नई दिल्ली: न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को करारा जवाब दिया है. ट्रंप ने उन्हें गिरफ्तार करने और देश से निर्वासित करने की धमकी दी थी.
डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन हासिल करने के बाद ममदानी ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि अगर वे मेयर चुने गए तो आईसीई (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट) को अवैध अप्रवासियों को गिरफ्तार करने से रोकेंगे.
इसके जवाब में ट्रंप ने ममदानी की नागरिकता पर भी सवाल उठाया और कहा कि वह उन्हें गिरफ्तार करवा देंगे.
Trump falsely suggests @ZohranKMamdani is in the country “illegally” calls him a communist (he’s a Dem socialist) and then then goes on to call @ericadamsfornyc a “very good person” who he “helped out a little bit.” pic.twitter.com/7tOoULgPek
— Gloria Pazmino (@GloriaPazmino) July 1, 2025
ज़ोहरान ममदानी प्रसिद्ध भारतीय फ़िल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे हैं. वे 1998 में सात साल की उम्र में युगांडा से अमेरिका आए थे.
ट्रंप की धमकी का जवाब देते हुए ममदानी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा:
संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति ने अभी मुझे गिरफ्तार करने, मेरी नागरिकता छीनने, मुझे डिटेंशन कैंप में डालने और निर्वासित करने की धमकी दी है. सिर्फ इसलिए नहीं कि मैंने कोई कानून तोड़ा है, बल्कि इसलिए कि मैं आईसीई को हमारे शहर में डर फैलाने की इजाज़त नहीं दूंगा.
उन्होंने आगे कहा:
उनके ये बयान सिर्फ हमारे लोकतंत्र पर हमला नहीं हैं, बल्कि हर उस न्यूयॉर्क वासी को संदेश देने की कोशिश हैं जो डरकर छिपना नहीं चाहता: अगर तुम बोलोगे, तो वे तुम्हारे पीछे आएंगे. हम इस डराने की कोशिश को स्वीकार नहीं करेंगे.
ममदानी ने न्यूयॉर्क के मौजूदा मेयर एरिक एडम्स की भी आलोचना की और उन पर ट्रंप जैसी ‘बांटने वाली, भटकाने वाली और नफरत भरी राजनीति’ अपनाने का आरोप लगाया.
ममदानी ने लिखा, ‘न्यूयॉर्क के मतदाता नवंबर में इसका ज़ोरदार जवाब देंगे.’
My statement on Donald Trump’s threat to deport me and his praise for Eric Adams, who the President “helped out” of legal accountability. https://t.co/m7pNcT2DFS pic.twitter.com/UcYakMx4lI
— Zohran Kwame Mamdani (@ZohranKMamdani) July 1, 2025
एरिक एडम्स नवंबर में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, ममदानी ने डेमोक्रेटिक पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में नामांकन हासिल कर लिया है. उन्होंने पूर्व न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराया है.
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने ममदानी को निशाना बनाया है. इससे पहले भी राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें ‘कम्युनिस्ट’ और ‘पागल’ करार दिया था और चेतावनी दी थी कि अगर ममदानी मेयर बने तो उन्हें ‘ठीक से काम करना होगा’, नहीं तो न्यूयॉर्क को मिलने वाली फेडरल फंडिंग बंद कर दी जाएगी.
