घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, कॉमर्शियल सिलेंडर की क़ीमत में 350 रुपये की बढ़ोतरी

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में जुलाई 2022 के बाद बढ़ोतरी की गई है. एक मार्च को दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1,103 रुपये, मुंबई में 1,102.50 रुपये, कोलकाता में 1,129 रुपये और चेन्नई में 1,118.50 रुपये का हो गया है. 

/
(फोटो: पीटीआई)

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में जुलाई 2022 के बाद बढ़ोतरी की गई है. एक मार्च को दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1,103 रुपये, मुंबई में 1,102.50 रुपये, कोलकाता में 1,129 रुपये और चेन्नई में 1,118.50 रुपये का हो गया है.

(फाइल फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: 14.2 किलोग्राम के घरेलू तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) ऍर 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल (वाणिज्यिक) सिलेंडर के दामों में 1 मार्च में बढ़ोतरी की गई है.

द हिंदू के मुताबिक, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बढ़ोतरी 50 रुपये प्रति सिलेंडर और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए 350.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में जुलाई 2022 के बाद बढ़ोतरी की गई है.

इस कीमत बढ़ोतरी के साथ ही 1 मार्च से दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1,103 रुपये, मुंबई में 1,102.50 रुपये, कोलकाता में 1,129 रुपये और चेन्नई में 1,118.50 रुपये का हो गया है.

वहीं, दिल्ली में अब कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2,119.50 रुपये है.घरेलू एलपीजी सिलेंडर से इतर कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें नियमित अंतराल पर संशोधित होती रहती हैं.

बता दें कि तेल विपणन कंपनियां वैश्विक कीमतों से नीचे ईंधन की बिक्री पर भारी नुकसान होने का दावा कर रही थीं. बीते अक्टूबर माह में केंद्र सरकार ने तीन कंपनियों को घरेलू एलपीजी बिक्री पर उनके नुकसान की भरपाई के लिए 22,000 करोड़ रुपये का एकमुश्त विशेष अनुदान दिया था.

बहरहाल, विपक्षी दलों ने बढ़ी हुई कीमतों पर अपना विरोध दर्ज कराया है. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर तंज कसते हुए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार का समय याद कराया है.

उन्होंने स्मृति ईरानी का एक फोटो साझा करते हुए लिखा है, ‘जब एलपीजी सिलेंडर का दाम 400 रुपये से कम था, तब स्मृति ईरानी सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठ गई थीं. आज सिलेंडर का दाम 1,100 रुपये से ज्यादा हो गया, क्या आज भी सड़क पर उतरेंगी?’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार द्वारा सुनाया गया ‘लूट का फरमान’ करार दिया.

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने तंज कसते हुए लिखा है, ‘मोदीनॉमिक्स – मध्यम वर्ग पर कर लगाएं और अपने अमीर पूंजीपति (क्रोनी कैपिटलिस्ट) दोस्तों की रक्षा करें.’