असम: कुएं की सफाई के दौरान चार मज़दूरों की मौत

घटना हैलाकांडी ज़िले के अलगापुर राजस्व परिक्षेत्र के बकरीहावर पार्ट-1 की है, जहां एक कुएं की सफाई कर रहा मज़दूर ग़लती से उसके अंदर गिर गया. उन्हें बचाने के प्रयास में तीन और श्रमिक कुएं में गिर गए. पुलिस ने बताया है कि घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

/
(प्रतीकात्मक तस्वीर: रॉयटर्स)

घटना हैलाकांडी ज़िले के अलगापुर राजस्व परिक्षेत्र के बकरीहावर पार्ट-1 की है, जहां एक कुएं की सफाई कर रहा मज़दूर ग़लती से उसके अंदर गिर गया. उन्हें बचाने के प्रयास में तीन और श्रमिक कुएं में गिर गए. पुलिस ने बताया है कि घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर: रॉयटर्स)

हैलाकांडी: असम के हैलाकांडी जिले में शनिवार को एक कुएं की सफाई के दौरान कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि घटना अलगापुर राजस्व परिक्षेत्र के बकरीहावर पार्ट-1 में उस समय हुई जब मजदूर एक व्यक्ति के कुएं की सफाई करने की कोशिश कर रहे थे.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने शव बरामद कर लिए हैं.

उन्होंने कहा, ‘घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पंचग्राम थाने के प्रभारी अधिकारी बिधान दास ने बताया कि गांव में कुएं की सफाई कर रहा एक मजदूर गलती से कुएं में गिर गया था. उसे बचाने की कोशिश में एक के बाद एक तीन और लोग कुएं में गिर गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और कुएं से तीन शव बरामद किए.’

उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य में दो और लोग घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान राशिद अहमद, नाजिम उद्दीन, अबू सुहेल और हसीब उद्दीन के रूप में हुई है जबकि घायल व्यक्ति की पहचान सोहिद अहमद के तौर पर हुई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq