उत्तर प्रदेश: छात्रा से बलात्कार करने के आरोप में कॉलेज के तीन शिक्षक गिरफ़्तार

चित्रकूट पुलिस ने पिछले पांच महीनों में 16 वर्षीय छात्रा के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में तीन कॉलेज शिक्षकों और उसके चचेरे भाई को गिरफ़्तार किया है. छात्रा ने कॉलेज के प्रिंसिपल और शिक्षकों सहित कुछ और लोगों के ख़िलाफ़ बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

//
(फोटो साभार: विकिमीडिया कॉमन्स)

चित्रकूट पुलिस ने पिछले पांच महीनों में 16 वर्षीय छात्रा के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में तीन कॉलेज शिक्षकों और उसके चचेरे भाई को गिरफ़्तार किया है. छात्रा ने कॉलेज के प्रिंसिपल और शिक्षकों सहित कुछ और लोगों के ख़िलाफ़ बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

(फोटो साभार: विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की चित्रकूट पुलिस ने पिछले पांच महीनों में 16 वर्षीय छात्रा के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में तीन कॉलेज शिक्षकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि छात्रा के 25 वर्षीय चचेरे भाई को भी बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (चित्रकूट) वृंदा शुक्ला ने कहा, ‘छात्रा के चचेरे भाई सहित चार लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. जांच जारी है.’

रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किए गए शिक्षकों में से दो उसी कॉलेज से हैं, जहां छात्रा वर्तमान में पढ़ाई कर रही है, जबकि अन्य दूसरे सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज में पढ़ाते हैं.

पुलिस के अनुसार, छात्रा के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कॉलेज के एक शिक्षक पर उनकी बेटी का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न और बलात्कार करने का आरोप लगाया था.

पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने उन्हें बताया कि शिक्षक उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था और कॉलेज से उसका नाम काटने की धमकी दे रहा था.

पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान में छात्रा ने कॉलेज के प्रिंसिपल और शिक्षकों सहित कुछ और लोगों के खिलाफ बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए.

पुलिस ने कहा कि वे कॉलेज प्रिंसिपल की भूमिका की भी जांच कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि उन्होंने लड़की के चचेरे भाई को तब गिरफ्तार किया, जब उसने अपने बयान में कहा कि उसने कुछ मौकों पर उसका यौन उत्पीड़न किया था.

कॉल डिटेल की जांच से पुलिस को यह भी पता चला कि लड़की का चचेरा भाई, जो एक निजी फर्म में काम करता है, उसके नियमित संपर्क में था.

सर्कल अधिकारी (चित्रकूट) निष्ठा उपाध्याय ने कहा, ‘लड़की ने अपने यौन उत्पीड़न के पीछे जो कारण बताया है, उसकी जांच की जा रही है.’

पुलिस के सूत्रों ने कहा कि वे कॉलेज के अन्य स्टाफ सदस्यों और उसके सहपाठी और दोस्तों से पूछताछ कर रहे हैं.