बीते 29 अक्टूबर को केरल के कोच्चि ज़िले में ईसाई प्रार्थना सभा में हुए बम विस्फोट की कवरेज को लेकर समाचार चैनल ‘रिपोर्टर टीवी’ और इसकी समन्वयक संपादक सुजया पार्वती के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है. उन पर समाचार कवरेज के माध्यम से विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का आरोप है.
नई दिल्ली: बीते 29 अक्टूबर को केरल के कोच्चि जिले में ईसाई संप्रदाय ‘जेहोवाह विटनेसेस’ की प्रार्थना सभा में हुए बम विस्फोट की कवरेज के दौरान विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में एक मलयालम समाचार चैनल और उसकी पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार, कोच्चि के कलामासेरी निवासी यासीन अराफात की शिकायत के आधार पर समाचार चैनल ‘रिपोर्टर टीवी’ और इसकी समन्वयक संपादक सुजया पार्वती के खिलाफ बीते 31 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई थी.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने गुरुवार (2 नवंबर) को बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि पत्रकार और समाचार चैनल ने आईईडी विस्फोटों को मौजूदा इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष से जोड़ने का प्रयास किया और इस तरह राज्य में मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने की कोशिश की.
कोच्चि के थ्रीक्काकारा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, ‘एफआईआर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153, 153 (ए) और केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120 (ओ) के तहत दर्ज की गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.’
वहीं, समाचार चैनल पर एक कार्यक्रम के दौरान पार्वती ने कहा कि उनका संगठन इस मामले को कानूनी तौर पर लड़ेगा.
अपने खिलाफ दर्ज मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ‘इस मामले के पीछे संकीर्ण हित हैं. रिपोर्टर टीवी मीडिया की स्वतंत्रता को बाधित करने के सभी प्रयासों पर कार्रवाई करेगा.’
मालूम हो कि बीते 29 अक्टूबर को केरल के कोच्चि जिले के कलामासेरी में एक ईसाई प्रार्थना सभा में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी. घटना के कुछ घंटों बाद डॉमिनिक मार्टिन नाम का एक व्यक्ति त्रिशूर के कोडकारा पुलिस स्टेशन पहुंचा और घटना की जिम्मेदारी लेते हुए आत्मसमर्पण कर दिया था.
बीते 31 अक्टूबर को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ सोशल साइट एक्स पर किए उनके उस पोस्ट के चलते एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने राज्य में बीते 29 अक्टूबर को एक ईसाई प्रार्थना सभा में हुए धमाकों के लिए ‘हमास द्वारा जिहाद के खुले आह्वान’ को जिम्मेदार ठहराया था.
पोस्ट में उन्होंने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए लिखा था कि वह दिल्ली में बैठकर इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि केरल में आतंकवादी संगठन हमास द्वारा जिहाद के खुले आह्वान के कारण निर्दोष ईसाइयों पर हमले और बम विस्फोट हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा था कि उनका बयान उनके सांप्रदायिक एजेंडे पर आधारित है. विजयन ने संवाददाताओं से कहा था, ‘जो लोग जहरीले हैं, वे जहर उगलते रहेंगे.’