात को सिकंदराबाद के एक इलेक्ट्रॉनिक बाइक शोरूम में लगी आग उसके ऊपर बने होटल में फैल गई, जिसके कारण वहां ठहरी हुई एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए. घटना को लेकर शोरूम और होटल मालिक पर केस दर्ज किया गया है.

/
सिकंदराबाद में इलेक्ट्रॉनिक बाइक शोरूम में लगी आग उसके ऊपर बने होटल में फैल गई, जिसके कारण एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई. (फोटो: पीटीआई)

पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात को सिकंदराबाद के एक इलेक्ट्रॉनिक बाइक शोरूम में लगी आग उसके ऊपर बने होटल में फैल गई, जिसके कारण वहां ठहरी हुई एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए. घटना को लेकर शोरूम और होटल मालिक पर केस दर्ज किया गया है.

सिकंदराबाद में इलेक्ट्रॉनिक बाइक शोरूम में लगी आग उसके ऊपर बने होटल में फैल गई, जिसके कारण एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई. (फोटो: पीटीआई)

हैदराबाद: तेलंगाना के सिकंदराबाद में आधी रात को इलेक्ट्रॉनिक बाइक के एक शोरूम में लगी आग उसके ऊपर बने होटल में फैल गई, जिसके कारण वहां ठहरी हुई एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने बताया कि पहले शोरूम में लगी आग उसके ऊपर बने ‘होटल रुबी प्राइड’ में फैल गई, जिसके कारण आठ लोगों की मौत हो गई.

हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद ने कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि होटल की चार मंजिलों में 23 कमरे हैं. धुआं सीढ़ियों के रास्ते नीचे से ऊपर की ओर बढ़ा और अंतत: सभी मंजिलों में पहुंच गया.’

आनंद ने कहा, ‘पहली और दूसरी मंजिल पर सो रहे कुछ लोग धुएं के बीच से होते हुए गलियारे में पहुंचे और दम घुटने से उनकी मौत हुई.’

उन्होंने कहा कि इसका असल कारण दमकल विभाग की जांच के बाद पता चल पाएगा कि आग भूमिगत तल में शॉर्ट सर्किट या बैटरी चार्ज होने के कारण लगी या यह पहली मंजिल में स्थित स्कूटर शोरूम से लगी.

अधिकारी ने कहा, ‘भूमिगत तल का इस्तेमाल आमतौर पर वाहनों को खड़ा करने के लिए किया जाना चाहिए- स्पष्ट रूप से, वे कुछ और कर रहे थे. यह जांच का विषय है.’

बताया जा रहा है कि हादसे के समय होटल में करीब 24 लोग ठहरे हुए थे.

दमकलकर्मियों ने इस बहुमंजिला इमारत में फंसे सात लोगों को बचा लिया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टीवी पर प्रसारित हो रहे वीडियो में कुछ लोग आग से स्वयं को बचाने की कोशिश में होटल की खिड़कियों से कूदने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, दमकल विभाग को रात 9.37 बजे एक फायर इमरजेंसी कॉल प्राप्त हुई और दो दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इमारत में कम से कम 25 लोग फंसे हुए थे और तहखाने से बहुत धुंआ निकलता देखा गया.

इमारत में फंसे 25 लोगों में से लगभग 15 वहां से भागने में सफल रहे, जिनमें से दो खिड़की से बाहर कूद गए थे. दमकलकर्मियों ने सीढ़ियों से कम से कम छह अन्य लोगों को बचाया और दो लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों में कुछ चेन्नई, नई दिल्ली, कोलकाता और विजयवाड़ा के हैं.

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी नॉर्थ जोन) दीप्ति चंदना ने कहा, ‘जब पुलिस यहां पहुंची तो शोरूम और लॉज धुएं में घिरे हुए थे. पहले बचाव दल और दमकल कर्मियों ने सीढ़ी का उपयोग करके कुछ लोगों को बचाने में कामयाबी हासिल की. कुछ बचाव दल सीढ़ियों से ऊपर गए और कम से कम छह लोगों को नीचे लाया गया, जो बेहोश हो गए थे. कुछ सांस नहीं ले पाने के कारण सीढ़ी के पास गिर गए थे.’

उन्होंने कहा, ‘आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. शोरूम की सभी इलेक्ट्रिक बाइक जलकर खाक हो गईं.’

रात में मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव और गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

यादव ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो और आग तेजी से ऊपर की ओर लॉज में फैल गई, जिससे ग्राहक फंस गए.

फायर डीजी एसके जैन ने बताया कि मृतकों में से चार की पहचान कर ली गई है. दो चेन्नई के हैं, एक दिल्ली का है और दूसरा विजयवाड़ा का है. उनके अनुसार, अग्नि सुरक्षा उपकरण होने के बावजूद इमारत पूरी तरह से अनुपालन नहीं कर रही थी.

एसके जैन ने कहा, ‘तहखाना पार्किंग के लिए था लेकिन यहां इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक बाइक को स्टोर करने के लिए किया जा रहा था. हमें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन्हें यहां से चार्ज किया जा रहा था या नहीं. तहखाने से निकलने वाली सीढ़ी से धुआं पूरी इमारत में चला गया. जैसे ही लिफ्ट रुकी और धुआं फैल गया, लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि बाहर कैसे निकलें. कोई वैकल्पिक निकास उपलब्ध नहीं है. हालांकि इमारत को केवल 15 मीटर की अनुमति है, यह 17.5 मीटर लंबा पाया गया है. इमारत में दो सीढ़ियां होनी चाहिए थीं.’

डीसीपी चंदना दीप्ति ने कहा कि आग लगने वाली इमारत और लॉज के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम के मालिकों और लॉज के मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

गोपालपुरम पुलिस स्टेशन में इमारत के मालिक और शोरूम मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 और 304 (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एसएचओ ने कहा, ‘आग दुर्घटना के समय लॉज में चार मंजिलों पर 25 ग्राहक थे और उनके पास केवल एक निकास था. वे अंदर फंस गए थे. हमने राजेंद्र सिंह बग्गा और उनके दो बेटों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जांच जारी है.’

शुरुआती पूछताछ में पता चला कि आग उस तहखाने से लगी थी जहां 40 इलेक्ट्रिक बाइक खड़ी थीं. पुलिस को संदेह है कि इन बाइकों को शाम को चार्जिंग मोड पर रखा गया था, जिससे संभवत: आग लग गई.

तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने घटना स्थल का दौरा और कहा, ‘दुर्भाग्य से 8 लोगों की मौत हो गई. सात अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. मुख्यमंत्री ने 3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. एक मामला दर्ज किया गया है.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के मंत्री के टी. रामाराव ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और क्रमश: केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से पीड़ितों को अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने आग लगने की इस घटना में लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की मदद दिए जाने की घोषणा की.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने के कारण लोगों की मौत होने से दुखी हूं. मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे.’

तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के टी. रामाराव ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया और एक बयान में कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)