नई दिल्ली: राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मंगलवार (24 दिसंबर) को मणिपुर का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इसके अलावा रघुबर दास ने ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, भल्ला की नियुक्ति मणिपुर के लिए एक महत्वपूर्ण समय पर हुई है, जो मई 2023 से मेईतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय संघर्ष से जूझ रहा है. गृह सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 सहित महत्वपूर्ण कानूनों की देखरेख की थी.
असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी भल्ला, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का स्थान लेंगे, जिन्हें हिंसा प्रभावित राज्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
केंद्रीय गृह सचिव के रूप में अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल अगस्त में समाप्त हो गया था. उन्हें अगस्त 2019 में इस पद पर नियुक्त किया गया था. भल्ला का कार्यकाल सबसे लंबा रहा है. अब उनकी जगह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन ने ली है.
मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. गाजियाबाद से दो बार सांसद रहे सेवानिवृत्त जनरल और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय कुमार सिंह फेरबदल के तहत मिजोरम के राज्यपाल होंगे.
एक अन्य बदलाव में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जबकि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बिहार के राज्यपाल का पदभार संभालेंगे. केरल में खान के कार्यकाल के दौरान वाम मोर्चा सरकार के साथ अक्सर टकराव देखने को मिला.
ये नियुक्तियां तब प्रभावी होंगी जब संबंधित व्यक्ति अपने नए कार्यालयों का कार्यभार संभाल लेंगे.