गणतंत्र के 75 साल, संविधान पर मंडराता ख़तरा
वीडियो: भारत गणतंत्र होने के 75 साल पूरे कर चुका है, भारतीय संविधान ने एक लंबा सफ़र तय किया है, पर हाल के बरसों में इसके लिए चुनौतियां बढ़ती ही जा रही हैं. इस बारे में इतिहासकार मृदुला मुखर्जी और द वायर हिंदी के संपादक आशुतोष भारद्वाज के साथ चर्चा कर रही हैं मीनाक्षी तिवारी.