तेलंगाना: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के बेटे के ख़िलाफ़ छात्र से मारपीट को लेकर मामला दर्ज

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें एक युवक दूसरे को कथित तौर पर थप्पड़ मार रहा है. पुलिस ने कॉलेज प्रशासन की शिकायत पर तेलंगाना के भाजपा प्रमुख बी. संजय कुमार के बेटे बी. साई भागीरथ के ख़िलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है.

/
बी. संजय कुमार. (फोटो साभार: फेसबुक)

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें एक युवक दूसरे को कथित तौर पर थप्पड़ मार रहा है. पुलिस ने कॉलेज प्रशासन की शिकायत पर तेलंगाना के भाजपा प्रमुख बी. संजय कुमार के बेटे बी. साई भागीरथ के ख़िलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है.

बी. संजय कुमार. (फोटो साभार: फेसबुक)

हैदराबाद: तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष बी. संजय कुमार के बेटे के खिलाफ मंगलवार को एक छात्र के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

कुमार के बेटे पर हाल ही में एक निजी शैक्षणिक संस्थान के परिसर में एक साथी छात्र की पिटाई करने का आरोप लगाया गया था. भाजपा अध्यक्ष का बेटा इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र है.

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक दूसरे को कथित तौर पर थप्पड़ मार रहा है.

एनडीटीवी के मुताबिक, महिंद्रा विश्वविद्यालय द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर कुमार के बेटे बी. भागीरथ साई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है – जहां दोनों छात्र एक कॉलेज में पढ़ते हैं.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संस्थान की अनुशासनात्मक समिति के प्रमुख द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कुमार के बेटे के खिलाफ डुंडीगल पुलिस थाने में धारा 323 (चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई. आगे जांच जारी है.

वायरल वीडियो में भागीरथ कॉलेज परिसर में दूसरे छात्र को बार-बार थप्पड़ मारते दिख रहे हैं. एक अन्य व्यक्ति, जो भागीरथ का दोस्त बताया जा रहा है, भी छात्र के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है.

दूसरे वीडियो में भागीरथ और लगभग पांच-छह अन्य छात्रों द्वारा इस छात्र को उनके हॉस्टल के कमरे में गाली-गलौज और पिटाई करते हुए दिखाया गया है. भागीरथ अन्य छात्रों से घिरे हुए पीड़ित छात्र के चेहरे पर मुक्का मारते हुए दिखाई देते हैं. बाद में अन्य लोगों ने भी छात्र के साथ मारपीट की.

सूत्रों का कहना है कि भागीरथ साईं ने दावा किया है कि छात्र ने अपने सहपाठी की बहन के साथ दुर्व्यवहार किया था. देर शाम पीड़ित छात्र ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें उसने कबूल किया कि उसने लड़की के साथ गलत व्यवहार किया था.

छात्र ने कहा कि उन्होंने भागीरथ के मित्र की बहन को एक आपत्तिजनक संदेश भेजा था और जब मंत्री के बेटे ने इस मामले पर चर्चा करने के लिए उनसे संपर्क किया तो उन्होंने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया. उन्होंने कहा, ‘भगीरथ ने मुझे थप्पड़ मारा क्योंकि मैंने उसके और लड़की के साथ दुर्व्यवहार किया था.’

छात्र ने दावा किया कि यह घटना करीब दो महीने पहले हुई थी और उसके बाद उन्होंने समझौता कर लिया था. उन्होंने कहा, ‘यह बेकार का वीडियो है. कृपया इसका इस्तेमाल बंद करें.’

वहीं, राज्य भाजपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि यह मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की राजनीतिक प्रतिद्वंदी से निपटने की एक साजिश थी.

उन्होंने कहा, ‘छात्र लड़ते हैं और समझौता करते हैं, उन्हें बच्चों को राजनीति से दूर रखना चाहिए. मुख्यमंत्री के कहने पर विश्वविद्यालय द्वारा शिकायत दर्ज की गई क्योंकि वह मुझे चुप कराना चाहते हैं.’

कुमार ने कहा, ‘मेरे बेटे के बैचमेट ने देर रात एक लड़की को मैसेज कर परेशान किया. लड़की मेरे बेटे को बड़ा भाई मानती है और उसने उसके साथ घटना साझा की. बाद में मेरे बेटे ने पाया कि उसके सहपाठी ने उसकी जानकारी के बिना उसके मोबाइल से लड़की का नंबर ले लिया था.’

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सत्तारूढ़ बीआरएस सरकार और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के इशारे पर वीडियो को लीक करने का आरोप लगाते हुए बंदी संजय ने कहा, ‘बीआरएस पार्टी के आईटी सेल ने इसे विशुद्ध रूप से राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर लीक किया है. मेरी छवि को धूमिल करने के एकमात्र इरादे से. तेलंगाना के कायर मुख्यमंत्री केसीआर और उनके पुत्र राजनीतिक रूप से मेरा सामना करने में असमर्थ हैं और ओछी राजनीति का सहारा ले रहे हैं. केसीआर बहुत नीचे गिर रहे हैं और वे मेरे बेटे को, उसका करिअर खराब करने के इरादे से घसीट रहे हैं.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)