आईटी मंत्रालय के आदेश पर यूट्यूब और एक्स ने कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (सीबीसी) की कनाडा में रहने वाले सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कथित कॉन्ट्रैक्ट हत्या पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘कॉन्ट्रैक्ट टू किल’ को भारत में ब्लॉक कर दिया है. इसमें कथित तौर पर 18 जून, 2023 को निज्जर की हत्या का विशेष सुरक्षा वीडियो दिखाया गया है.
नई दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत केंद्र सरकार के आदेशों के आधार पर यूट्यूब ने कनाडाई सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कथित कॉन्ट्रैक्ट हत्या पर आधारित कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (सीबीसी) की द फिफ्थ एस्टेट की एक स्टोरी को भारत में ब्लॉक कर दिया है.
‘कॉन्ट्रैक्ट टू किल’ शीर्षक वाली डॉक्यूमेंट्री में कथित तौर पर 18 जून, 2023 को निज्जर की हत्या का विशेष सुरक्षा वीडियो दिखाया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, सीबीसी ने कहा है कि उसे बुधवार (13 मार्च) को यूट्यूब से एक ईमेल मिला, जिसमें कहा गया कि उसे भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से वीडियो तक पहुंच को अवरुद्ध करने का आदेश मिला है. प्लेटफ़ॉर्म ने पुष्टि की है कि भारतीय यूट्यूब पर उक्त सामग्री (कंटेंट) को ब्लॉक कर दिया गया है.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने भी सीबीसी को बताया है कि भारत सरकार से उसे भी इसी कंटेंट को कानूनी तौर पर हटाने की मांग मिली है. एक्स ने कथित तौर पर सीबीसी को बताया, ‘भारतीय कानून एक्स को भारत में इस कंटेट को एक्सेस रोकते हैं. हालांकि, सामग्री अन्यत्र उपलब्ध रहेगी है. हम इस कार्रवाई से असहमत हैं और मानते हैं कि ये पोस्ट्स अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में आनी चाहिए. भारतीय कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए हम भारतीय अधिकारियों के साथ वर्तमान संपर्क में हैं.’
समाचार संगठन के अनुसार, प्रसारित वीडियो में ‘वह वीडियो शामिल है जिसमें गुरुनानक सिख गुरुद्वारा अध्यक्ष निज्जर को 18 जून, 2023 की शाम को अपने ग्रे पिकअप ट्रक में सरे में गुरुद्वारे की पार्किंग से निकलते हुए दिखाया गया है. जैसे ही वह बाहर निकलते हैं, एक सफेद सेडान उसके सामने आ जाती है, जिससे उसका ट्रक रुक जाता है. फिर दो आदमी दौड़ते हैं और निज्जर को गोली मार कर सिल्वर टोयोटा कैमरी में भाग जाते हैं.
सीबीसी न्यूज के प्रवक्ता चक थॉम्पसन का कहना है कि वह इस रिपोर्ट को लेकर उनकी पत्रकारिता पर कायम है. उन्होंने कहा, ‘निष्पक्षता और संतुलन सुनिश्चित करने के लिए डॉक्यूमेंट्री में विभिन्न लोगों, गवाहों और विषय विशेषज्ञों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है.’
उन्होंने कहा, ‘जैसा कि द फिफ्थ एस्टेट की सभी ख़बरों के मामले में है, ‘कॉन्ट्रैक्ट टू किल’ पर भी गहन शोध किया गया था, वरिष्ठ संपादकीय कर्मियों द्वारा इसकी जांच की गई थी और यह हमारे पत्रकारिता मानकों को पूरा करती है.’
उल्लेखनीय है कि कनाडा और भारत के बीच संबंधों में निज्जर की हत्या के बाद तब गंभीर तनाव आ गया था, जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था. भारत ने दावा किया कि कनाडा साक्ष्यों के साथ अपने दावों का समर्थन नहीं कर रहा है.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बीते 18 सितंबर 2023 को कनाडाई संसद (हाउस ऑफ कॉमन्स) में एक सनसनीखेज बयान में दावा किया था कि उनके देश की सुरक्षा एजेंसियों के पास ‘विश्वसनीय’ खुफिया जानकारी है कि जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ था.
हालांकि, महीनों बाद अमेरिकी ह्वाइट हाउस और एफबीआई ने अमेरिका में खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून की हत्या की नाकाम साजिश के बारे में इसी तरह के आरोप लगाए थे. जैसा कि द वायर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत अमेरिकी आरोपों के जवाब में बहुत कम आक्रामक था और इसने मामले की जांच करने का वादा किया था.