विहिप समेत कई कई हिंदुत्ववादी दक्षिणपंथी संगठनों की एकीकृत संस्था सकल हिंदू समाज की ओर से प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि आरे कॉलोनी में स्थित राम मंदिर के पास एक क़ब्रिस्तान के निर्माण से हिंदू दुखी हैं.
मुंबई: शहर में ‘लव जिहाद’ के खिलाफ एक रैली निकालने के बाद कई हिंदुत्ववादी दक्षिणपंथी संगठनों की एकीकृत संस्था ‘सकल हिंदू समाज’ के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने मुंबई के गोरेगांव उपनगर के आरे कॉलोनी इलाके में राम मंदिर के पास एक मुस्लिम कब्रिस्तान के निर्माण के खिलाफ रविवार को विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने कथित ‘लैंड जिहाद’ के विरोध में आयोजित प्रदर्शन को हिंदू जन आक्रोश मोर्चा नाम दिया था.
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता और सकल हिंदू समाज के मुख्य प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कहा कि आरे राम मंदिर से मरोल तक विरोध मार्च अधिकारियों को यह बताने के लिए आयोजित किया गया था कि मंदिर के पास एक कब्रिस्तान के निर्माण से हिंदू दुखी हैं.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, श्रीराज नायर ने कहा, ‘हमारी रैली आरे कॉलोनी में राम मंदिर के बगल के क्षेत्र में अतिक्रमण को रोकने के लिए है. हम अवैध कब्रिस्तान की अनुमति नहीं दे सकते.’
कथित ‘भूमि जिहाद’ पर उन्होंने कहा, ‘वर्षों से मुसलमानों द्वारा अतिक्रमण के बड़े पैमाने पर मामले सामने आए हैं.’
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि ‘हिंदू जन आक्रोश’ विरोध मार्च बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सकल हिंदू समाज द्वारा ‘लैंड जिहाद’ के खिलाफ रविवार को आयोजित हिंदू जन आक्रोश मोर्चा में आरे पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को बाद में रिहा कर दिया गया और कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
इस दौरान सैकड़ों लोग आरे कॉलोनी में जमा हो गए और नारेबाजी की.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘प्रदर्शनकारी आरे कॉलोनी के पास राम मंदिर से मरोल तक मार्च निकालना चाहते थे. लेकिन हमने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया.’
सूत्रों ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को एक स्थान पर रोक दिया गया, जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया.
सकल हिंदू समाज के एक बयान में कहा गया है कि सभा में श्रीराज नायर, मोहन सालेकर जैसे वक्ताओं ने बताया कि वे किसी भी कीमत पर कब्रिस्तान के निर्माण को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
मालूम हो कि इससे पहले सकल हिंदू समाज ने बीते 29 जनवरी को मुंबई में ‘लव जिहाद’ के खिलाफ एक रैली की थी.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)