घटना अहमदाबाद के चाणक्यपुरी की है, जहां एक फूड जॉइंट पर काम करने वाले दो युवकों का आरोप है कि रविवार को करीब दस लोगों ने उनसे मारपीट की और कहा कि वे ‘हिंदु बहुल गुजरात जैसी जगह में मांसाहारी खाद्य पदार्थ और नॉर्थईस्टर्न खाना नहीं बेच सकते.’
नई दिल्ली: गुजरात में अहमदाबाद के चाणक्यपुरी में रविवार रात नगालैंड के दो लोगों पर करीब 10 लोगों ने इसलिए हमला कर दिया क्योंकि वे ‘मांसाहारी और नॉर्थईस्टर्न खाना’ बेच रहे थे.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सोला पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में नगालैंड के कोहिमा से आकर चांडलोडिया में रहने वाले 33 वर्षीय रोविमेज़ो केही ने बताया कि वे और उनके दोस्त मपुयंगेर जमीर चाणक्यपुरी में ‘वन स्टॉप नॉर्थईस्ट’ नाम के फूड जॉइंट पर काम करते हैं.
केही ने बताया, ‘रविवार रात करीब 8 बजे जब मैं चाणक्यपुरी में अपने दोस्त के घर पर था, तब जॉइंट के मालिक हिरेन पटेल ने मुझे फोन करके कहा कि कुछ लोग जमीर से झगड़ा कर रहे हैं. मैं दुकान की ओर भागा और लोगों को जमीर से लड़ते हुए देखा. फिर उन्होंने हमें धमकी दी और पूछा कि चाणक्यपुरी में नॉर्थईस्टर्न फूड क्यों बेच रहे हैं.’
केही ने एफआईआर में कहा है कि उन लोगों में से कुछ ने उन्हें और जमीर को बेसबॉल के बैट से मारा. जब एक ग्राहक ने दखल दिया, तो उनमें से एक ने उस पर भी हमला कर दिया.
केही ने इस अख़बार को बताया, ‘हम पर हमला करने वाले लगभग 10 लोग थे. वे कह रहे कि कैसे हम हिंदु बहुल गुजरात जैसी जगह में मांसाहारी खाना और नॉर्थईस्टर्न फूड बेच सकते हैं.’
आरोप है कि हमलावरों ने केही और जमीर को धमकी दी है कि अगर वे शहर में कभी मांसाहारी और नॉर्थईस्टर्न फूड बेचते हैं तो उन्हें मार डालेंगे.
अख़बार के अनुसार, केही के सिर में घाव है और चार टांके आए हैं. जमीर भी बेसबॉल बैट से चोटिल हैं. घटना के बाद हिरेन पटेल ने वहां पहुंचकर दोनों को सोला सिविल अस्पताल पहुंचाया था.
इस बीच, घृणा अपराध (हेट क्राइम) की इस घटना पर कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. नगालैंड भाजपा अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने भी इसकी निंदा की है.
नॉर्थईस्ट नाउ के मुताबिक, अलोंग ने कहा, ‘मांसाहारी और नॉर्थईस्टर्न फूड बेचने के चलते हमले का शिकार बने नगालैंड के दो लोगों के खिलाफ इस घृणा अपराध के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ. पूर्वोत्तर क्षेत्र के हमारे भाइयों को उनकी सांस्कृतिक पहचान और भोजन की पसंद के लिए निशाना बनाया जाना और उनके साथ भेदभाव होते देखना निराशाजनक है.’
नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने भी घटना को परेशान करने वाला बताया है.
The assault on two Nagas for selling non-vegetarian and northeastern food is disturbing. We should respect each other’s cultural identity and food choices. Let us live up to our ideal of unity in diversity. pic.twitter.com/PsN3OO1jl7
— Neiphiu Rio (@Neiphiu_Rio) June 7, 2023
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मांसाहारी और नॉर्थईस्टर्न फूड बेचने के चलते दो नगा युवकों पर हमला चिंतित करने वाला है. हमें एक-दूसरे की सांस्कृतिक पहचान और खान-पान की पसंद का सम्मान करना चाहिए. हमें अनेकता में एकता के अपने आदर्श को अपनाना चाहिए.’