मध्य प्रदेश: चर्च में आग लगाई गई, दीवार पर ‘राम’ लिखा गया

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम ज़िले के चौकीपुरा गांव का मामला. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है. उपद्रवियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं.

/
नर्मदापुरम जिले में अज्ञात लोगों ने एक चर्च में आग लगा दी. (फोटो साभार: ट्विटर/@KashifKakvi)

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम ज़िले के चौकीपुरा गांव का मामला. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है. उपद्रवियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं.

नर्मदापुरम जिले में अज्ञात लोगों ने एक चर्च में आग लगा दी. (फोटो साभार: ट्विटर/@KashifKakvi)

नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में अज्ञात लोगों ने एक चर्च में आग लगा दी. पुलिस ने बीते सोमवार को यह जानकारी दी कि घटना जिले के आदिवासी बहुल सुखतवा ब्लॉक के चौकीपुरा गांव स्थित एक चर्च में हुई.

इटारसी के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह घटना रविवार (12 फरवरी) को उस समय हुई जब कुछ लोग चौकीपुरा इलाके में स्थित चर्च में प्रार्थना करने गए थे, जहां काफी आदिवासी आबादी है.

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और दोषियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार करीब पांच साल पहले बने और जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित प्रार्थना स्थल में उपद्रवी खिड़की की जाली हटाकर अंदर घुसे और उसे अंदर से जला दिया.

अधिकारी ने घटना के संबंध में दायर एक शिकायत के हवाले से कहा कि कुछ धार्मिक ग्रंथ और फर्नीचर सहित अन्य सामान भी आग में जल गए.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, स्थानीय भक्त डेनिस जोनाथन ने दावा किया कि जब कुछ लोग रविवार को प्रार्थना करने के लिए चर्च गए, तो उन्होंने इसे जला हुआ पाया और इसकी अंदर की दीवार पर ‘राम’ शब्द लिखा हुआ था.

उन्होंने कहा कि चर्च अमेरिका के इवेंजेलिकल लूथरन चर्च से जुड़ा है.

एसडीओपी चौहान ने कहा कि उपद्रवियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है और भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एक सवाल के जवाब में पुलिस अधिकारी ने घटना के बाद चौकीपुरा इलाके में किसी तरह के तनाव से इनकार किया.

एनडीटीवी के मुताबिक, एक अन्य घटना में  राज्य के खंडवा शहर में एक मुस्लिम व्यक्ति के घर में जबरन हनुमान की मूर्ति स्थापित करने को लेकर एक और सांप्रदायिक झड़प हो गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया, जिसमें पथराव हुआ और  चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.

इस मामले में पुलिस घर में अवैध रूप से प्रवेश करना, हत्या के प्रयास और दंगे से संबंधित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत तीन मामले दर्ज किए. अब तक पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना का मुख्य आरोपी एक स्वयंभू हिंदू नेता रवि अवध है.

मालूम हो पड़ोसी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बीते जनवरी महीने में कथित धर्म परिवर्तन के विरोध में हुई सभा के बाद भीड़ द्वारा एक स्कूल परिसर में स्थित चर्च में तोड़फोड़ का मामला सामने आया था.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)