यूपी: परिवार की पिटाई से कथित तौर पर मुस्लिम बॉयफ्रेंड की मौत के बाद युवती ने आत्महत्या की

घटना सहारनपुर ज़िले की है. युवक-युवती बीएससी के छात्र थे. कहा जा रहा है कि युवती का परिवार उनके रिश्ते से खुश नहीं था. पुलिस ने बताया कि दोनों ही परिवारों की ओर से किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है. अब तक कोई एफ़आईआर दर्ज नहीं की गई है.

/
(इलस्ट्रेशन: परिप्लब चक्रवर्ती/द वायर)

घटना सहारनपुर ज़िले की है. युवक-युवती बीएससी के छात्र थे. कहा जा रहा है कि युवती का परिवार उनके रिश्ते से खुश नहीं था. पुलिस ने बताया कि दोनों ही परिवारों की ओर से किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है. अब तक कोई एफ़आईआर दर्ज नहीं की गई है.

(इलस्ट्रेशन: परिप्लब चक्रबर्ती)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक हिंदू महिला ने, उसके मुस्लिम प्रेमी की अपने परिवार द्वारा की गई कथित पिटाई के चलते आईं चोटों से उसकी मौत के बाद आत्महत्या कर ली. परिवार को दोनों के बीच का रिश्ता पसंद नहीं था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कथित मारपीट के बाद 20 वर्षीय मुस्लिम युवक ने देहरादून के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. जब 19 वर्षीय युवती को मौत की खबर मिली तो उसने गले में कथित रूप से फंदा डालकर  आत्महत्या कर ली.

महिला का परिवार कथित तौर पर उनके अंतरधार्मिक विवाह के विरोध में था. दोनों ही बीएससी के छात्र थे और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहरन क्षेत्र के इस्लामपुर इलाके के रहने वाले थे.

सहारनपुर के देहात पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने बताया कि ग्राम इस्लामनगर निवासी जियाउर्रहान मंगलवार (एक नवंबर) की आधी रात को उसी इलाके में रहने वाले एक घर में कथित रूप से घुस गया, जहां लोगों ने लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी. बेहोशी की हालत में उसे पुलिस को सौंप दिया गया.

उन्होंने बताया कि पुलिस जियाउर्रहान को लेकर उसके घर पहुंची, जहां से उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. फिर वहां से उसे देहरादून ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई.

अधिकारी ने बताया कि युवक की मौत की सूचना के बाद उस लड़की ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके साथ छेड़छाड़ के आरोप में उसकी पिटाई की गई थी.

पुलिस ने बताया कि युवती दूसरे धर्म की थी और दोनों साथ में पढ़ते थे. राय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा भी गांव पहुंचे और दोनों परिवारों से मुलाकात की. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही यह खबर फैली कि मामले में दो धार्मिक समुदाय शामिल हैं, स्थानीय व्यवसायियों ने सांप्रदायिक तनाव की आशंका में अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं.

पुलिस ने बताया कि यह मामला दो संप्रदायों का है, इसलिए गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस और पीएसी की तैनाती कर दी गई है.

वहीं, युवक के परिवार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उसे युवती के घर बुलाया गया था.

किराने की दुकान चलाने वाले युवक के पिता ने कहा, ‘युवती के पिता ने मंगलवार को मेरे बेटे को अपने घर बुलाया. उन्होंने उसकी बेरहमी से पिटाई की और घर के बाहर छोड़ दिया. किसी ने हमें सूचना दी तो हम मौके पर पहुंचे और देखा कि वह जमीन पर पड़ा है. हम उसे एक अस्पताल ले गए. जहां से उसे देहरादून के एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया है कि किसी भी मौत की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. उन्हें अब तक किसी भी परिवार से कोई शिकायत नहीं मिली है. युवक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ‘उचित कार्रवाई’ की जाएगी.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)