ब्रिटेन के लेस्टर में पिछले साल हुई झड़प ‘मोदी की राष्ट्रवादी पार्टी’ ने भड़काई थी: रिपोर्ट

ब्रिटेन के टेबलॉयड ‘डेली मेल’ ने एक रिपोर्ट में बताया है कि अगस्त 2022 में लेस्टर शहर में भड़के दंगों में ब्रिटिश हिंदुओं को मुस्लिम युवाओं से उलझने के लिए उकसाने का संदेह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी के क़रीबी तत्वों पर है. उस समय मुसलमानों और उनके घरों पर हमलों के साथ-साथ हिंदू मंदिरों और घरों पर हमले और तोड़फोड़ की ख़बरें आई थीं.

ब्रिटेन के लीसेस्टर में हिंसा दिखाते हुए ट्विटर पर अपलोड किए गए वीडियो के स्क्रीनशॉट.

ब्रिटेन के टेबलॉयड ‘डेली मेल’ ने एक रिपोर्ट में बताया है कि अगस्त 2022 में लेस्टर शहर में भड़के दंगों में ब्रिटिश हिंदुओं को मुस्लिम युवाओं से उलझने के लिए उकसाने का संदेह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी के क़रीबी तत्वों पर है. उस समय मुसलमानों और उनके घरों पर हमलों के साथ-साथ हिंदू मंदिरों और घरों पर हमले और तोड़फोड़ की ख़बरें आई थीं.

ब्रिटेन के लेस्टर में हिंसा दिखाते हुए ट्विटर पर अपलोड किए गए वीडियो के स्क्रीनशॉट.

लंदन: एक नई रिपोर्ट में ब्रिटिश टेबलॉयड डेली मेल ने बताया है कि पिछले साल ब्रिटेन (यूके) के लेस्टर में हुई हिंसक नस्लीय झड़पों को कथित तौर पर ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी (भाजपा) द्वारा भड़काया गया था.’

सप्ताहांत के दौरान प्रकाशित यह रिपोर्ट भाजपा की हिंदू राष्ट्रवाद की विचारधारा की ओर इशारा करती है, जो हिंदू बहुमत के हितों को प्राथमिकता देती है और धार्मिक एवं जातीय अल्पसंख्यकों को हाशिये पर रखने के लिए इसकी आलोचना की जाती रही है.

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के करीबी तत्वों पर लेस्टर में पिछली गर्मियों में भड़के दंगों में ब्रिटिश हिंदुओं को मुस्लिम युवाओं से उलझने के लिए उकसाने का संदेह है.’

अखबार से बात करते हुए यूके सुरक्षा बल के एक सदस्य ने कहा कि ऐसे सबूत मिले हैं कि भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने क्लोज्ड वॉट्सऐप ग्रुपों का इस्तेमाल करते हुए हिंदू प्रदर्शनकारियों को सड़कों पर उतरने के लिए प्रोत्साहित किया था.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, ‘लेकिन सूत्र ने चेतावनी दी कि यह भारतीय हिंदू राष्ट्रवादियों का ब्रिटेन में हस्तक्षेप करने के लिए निजी सोशल मीडिया पोस्ट का इस्तेमाल करने का ‘सबसे खराब’ उदाहरण था. उसने चेतावनी दी: अब तक यह मुख्य तौर पर स्थानीय राजनीति है – मोदी और उनकी भाजपा वह कर रहे हैं जो वे गुजरात (मोदी का गृह राज्य) में किसी भी तरह स्थानीय प्रतिनिधि निर्वाचित कराने के लिए करते.’

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है, ‘यूके के एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि हिंदू प्रदर्शनकारियों को सड़कों पर उतरने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा क्लोज्ड वॉट्सऐप ग्रुप्स का इस्तेमाल करने के सबूत मिले हैं.’

ये दावे ऐसे समय में लंदन और नई दिल्ली के बीच एक कूटनीतिक तूफान खड़ा कर सकते हैं, जब प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जो खुद एक हिंदू हैं, भारत के साथ एक आकर्षक पोस्ट-ब्रेक्सिट व्यापार समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं.

लेस्टर में पिछली गर्मियों की नस्लीय अशांति महीनों तक नए-नए पहुंचे हिंदू प्रवासियों और शहर में पहले से ही बसे मुस्लिम निवासियों के बीच तनाव का कारण बनी रही थी और ब्रिटेन की नस्लीय सद्भाव के प्रतीक के रूप में बनी प्रतिष्ठा को धूमिल कर दिया था.

बता दें कि अगस्त 2022 के अंत में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद हिंदू और मुस्लिम युवकों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मीडिया का ध्यान आकर्षित किया था, विशेष तौर पर भारत में जहां, इसे मुसलमानों द्वारा हिंदू निवासियों पर हमला करने के रूप में प्रचारित किया गया था.

डेली मेल को बताया गया था कि भारत के भाजपा कार्यकर्ताओं ने तब मैसेज और मीम्स जारी करने शुरू कर दिए थे, जो लेस्टर में हिंदुओं के बीच वॉट्सऐप ग्रुप्स में बड़े पैमाने पर भेजे गए थे.

28 अगस्त 2022 को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद से लेस्टर में 22 सितंबर 2022 तक कई रातों तक विरोध प्रदर्शन हुए, जिसमें युवाओं ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए सड़कों पर मार्च किया था. ‘जय श्री राम’ भारत में हिंदू दक्षिणपंथ की रैलियों का नारा बन चुका है.

मुसलमानों और उनके घरों पर हमलों के साथ-साथ हिंदू मंदिरों और घरों पर हमले और तोड़फोड़ की खबरें आई थीं.

सुरक्षा सूत्र ने डेली मेल को बताया कि कथित हस्तक्षेप दुनिया भर में हिंदुओं के नेता के रूप में खुद को स्थापित करने की मोदी की इच्छा का हिस्सा प्रतीत होता है. पिछले साल के दंगों के बाद लेस्टर में उपद्रव को भड़काने में सोशल मीडिया की भूमिका की जांच के लिए कई अध्ययन किए गए थे.

इससे पहले भी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि 28 अगस्त 2022 को एशिया कप में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के बाद ब्रिटेन के लेस्टर शहर में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच भड़के तनाव को भारत से संचालित ट्विटर एकाउंट्स द्वारा हवा दी गई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, रटगर्स विश्वविद्यालय के नेटवर्क कन्टेजन रिसर्च इंस्टिट्यूट (Network Contagion Research Institute) के अनुसार, अगस्त के अंत और सितंबर 2022 की शुरुआत में लेस्टर में हुए दंगों के दौरान ट्विटर पर करीब 500 अप्रमाणिक एकाउंट बनाए गए थे, जिनसे हिंसा का आह्वान किया गया और मीम तथा भड़काऊ वीडियो फैलाए गए.

28 अगस्त 2022 को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच के बाद लेस्टर में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए थे, कुछ दंगाई लाठी और डंडे लिए हुए थे और कांच की बोतलें फेंक रहे थे. जनता को शांत करने के लिए पुलिस को तैनात किया गया था.

मस्जिदों में आग लगाने और अपहरण के दावों के वीडियो से सोशल मीडिया भरा हुआ था, जिसने पुलिस को यह चेतावनी जारी करने के लिए मजबूर किया कि लोग ऑनलाइन प्रसारित भ्रामक खबरों पर विश्वास नहीं करें. शोधकर्ताओं का कहना है कि अशांति फैलाने वाले कई ट्विटर एकाउंट भारत में बनाए गए थे.

इस रिपोर्ट को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

bandarqq pkv games dominoqq