नई दिल्ली: उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के पास रविवार (15 जून) सुबह एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत हो गई.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रुद्रप्रयाग ज़िले के आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवार ने बताया कि खराब मौसम के कारण दृश्यता कम होने के चलते यह दुर्घटना गौरीकुंड के जंगल के ऊपर हुई.
इस हादसे में पायलट और छह तीर्थयात्रियों सहित सभी सात लोग मारे गए.
रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह 5:30 बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के तुरंत बाद हुई.
🚁 केदारनाथ हेली क्रैश 🚨 | SDRF टीम घटनास्थल जोरसी (गौरीकुंड से ऊपर) पर पहुँची — क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर पूरी तरह जल चुका, सभी 7 शव बचाव टीम द्वारा रिकवर कर लिए गए | SDRF, NDRF व जिला पुलिस राहत कार्य में लगे | 🙏
#SDRFUttarakhand #HelicopterCrash pic.twitter.com/IlrP2xUiCH— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) June 15, 2025
इस संबंध में ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी एवं नोडल हेली सेवा राहुल चौबे ने बताया, ‘आज सुबह आर्यन एविएशन का एक हेलीकॉप्टर श्री केदारनाथ धाम से यात्रियों को वापस अपने गुप्तकाशी बेस पर ला रहा था, घाटी में अचानक मौसम खराब हो गया. पायलट ने हेली को घाटी से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान हेली क्रैश हो गया.’
उन्होंने बताया कि इस हेलीकॉप्टर में पायलट के अलावा पांच यात्री और एक शिशु भी सवार था. इस हादसे के बाद एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़, पुलिस बल सहित सभी रेस्क्यू टीमें स्थानीय लोगों के सहयोग से खोज एवं रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं.
Rudraprayag, Uttarakhand: A tragic accident occurred near Kedarnath Dham as a helicopter crashed due to bad weather conditions.
Nodal Officer (Heli/Tourism), Rahul Chaubey, says, “The Aryan Aviation helicopter crashed while returning from Kedarnath. It was carrying five… pic.twitter.com/1g4uPAMvW7
— IANS (@ians_india) June 15, 2025
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद जानकारी मिली है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और अन्य एजेंसियां राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं.
जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं।
बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 15, 2025
मालूम हो कि इससे पहले 8 मई को उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम जा रहे एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोगों की मौत हो गई थी.
वहीं, इसी महीने की शुरुआत में 7 जून को केदारनाथ जा रहे एक अन्य हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी. इस घटना में पायलट घायल हो गया था, लेकिन उसमें सवार पांच श्रद्धालुओं को बचा लिया गया था.
