ट्रेन में भाजपा विधायक के समर्थकों द्वारा पिटाई के बाद पीड़ित का शिकायत दर्ज कराने से इनकार

दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में झांसी के बबीना से भाजपा विधायक राजीव सिंह से सीट बदलने से इनकार करने पर उनके समर्थकों ने एक यात्री के साथ कथित तौर पर मारपीट की. जहां पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार किया, वहीं विधायक ने उनके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है.

घायल यात्री राज प्रकाश (फोटो: वीडियो का स्क्रीनग्रैब)

नई दिल्ली: दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राजीव सिंह से सीट बदलने से इनकार करने पर उनके समर्थकों ने एक यात्री के साथ कथित तौर पर मारपीट की.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, झांसी जिले की बबीना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिल्ली से झांसी लौट रहे थे. इनमें से दो सीटें एक-दूसरे के पास थीं, जबकि तीसरी सीट थोड़ी दूरी पर थी. विधायक ने एक सहयात्री राज प्रकाश से अनुरोध किया कि वह सीट बदल लें ताकि पूरा परिवार साथ बैठ सके. लेकिन जब प्रकाश ने इनकार कर दिया, तो विधायक ने टीटीई से तीनों सीटें पास-पास करने का अनुरोध किया.

टीटीई ने सीट बदलने में असमर्थता जताई. इसके बाद विधायक के दोबारा कहने पर प्रकाश और विधायक के बीच बहस हो गई.

पुलिस ने बताया कि जब ट्रेन झांसी रेलवे स्टेशन पहुंची, तो वहां मौजूद विधायक के कुछ सहयोगियों ने राज प्रकाश के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गए.

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कुछ लोग यात्री को पीटते हुए दिख रहे हैं.

>

पीड़ित का शिकायत से इनकार

आरपीएफ इंस्पेक्टर रोहित चतुर्वेदी ने बताया कि भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचने पर राज प्रकाश को जीआरपी थाने ले जाया गया, लेकिन उन्होंने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया.

झांसी के रेलवे पुलिस अधीक्षक (एसपी) विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वे भोपाल की पुलिस के साथ लगातार संपर्क में रहे हैं, जिन्होंने पुष्टि की है कि राज प्रकाश ने वहां भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

विधायक ने पीड़ित के ख़िलाफ़ दर्ज करवाई शिकायत

इस बीच, झांसी जीआरपी ने बताया कि विधायक सिंह ने राज प्रकाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. 

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, विधायक ने आरोप लगाया कि ट्रेन में दो अज्ञात यात्री टांगें फैलाकर बैठे थे, जिससे अन्य यात्रियों की आवाजाही में बाधा आ रही थी. जब उन्होंने उन्हें ठीक से बैठने के लिए कहा, तो दोनों ने उनके साथ बदसलूकी की और गाली-गलौज भी की.

विधायक ने आगे दावा किया कि जब उन दोनों को यह शक हुआ कि उन्होंने मामले की शिकायत अधिकारियों से की है, तो उन्होंने दोबारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया. विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि जब ट्रेन झांसी रेलवे स्टेशन पहुंची, तो उन यात्रियों ने अपने साथियों को स्टेशन बुला लिया, जिन्होंने स्टेशन पर विधायक का स्वागत करने आए लोगों के साथ भी बदसलूकी की.

जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि वे विधायक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के सिलसिले में यात्री राज प्रकाश का बयान दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि विधायक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की जांच को आगे बढ़ाने के लिए वे सबूत जुटाने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं.