द वायर बुलेटिन: आज की ज़रूरी ख़बरों का अपडेट.
सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सज़ा पर रोक लगा दी है. लाइव लॉ के अनुसार, कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि और दो साल की सज़ा पर रोक लगाते हुए कहा कि ट्रायल कोर्ट ने अपराध के तहत अधिकतम सज़ा देने के लिए विशेष कारण नहीं बताए हैं. सूरत की एक अदालत ने मार्च में उन्हें दोषी पाया था और उन्हें अधिकतम दो साल की कैद की सजा सुनाई थी, जिसके कारण उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. अब अदालत द्वारा गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने के साथ उनकी अयोग्यता भी अब स्थगित हो गई है.
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भाजपा विधायक के बेटे द्वारा एक आदिवासी व्यक्ति पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. दैनिक भास्कर के अनुसार, भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने सड़क पर हुए एक विवाद में बीचबचाव करने पहुंचे एक आदिवासी शख़्स सूर्य प्रकाश खैरवार पर गोली चला दी. गोली खैरवार के हाथ में लगी थी. पुलिस ने कहा है कि वैश्य के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है.
बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस रोहित देव ने शुक्रवार को खुली अदालत में इस्तीफा दे दिया. एनडीटीवी के अनुसार, नागपुर कोर्ट रूम में बैठे जस्टिस देव ने यह घोषणा की. वहां मौजूद एक वकील के अनुसार, उन्होंने कहा कि वे अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकते हैं. बाद में मीडिया से बात करते हुए जस्टिस देव् ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत वजहों से इस्तीफ़ा दिया है. साल 2022 में जस्टिस देव ने कथित माओवादी लिंक मामले में डीयू के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा की आजीवन सज़ा को रद्द करते हुए उन्हें को बरी कर दिया था. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश पर रोक लगा दी थी और हाईकोर्ट की नागपुर पीठ को मामले की नए सिरे से सुनने का आदेश दिया था.
सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वे की अनुमति दे दी है. लाइव लॉ के मुताबिक, सीजेआई ने सुनवाई में इस बात पर जोर दिया कि इस कवायद के दौरान मस्जिद को छुआ न जाए, न ही वहां कोई खुदाई न हो. साथ ही, सर्वे की रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में अदालत को सौंपी जाए. गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा सर्वे की मंजूरी दिए जाने के खिलाफ अंजुमन इंतेज़ामिया मस्जिद कमेटी शीर्ष अदालत पहुंची थी.
उत्तराखंड में केदारनाथ मार्ग पर भारी बारिश और भूस्खलन के चलते तीन मौतें हुई हैं और कई लोग लापता हो गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, केदारनाथ के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड स्थित डाक पुलिया के पास पहाड़ी से पत्थर टूटकर गिरने से दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और 12 लोग लापता बताए जा रहे हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंची एसडीआरएफ टीम ने तीन शव बरामद किए हैं और मलबे में और लोगों के दबे होने की संभावना बताई जा रही है.
केंद्र सरकार ने सरकार ने ‘सुरक्षा जोखिमों’ का हवाला देते हुए लैपटॉप, कंप्यूटर पर आयात प्रतिबंध लगा दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, विदेश व्यापार महानिदेशालय द्वारा जारी अधिसूचना में सुरक्षा कारणों और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने की ज़रूरत का हवाला देते हुए कहा गया है कि लैपटॉप, टैबलेट और कुछ प्रकार के कंप्यूटरों के आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह बैन बैगेज नियमों के तहत आयात पर लागू नहीं होगा. देश में इन सामानों के आयातकों को अब अपने आने वाले शिपमेंट के लिए सरकार से अनुमति या लाइसेंस लेना होगा.
राजस्थान के भीलवाड़ा में एक नाबालिग लड़की के जले हुए अवशेष एक भट्ठी के पास मिले हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, आरोप है कि 2 जुलाई को बकरियां चराने गई 14 साल की किशोरी की कथित रूप से हत्या कर उसके शव को कोयले की भट्टी में जला दिया गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. पुलिस का कहना है कि उसने पांच संदिग्ध आरोपियों को गिरफ़्तार किया है और घटनास्थल से नाबालिग के कंगन और एक जोड़ी जूते भट्टी क्षेत्र से बरामद हुए हैं, जिनकी शिनाख्त बाद में उसके परिवार ने की. बीबीसी के अनुसार, शुक्रवार को भीलवाड़ा ज़िला पुलिस के एक अधिकारी बताया कि ‘नाबालिग का सिर, एक हाथ और पैर पुलिस ने बरामद किए हैं. अभी कपड़े बरामद नहीं हुए हैं.’